Posts

Showing posts from June, 2022

Noida : राशन और घरेलू सामान की आड़ में कर रहा था गांजा सप्लाई, गांजा तस्कर गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत से बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना फेज टू पुलिस ने राशन और घरेलू सामान की आड़ में कर रहा था गांजे की बड़ी स्तर पर सप्लाई पुलिस ने‌ पंचशील अंडरपास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका चेक करने पता चला कि ट्रक में भरा हुआ सम्मान घरेलू सामान है जब उसको पूरी तरह से चेक किया गया तो पता चला कि घरेलू सामान के पीछे गांजे के भरे हुए बोरे रखे हैं। कहावत है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं इस कहावत को सच करते हुए थाना फेज टू पुलिस ने राशन की आड़ में गांजा लेकर जा रहे गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गांजे की कीमत लगभग 40 से 45 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि राशन की आड़ में यह गिरोह नशीले पदार्थ ले जा कर बेचता है और उन्होंने बताया कि फेस टू पुलिस ने डीसीएम सवार अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक में घरेलू सामान के साथ 17 बोरियों में 4 कुंटल 25 किलो ग्राम गांजा छुपा कर ले जा रहा था। पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में लगभग 40 से 45 रूपए के आसपास है। गाड़ी चालक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर ब

Noida: सोशल मीडिया पर वीडियो लाइक, शेयर और भड़काऊ कमेंट, पोस्ट करने वाला गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के थाना एक्सप्रेस क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उदयपुर राजस्थान की घटना के फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो पर लाइक व समर्थन कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो पर एक युवक आसिफ खान पुत्र युसूफ खान द्वारा फेसबुक पर वीडियो को लाइक कर उसका समर्थन करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा था आसिफ को गंदे नाले के पास बने ऑटो स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से ऑनलाइन वीडियो पर टिप्पणी करने प्रयोग में लिया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है पुलिस अधिकारियों कहना है कि सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट और कमेंट करने से पहले उसको 10 बार पहले पढ़ें उसके बाद पोस्ट करें फिर उसका अंजाम यह भी देख ले कि आपकी की हुई वीडियो या मैसेज से किसी भी धर्म को या किसी भी समुदाय को ठेस ना पहुंचे अगर ऐसा पाया जाता है। तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ डीजीपी उत्तर प

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही सेक्टर beta 1 और मुख्य सड़कों पर भरा पड़ा है पानी

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के सेक्टर beta1 से एक बड़ी खबर सुना रही है दिनांक 30 जून 2022 को लगभग एक घंटा बारिश होने की वजह से सेक्टर बीटा वन के मुख्य मार्गो और सेक्टरों में पानी भर गया है। सेक्टर बीटा 1 में ड्रेन की सफाई ना होने के कारण जलभराव होने के संबंध में कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र भाटी अवगत करा चुके हैं हरेंद्र भाटी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वर्षा ऋतु से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा ड्रेन की सफाई का कार्य कराया जाता है जिसके कारण किसी भी सेक्टर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो लेकिन आप देख रहे हैं सेक्टर बीटा 1 में सभी सड़कों पर पानी भर गया है जिससे लोगों को आने जाने में भी असुविधा हो रही है मैंने प्राधिकरण में इसके लिए कई बार गुहार लगाई कि ड्रेन की सफाई का कार्य वर्षा ऋतु से पहले करा दिया जाए जो ड्रेन चेंबर बंद हैं उनको प्राधिकरण के द्वारा खुलवाया जाए सेक्टर बीटा 1 में अधिकांश ड्रेन चेंबर रेम्प के नीचे दबे हुए हैं जिससे जलभराव हो जाता है आप देखेंगे कि जहां हमने मेहनत करके जिन गलियों में ड्रेन के

गौतम बुध नगर : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा से अक्षय भारद्वाज को प्रभारी गौतम बुध नगर बनाया गया बड़ी खबर।

