#Haryana यमुनानगर में जिम करके लौट रहे तीन युवकों पर बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
2 मिनट में 50 से ज्यादा गोलियां बरसाकर 2 युवकों का सीना कर दिया छलनी, 1 की हालत गंभीर
सवेरे तीनों युवक जिम से व्यायाम करके निकले थे, जैसे ही जिम करके बाहर निकले और गाड़ी दरवाजा खोलकर गाड़ी में बैठने के लिए चले तभी पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने लगभग 2 मिनट में 50 से ज्यादा गोलियां बरसाकर दो युवकों का सीना छलनी कर दिया और खोपड़ी पर भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई।
मृतक पंकज मलिक बड़ौत का रहने वाला है और वीरेंद्र कुमार यमुनानगर का रहने वाला है। हमलावरो की संख्या 5 बताई गई है। सवेरे तीनों युवक जिम से व्यायाम करके निकले थे। हत्या के पीछे की क्या वज़ह है पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment