ग्रेटर नोएडा में 61 फीट की भगवान शिव शंकर की मूर्ति की स्थापना ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर

 *61 फिट की त्रिकालदर्शी भगवान भोले की प्रतिमा का हुआ भव्य अनावरण*


*भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी व डॉ0 महेश शर्मा जी ने किया अनावरण*


*11 अक्टूबर, श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में निर्मित 61 फीट की भोलेनाथ जी की मूर्ति का अनावरण भव्य समारोह में किया गया।*





*अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने बताया भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी, डॉ0 महेश शर्मा जी, तेजपाल नागर जी, मूर्तिकार राम सुतार जी, के कर कमलों से भव्य प्रतिमा का अनावरण संपन्न हुआ।*

*कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि मूर्ति के निर्माण में शहर के अनेकों लोगों ने दिल खोलकर सहयोग किया व मूर्ति का निर्माण बहुत ही कम समय में पूरा हुआ। जब मूर्ति की परिकल्पना की थी तब 51 फिट थी लेकिन भगवान के आशीर्वाद से बनते बनते ऊँचाई 61 फिट की तैयार हो गयी।*

*मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना काल में मोक्षधाम में दिन रात मेहनत कर संस्कार कराने वाले 8 कर्मचारियों को भी शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।*

*कार्यक्रम के संचालक सौरभ बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी दान दाताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।*

*सभी अतिथियों ने कमेटी के इस कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा की।*

*कार्यक्रम में बिजेंद्र भाटी, तेजा गुर्जर, अनिल सुतार, मेहर चंद प्रधान जी, धर्मवीर प्रधान, रामशरण नागर, हरेन्द्र भाटी, बिजेंद्र सिंह आर्य, ओमप्रकाश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, मुकेश यादव, कुलदीप शर्मा, श्यामवीर भाटी, के के शर्मा, मुकुल गोयल, कमल सिंह आर्य, हरवीर मावी, बिजेंद्र भाटी, संजय सिंह, सत्यप्रकाश अग्रवाल, मूलचंद शर्मा सहित अनेको गणमान्य व्यकि मौजूद रहे।*

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022