Bijnor रात का अंधेरा और कोहरा निगल गया 7 जिंदगियां

UP के बिजनौर धामपुर थाना इलाके के गांव तीबड़ी निवासी खुर्शीद अंसारी अपने पुत्र विशाल अंसारी (25) का बिहार से खुशी (22) के साथ निकाह कर लाया था। वह मुरादाबाद से ऑटो से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ऑटो में कुल सात लोग सवार थे, जैसे ही वह फायर स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही क्रेटा कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो भीषण टक्कर के बाद सामने खड़े बिजली के पोल से टकरा गया। जिसकी वजह से ऑटो में सवार सातों लोगों की मौके पर मौत हो गई। 




हादसा तब हुआ जब क्रेटा कार चालक घने कोहरे में ओवरटेक कर रहा था। गांव के प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि मृतकों में खुर्शीद (65) पुत्र सद्दीक, दूल्हा विशाल अंसारी (25) पुत्र खुर्शीद, दुल्हन खुशी (22), हल्दौर थाना इलाके के गांव खारी निवासी मृतक खुर्शीद के साढ़ू मुमताज(32), साली रूबी (28) पत्नी मुमताज, बुशरा(11) पुत्री मुमताज, जिला मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के गांव कासमपुर निवासी ऑटो चालक अजब सिंह (45) पुत्र धर्मपाल सिंह शामिल हैं। इन सभी की सड़क हादसे में मौत हुई है। सड़क दुर्घटना में आरोपी कार चालक शेरकोट के कोटरा मोहल्ला निवासी अमन पुत्र इमरान, सुहेल पुत्र हबीब अली घायल हुए हैं। 

#Updates

#Accident #Bijnor #UttarPradesh

Comments