Posts

Showing posts from December, 2022

ग्रेटर नोएडा के बोडाकी स्टेशन तक जल्द शुरू होगी एक्चा मेट्रो,

ग्रेटर नोएडा के बोडाकी स्टेशन तक जल्द शुरू होगी एक्चा मेट्रो, रूट की डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मिली मंजूरी, ट्रैक की लंबाई होगी 2.6 किलो मीटर, 416 करोड़ रुपए की होगी प्रोजेक्ट की लागत,

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही, सड़क बनाने वाली कंपनी पर एक साल का लगा बैन, घटिया सड़क निर्माण पर सीईओ ऋतू महेश्वरी का बड़ा एक्शन, सीईओ ऋतू महेश्वरी ने दिए थे जांच के आदेश, वर्क सर्किल 3 के सीनियर मैनेजर चेतराम को हटाया गया, सेक्टर 2-3 में लगभग 7 किलो मीटर तक का था प्रोजेक्ट,

ज़िंदगी के हर पड़ाव को अलाव का सहारा।

Image
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कड़ाके की शीत लहर व ठंड को देखते हुए आज दिनांक 22/12/2022 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दूारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जलाए जाने अलावों का सहारा सभी को मिल रहा है सिर्फ गरीब ही नही लगभग सभी राहगीर इसका आनंद ले रहे है। प्राधिकरण के सीईओ श्री रितू महेश्वरी जी व एसीईओ श्री प्रेरणा शर्मा जी GM प्रोजेक्ट श्री सलिल यादव जी ओर वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन जी सहायक प्रबंधक श्री गोरव बघेल जी का धन्यवाद, जिनके कारण लोगों को यह सुविधा मिल रही है। धन्यवाद हरेन्द्र भाटी

ठंड बढ़ने के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्री रितु माहेश्वरी जी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को रेन बसेरा बनाने के लिए निर्देश दिए।

Image
ग्रेटर नोएडा शहर में इस वर्ष भी डिवीजन 1 ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 B रोज़ा याकूबपुर बरात घर के द्वारा एवं सेक्टर ईकोटेक थ्री हल्द्वानी बरात घर के सामुदायिक भवन में रैन बसेरा स्थापित करवाया है। एक्टिव सिटीजन टीम ने कहा ग्रेटर नोएडा शहर में किसी भी व्यक्ति को कोई भी असहाय, परेशान व्यक्ति मिलता है तो उनको रैन बसेरों में पहुंचाने का कष्ट करें। साथ ही एक्टिव सिटीजन टीम ने कहा हम प्राधिकरण के सीईओ श्रीमती रितु महेश्वरी जी, एसीईओ श्रीमती प्रेरणा शर्मा जी, जीएम श्री सलिल यादव जी, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह जी प्रबंधक प्रभात शंकर जी सहायक प्रबंधक राजीव मोतला जी मोनटी पायला जी के द्वारा कम्युनिटी सेंटर में असहाय लोगों के लिए रेन बसेरे की व्यवस्था करने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। हरेन्द्र भाटी एक्टिव सिटीज़न टीम Train Basera Greater Noida train Basera Greater Noida rain rain

माननीय न्यायाधीश एवं पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर द्वारा जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, माननीय न्यायाधीश एवं पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर द्वारा जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। जिला कारागार गौतमबुधनगर का निरीक्षण जेलर जे पी तिवारी ने बताया आज दिनांक 17:12:2022 को माननीय जनपद न्यायाधीश, पुलिस कमिश्नर, ए डी एम प्रशासन, माननीय सी जे एम गौतम बुद्ध नगर द्वारा जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण संतोषजनक रहा। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अरुण प्रताप, जेलर ए के सिंह, जेलर जे पी तिवारी व अन्य स्टाफ़ मोजूद रहे धन्यवाद।

व्यापारियों को जागरूक करने के लिए ग्रेटर नोएडा में जीएसटी जागरूकता अभियान चलाया गया।

Image
व्यापार मंडल ग्रेटर नोएडा ने GST जागरूकता अभियान गोष्ठी का किया आयोजन गया। उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल ने ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्री वेल्फेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में साइट 4 में माननीय विधायक श्री धीरेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता में व्यापारियों व जीएसटी के उच्च अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें GST से जुड़ी समस्याओं व छापे सर्वे से भयभीत व्यापारीयो से संवाद के माध्यम से व्यापारीयों को जागरुक किया गया। मीटिंग में जॉइंट् कमिश्नर संजय कुशवाहा ने बताया कि पिछ्ले दिनों प्रदेश स्तर पर सर्वे का अभियान सिर्फ ऐसे व्यापारीयों के खिलाफ चलाया गया जिनकी विभाग को यह जानकारी मिली थी कि वो लाखों करोड़ों का व्यापार बिना GST में पंजीयन कराये कर रहे थे। किसी भी ऐसे व्यापारी की जाँच नहीं की गयी जो ईमानदारी से GST भर रहे है। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह ने व्यापारीयों को आश्वस्त किया कि व्यापारी बिल्कुल भी डरें नहीं और ईमानदारी से GST जमा कर प्रदेश के विकास में योगदान करें। उन्होंने अधिकारियों से व्यापारीयों को GST में आ रही व्यवहारिक समस्याओं को सुलझाने के लिये भविष्

अत्रि वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के माध्यम से गौतम बुध नगर जेल कारागार में क्रिकेट टूर्नामेंट, जेल प्रीमियर लीग (जे०पी०एल०) का आयोजन किया गया।

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्धनगर से एक बड़ी खबर, अत्रि वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के माध्यम से गौतम बुध नगर जेल कारागार में क्रिकेट टूर्नामेंट, जेल प्रीमियर लीग (जे०पी०एल०) का आयोजन किया गया। जेल प्रीमियर लीग दिनांक: 24.12.2022 जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में बंदियों को खेलों के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य एवं उन्हें तनाव मुक्त रखने हेतु ' अत्रि वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के माध्यम से आज दिनांक 24.12.2002 से क्रिकेट टूर्नामेंट, जेल प्रीमियर लीग (जे०पी०एल०) का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में कुल 9 टीमें प्रतिभाग कर रही है। लीग के पहले दिन दो मुकाबले खेले गये पहला मुकाबला जेल वारियर्स एवं नोयडा नाईट राइडर्स के मध्य हुआ जिसे जेल वारियर्स द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेकर 107 रनों का लक्ष्य नोयडा नाईट राइडर्स के समक्ष प्रस्तुत किया और अंततः 56 रनों से इस मैच जेल वारियर्स द्वारा जीत लिया गया। दूसरा मुकाबला राईटर सुपरकिंग्स कासना किंग्स के मध्य हुआ जिसे राईटर सुपरकिंग्स द्वारा 60 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये मात्र एक विकट गंवाकर 05 ओवर में ही जीत लिया गया। क्रिकेट टू