Ghaziabad : ट्रक हादसा बेलगाम ट्रक ने कार को मारी टक्कर कार का रेडिएटर फटा बड़ी खबर






उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के ग्राम डासना से सटे दिल्ली मेरठ हाईवे पर आज दिनांक 17 मार्च 2022 समय लगभग सुबह के 7:00 बजे के आसपास अचानक ट्रक का पहिया फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर एक साइड की तरफ जाने लगा जिससे ट्रक के चपेट में 3 कार आ गई कार के अंदर बैठे सभी यात्री सुरक्षित है लेकिन कारों की दुर्दशा बिगड़ गई है एक कार का रेडिएटर फट गया है तो वहीं दो कार पर बुरी तरह से डेंट है आए दिन बेलगाम ट्रक वालों से लगातार एक्सीडेंट और हादसे होते रहते हैं





आज सुबह ही एक भयानक हादसा होने से बच गया तो आखिर इसमें किसकी लापरवाही है ट्रक मालिकों की ट्रक ड्राइवरों की या फिर Regional Transport Office की





आखिर आरटीओ की जिम्मेदारी क्या है हर शहर में आरटीओ की स्थापना की गई है क्यों ? सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन कार्य करते हैं वाहनों से जुड़े हुए सभी प्रमुख प्रकार की कार्य आरटीओ में ही किए जाते हैं आरटीओ जिसे हिंदी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कहते हैं भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन काम करते हैं भारत की हर एक राज्य के लगभग सभी शहरों में आरटीओ की स्थापना गई है किसी भी क्षेत्र में उपलब्ध रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस उस क्षेत्र में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है नए वाहनों का पंजीकरण करता है वाहनों का रोड टैक्स, रोड फंड के रूप में वाहन उत्पाद शुल्क का संग्रह करता है इसके अलावा आरटीओ की जिम्मेदारी वाहनों के बीमा का निरीक्षण करने और प्रदूषण परीक्षण और फिटनेस करने की होती है





आरटीओ में छोटे पद से लेकर बड़े पद तक कई अधिकारी तैनात रहते हैं जिनमें इंस्पेक्टर रैंक के भी अधिकारी होते हैं अब आप खुद ही सोच ले कि इसमें किसकी लापरवाही है यह बेलगाम ट्रक आखिर कितने लोगों की जान और लेंगे आखिर हादसे और एक्सीडेंट कब रुकेंगे मेरा संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि वीडियो को संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल का मुआयना करें और बेलगाम ट्रक के ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही की जाए क्योंकि यह कोई छोटी घटना नहीं है यह बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया धन्यवाद यह रिपोर्ट हमारे साथ साझा की है
यतेंद्र चपराना ग्रेटर नोएडा
पत्रकार अमित भाटी






Comments

  1. Kese chlate hai log gadi dekh kar nii chlai jati

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार गौतम बुध नगर में लगाया गया महिला स्वास्थ्य जांच शिविर कैम्प