पति और बेटी के सामने जेठ ने की महिला की बड़ी बहरहमी से चाकू मारकर हत्या

नोएडा के सर्राफाबाद मे दोनों पैरो से दिव्यांग पति पंकज ने शादी के 10 साल बाद अपनी धर्म पत्नि सोनिया (35) पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उसे मौत की नींद सुला दिया। पंकज चल फिर भी नहीं पाता है। इसके बावजूद भी उसका गुस्सा इतना घातक रहा की उसने अपनी जीवन संगिनी को ही क़त्ल कर डाला। पिछले 3 दिन से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने पंकज को लाश के पास बैठे हुए ही पकड़ लिया। सोनििया की एक मासूम बच्ची है जिसकी उम्र 8 है।


जिस समय सोनिया की चाकू मारकर हत्या की जा रही थी उस समय बच्ची मौके पर मौजूद थी और मम्मी की जान की रो-रो कर चिल्ला चिल्ला कर भीख मांग रही थी, लेकिन दोनों दरिंदों को बिल्कुल भी तरस नहीं आया महिला को जब तक चाकू से मारते रहे जब तक महिला का दम न निकल गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस व लड़की के परिजन, थाना सेक्टर 113 पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है इस पूरे प्रकरण में फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है

पत्रकार वसीम अहमद 

Comments