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के ग्राम चिपियाना बुजुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र नाथ त्रिपाठी का गौतम बुध नगर में भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ से चलकर गौतम बुध नगर आने का आखिर क्या कारण था। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि अगर समस्याओं से बचना है तो संगठित होकर कार्य करें। ब्राह्मण धर्म के बारे में सभी को जागरूक करें। और समाज में बेसहारा और असहाय लोगों की बढ़-चढ़कर मदद भी करें और ऐसे लोगों की जरूर मदद करें जिनकी आवाज को दबाया जाता है, कुचला जाता है और जिन्हें न्याय नहीं मिलता है। और ऐसे लोगों की मदद करें जिन को शासन और प्रशासन दबाने की कोशिश करता है और उनकी आवाज को आगे तक बढ़ने नहीं देता है, ऐसे लोगों की अपने पूरे दल-बल के साथ अपने पूरे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मदद करें। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने गौतम बुध नगर से अक्षय भारद्वाज को प्रभारी गौतम बुध नगर बनाया

Noida : जहां झुग्गी वही मकान को लेकर झुग्गीवासी फिर शुरू करेंगे आंदोलन- गंगेश्वर दत्त शर्मा नोएडा

Image
झुग्गी बस्ती की समस्याओं को लेकर नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के पदाधिकारियों/ सदस्यों की बैठक 26 जून 2022 को मंच के अध्यक्ष रमाकांत सिंह की अध्यक्षता सीटू कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर हुई। बैठक का संचालन मंच के कोषाध्यक्ष शाहबुद्दीन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण की उपेक्षा व मनमानी से झुग्गी वासियों की परेशानियां लगातार बढ़ रही है। जिन झुग्गी वासियों ने नोएडा प्राधिकरण की पुनर्वास स्कीम के तहत फ्लैट लिया है उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही है तथा सीलिंग के नाम पर जबरदस्त भ्रष्टाचार हो रहा है तथा सीलिंग में भेदभाव किया जा रहा है। नेताओं व प्रभावशाली लोगों की झुग्गी सील नहीं की जा रही है। साथ ही उन्होंने विस्तार से झुग्गी बस्ती की समस्याओं को रेखांकित किया और कहा कि जिन्हें फ्लैट लेना था उन्होंने ले लिया अब शेष बचे झुग्गी वासियों को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजना के तहत जहां झुग्गी वही मकान के तहत स्थाई कर सभी मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाए। मंच के संयोजक व अध्यक्ष द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर मं

Ghaziabad : गांजे की तस्करी करने वाले शातिर अभियुक्त को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद।

उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक 26/6/2022 को समय करीब 10:25 बजे गोल ग्रीन वैली पार्क अभय खंड 1 से अभियुक्त सुभाष पुत्र दुर्गा प्रसाद इसकी उम्र 42 वर्ष है निवासी F-272 उधम नगर थाना सिहानी गेट को 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है और जनपद में जनता के बीच अपनी छवि बना रही है। पत्रकार वसीम अहमद

शहाबुद्दीन अंसारी का ब्रेन ट्यूमर होने के कारण बीती रात देहांत हो गया।

अत्यन्त दुखुद सूचना / जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद निवासी वार्ड नं० 2 से जिला पंचायत सदस्य पति शहाबुद्दीन अंसारी का ब्रेन टूमर होने के कारण बीती रात देहान्त हो गया। शहाबुद्दीन अंसारी के देहान्त की सूचना पर गांव ओर क्षेत्र मे शोक की लहर है। शहाबुद्दीन अंसारी एक अच्छे स्वभाव के साथ साथ हसमुँख व अच्छे समाजसेवी थे। अल्लाह ताअला शहाबुद्दीन की मग़फिरत फरमाकर जन्नतुल फिरदौस मे आला मुक़ाम अता फरमाए ओर घरवालो को सब्रे जमील अता करे। आमीन।

Greater Noida : रामलीला कमेटी की बैठक में विजय महोत्सव 2022 कार्यक्रम मनाने पर बनी सहमति।

