Jhansi प्रेमिका ने खाया जहर अस्पताल में लाश छोड़ भाग गया प्रेमी
उत्तर प्रदेश के जिला झाँसी में 11 साल पहले की शादीशुदा व 3 बच्चो की माँ सोनम उम्र ( 30) ने प्रेमी के साथ भागकर घर बसाने का सपना देखा और अपने तीनो बच्चे को भी साथ ले गई। 6 महीने तक लिव इन में साथ रही। प्रेमी सोनू के शराब पीने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और युवती ने जहर खा लिया। प्रेमी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां युवती की मौत हो गई। प्रेमी लाश छोड़कर भाग निकला। सोनम के पति मुकेश व अन्य परिजनों जब इस बात का पता चला तो वह भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये, फिलहाल पूरे मामले की स्थानीय पुलिस जांच कर रही है।
पत्रकार वसीम अहमद
#Jhansi #awarenessnews #waseempatrakar #sonambewaffa
Comments
Post a Comment