क्लासमेट ने की सहकर्मी की हत्या Hathras
#Up हाथरस के स्कूल हॉस्टल में 22 सितंबर की रात कक्षा-2 के छात्र कृतार्थ की हत्या हुई। पुलिस ने स्कूल मैनेजर, प्रिंसिपल, दो टीचर सहित 5 लोगों को जेल भेज दिया। अब खुलासा हुआ है कि ये वारदात 8वीं में पढ़ने वाले 14 साल के छात्र ने की थी।
आरोपी का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। वो घर जाना चाहता था। उसने एक वीडियो देखी थी कि अगर किसी छात्र की मौत हो जाए तो स्कूल कई दिन के लिए बंद हो सकता है। आरोपी ने प्लान बनाया और सोते वक्त कृतार्थ का अंगोछे से गला घोंट डाला।
Comments
Post a Comment