Posts

Showing posts from September, 2024

Agra किसी दूसरी की बीवी को प्रेम जाल में फंसाकर रूठी शादीशुदा प्रेमिका को मनाने के लिए पिया जहर हुई मौत।

  Agra किसी दूसरी की बीवी को प्रेम जाल में फंसाकर रूठी शादीशुदा प्रेमिका को मनाने के लिए पिया जहर हुई मौत। प्रेमी ने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया। " मेरे बाद किसको सताओगी " फिर प्रेमी दिव्यांश ने व्हाट्सअप मैसेज में लिखा जहर पी रहा हूँ। शादीशुदा गर्लफ्रेंड का जवाब आया, पी लो, युवक ने जहर पीकर दी अपनी जान। उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रांस यमुना कॉलोनी में युवक ने लाइव सुसाइड कर लिया। रूठी हुई शादीशुदा GF को मनाने का प्रयास करता रहा, मगर वह नहीं मानी। पत्रकार वसीम अहमद # awarenessnews # LoveSucide # LoveStory

Jhansi प्रेमिका ने खाया जहर अस्पताल में लाश छोड़ भाग गया प्रेमी

Image
  उत्तर प्रदेश के जिला झाँसी में 11 साल पहले की शादीशुदा व 3 बच्चो की माँ सोनम उम्र ( 30) ने प्रेमी के साथ भागकर घर बसाने का सपना देखा और अपने तीनो बच्चे को भी साथ ले गई। 6 महीने तक लिव इन में साथ रही। प्रेमी सोनू के शराब पीने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और युवती ने जहर खा लिया। प्रेमी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां युवती की मौत हो गई। प्रेमी लाश छोड़कर भाग निकला। सोनम के पति मुकेश व अन्य परिजनों जब इस बात का पता चला तो वह भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये, फिलहाल पूरे मामले की स्थानीय पुलिस जांच कर रही है।  पत्रकार वसीम अहमद  #Jhansi # awarenessnews # waseempatrakar # sonambewaffa

Ghaziabad प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी नितिश शर्मा की कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के जिला ग़ाज़ियाबाद में 21 साल के नितिश शर्मा का क़त्ल कर दिया गया। क़ातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी लवर निकली। हालांकि अब कथित प्रेमिका रानी अरेस्ट हुई तो उसने पुलिस को बताया की उसने राजू थापा के साथ शादी का फैसला किया था। मगर नितिश उसे अब भी परेशान करता था। यह बात उसने अपने मंगेतर राजू को बताई तो दोनों ने मिलकर योजना के तहत नितिश को बुलाया और चाकू से वार करके क़त्ल कर दिया। फिलहाल इस पूरे मामले की स्थानीय पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पत्रकार वसीम अहमद