Image
19 जून, ग्रेनो, श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक जगत फार्म में सम्पंन हुई। कमेटी के अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस वर्ष विजय महोत्सव 2022 कार्यक्रम के अंतर्गत रामलीला का भव्य मंचन कराने पर सहमति बनी। महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि ये आयोजन 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क में किया जायेगा। मनोज गर्ग ने बताया कि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन नहीं हो पाया था। अब दो वर्ष बाद होने वाले आयोजन के लिये कमेटी के सभी सदस्य उत्साहित है तथा आयोजन को भव्य बनाने के लिये पूरी मेहनत से तैयारी करेंगें। मीटिंग में स0 मंजीत सिंह , बिजेंद्र आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, धर्मपाल भाटी, कमल सिंह आर्य, राजकुमार भाटी, विनोद कसाना, हरेंद्र भाटी, कुलदीप शर्मा, जी पी गोस्वामी, श्री चंद हवलदार, श्यामवीर भाटी, व विकास भाटी मौजूद रहे।

Ghaziabad : साइबर सैल तथा थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा सस्ता लोन देने का लालच देकर लोन एप डाउनलोड कराकर लोगो के फोटो एडिट कर अश्लील फोटो/वीडियो बनाकर बदनाम करने वाले साइबर गैंग के 4 ठग गिरफ्तार।

Image
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन 420 के तहत साइबर सैल तथा थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा दिनांक 19/06/2022 को 04 अभियुक्त को 5/6 की पुलिया इंदिरापुरमसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में 21 एफआईआर पंजीकृत है। अपराध का तरीका:- अभियुक्तों ने पुछताछ मे बताया कि अपने अन्य फरार साथीयों के साथ मिलकर रेन्ट एग्रीमेन्ट बनवाकर उसी रेन्ट एग्रीमेन्ट के आधार पर अपने व अपने साथीयों के आधार कार्ड पर अपना पता बदलवा लेते हैं आधार कार्ड के आधार पर ही फर्जी कम्पनीफर्म दिखाते हुए बैंक खाते खुलवा लेते है/ वह खाते हम अपने फरार साथीयो को देते है जो हमे 1 करेन्ट खाता के एक लाख रुपये तथा सेविंग खाता के 50000 रुपये देते थे तथा फरार साथी जनता के लोगो को लोन ऐप डाउनलोड कराकर उनके कोनटेक्ट व मिडिया फाइल का एक्सिस अपने पास ले लेते हैं तथा लोन चुकाने के नाम पर लोगो के साथ गाली गलौज , पीडित लोगो की अश्लील फोटो तैयार करके उनको तथा उनके रिस्तेदारो को भेजकर एफआईआर लिखाने की धमकी देकर , सोशल मीडिय

Muradnagar : बिजली विभाग अपने कमाईवीरों को बचाने के लिए, उच्चाधिकारी बहानेबाजी पर उतरे।

जिला गाजियाबाद के मुरादनगर के विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के हमाम में अधिकारी कर्मचारी दोनों ही एक हालत में हैं। सभी का लक्ष्य की वेतन से ज्यादा धन बटोरा जाए। सभी एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। उपभोक्ताओं द्वारा जिन कर्मचारियों अधिकारियों खिलाफ के भ्रष्टाचार की अनेकों शिकायतें की गई है। अपने कमाईवीरों बचाने के लिए, उच्चाधिकारी बहानेबाजी पर उतर आए हैं । कुछ विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ अवैध कालोनियों में बिजली कनेक्शन, आम उपभोक्ताओं के उत्पीड़न की शिकायतें की गईं थीं । इस बारे मे पत्रकारों ने अधिशासी अभियंता विद्युत ब्रह्मानंद, से जानकारी मांगी। जिस पर उन्होंने ऐसे जवाब दिए। जिन्हें सुनकर आप दंग रह जाते कि एक उच्चाधिकारी ऐसा जवाब दे सकता है। अधिशासी अभियंता ने कहा आप की बिजली विभाग के दोनो कर्मचारी से साथ कुछ जाति दुश्मनी है इस लिए पत्रकार उनकी खबरे चला रहे हैं उन्होंने अवैध कनेक्शन के बारे में बताया कि वह धोखे से लग गया पता चलते ही कनेक्शन काट दिया गया। दूसरे मामले में अधिकारी को जवाबदेही से बचाते हुए, सारा दोष एक लाइनमैन के सर पर मंड दिया है। मुरादनगर, क्षेत्र बिजली विभाग के

