अवैध संबंध के चलते गर्लफ्रेंड की कि उस्तरे से गर्दन काट कर हत्या Moradabad
मुरादाबाद मे लिव इन पार्टनर अंजलि उर्फ़ आकांक्षा की उस्तरे से गर्दन काटकर हत्या करने वाले बीकॉम के स्टूडेंट मोहित सैनी व उसके दोस्त ओमकार को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। मोहित ने खुलासा किया की अंजलि उसके साथ लिव इन मे रहते हुए चीटिंग कर रही थी, वह अपने पहले पति सद्दाम से भी बात करती थी। सद्दाम से पहले काशीपुर के शोयब से उसने विवाह किया था। उसके एक बेटी भी थी। यह बात अंजलि ने उससे छिपाई थी। इसी चीटिंग से आहत होकर उसने अपने दोस्त ओमकार के साथ मिलकर पहले अंजलि को शराब पिलाई फिर उस्तरे से उसकी गर्दन काट दी थी।
मोहित के घर पर किराए पर रहते थे अंजलि व सद्दाम
अंजलि व मोहित के अवैध सम्बन्ध 2 साल से थे। सद्दाम ने उनके घर को किराए पर लिया था। उस समय 11 का स्टूडेंट मोहित व अंजलि संपर्क मे आ गए। इसके बाद सद्दाम से अंजलि ने पीछा छुड़ा लिया था। कुछ दिन से वह फिर से सद्दाम के संपर्क मे आई तो यह बात मोहित बर्दाश्त नहीं कर पाया।
#LoveStory #murder #hatya #moradabadnews #awarenessnews
Comments
Post a Comment