Ghaziabad : गाज़ियाबाद जीआरपी में तैनात सिपाही का मिला शव।

उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जीआरपी में तैनात सिपाही का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस विभाग में हलचल मच गई। सिपाही बागपत में जीआरपी थाने में तैनात था। सिपाही सुमित बुलंदशहर के स्याना का निवासी था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है। विजयनगर थाना क्षेत्र में मिला है उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही का शव। पत्रकार वसीम अहमद

Ghaziabad : राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने योग में निभाई अहम भूमिका।

Image
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गाजियाबाद में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के द्वारा अपनी समस्त जिले की 280 इकाईयों पर योग कराया गया। योग दिवस के अवसर पर साहिबाबाद विधानसभा मोदीनगर विधानसभा लोनी विधानसभा मुरादनगर विधानसभा और शहर विधानसभा के सभी व्यापारियों ने योग क्रिया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने बताया नियमित योग करना जीवन के प्रति आपके प्रेम को दर्शाता है। योग ही वास्तविकता है। जिले में योग को सफल बनाने के लिए पंडित के के शर्मा, पंडित राकेश शर्मा सदरपुर प्रदीप चौधरी , विकास चुग,अशोक भारतीय संजय गोयल अजय सिंघल,डॉक्टर सोनिका शर्मा, समीर शर्मा,प्रवीण भाटी, सलभ सिंघल खिलेंद्र चौधरी, मुनेंद्र आर्य अरुण शर्मा, संजीव तेवतिया, विनोद त्यागी, अनिल जुल्का, धीरेंद्र, नरेंद्र चौधरी, संदीप त्यागी, राजेश वर्मा , मनोज कुमार, ललित कुमार, कमल शर्मा राहुल शर्मा, ऋषभ शर्मा,अनुराग सागर, मनीष यादव, आशीष ठाकुर, मनीष कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। पत्रकार वसीम अहमद

Uttarpradesh : राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने किया संगठन विस्तार रूद्र प्रताप सिंह त्यागी बने पश्चिम उत्तर प्रदेश (युवा)अध्यक्ष

Image
मोदीनगर। राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा संगठन के विस्तार हेतु मोदीनगर स्थित रॉयल इन होटल के सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कांत शर्मा एवं राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर के द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश के युवा अध्यक्ष के रूप में रूद्र प्रताप त्यागी को नियुक्त करते हुए संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई तथा मनोनयन पत्र सौंपा गया।बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता विवेक त्यागी के द्वारा की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक महामंत्री सुधीर कांत शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रुप में राष्ट्रीय कोर्डिनेटर राकेश शर्मा जी एवम राष्ट्रीय संगठन मंत्री चिन्मय भारद्वाज ने शिरकत की।सुधीर कांत शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार मंडल एक अराजनैतिक संगठन है जो देश भर के व्यवसाइयों को एकजुट कर एक मंच पर लाने के लिए प्रयासरत है, संगठन व्यापारी के मान, सम्मान की लड़ाई विगत कई वर्षों से लड़ रहा है और सरकार से मांग कर रहा है कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर व्यापारिक आयोग का गठ

Ghaziabad : अपनी पत्नी को डीजल डालकर जलाकर हत्या के मुकदमे में फरार चल रहा 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश क्राइम ब्रांच गाजियाबाद पुलिस ने धर दबोचा।

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है। SPRA महोदय की क्राईम ब्रान्च टीम व थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमें में फरार चल रहा 20 हजार का ईनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय जनपद गाजियाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व तलाश वांछित अपराधी के दौरान दिनांक 20.07.2019 से चल रहा 20,000 रु0 का इनामी एवं वांछित अपराधी धनराज उर्फ मोनू नि0- ए/87, गली नं0 4 जवाहरनगर थाना लोनी बार्डर गा०बाद को SPRA महोदय की क्राईम ब्रान्च टीम व थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा दिनांक 21.06.22 को लोनी बस डिपो दिल्ली सहारनपुर रोड से गिरफ्तार किया गया।उक्त अपुराधी के द्वारा दिनांक 20.07.19 को चौकी सेवाधाम क्षेत्र महामाया कुंज में सीमा नाम की एक महिला अपने भाई अजय व अपने एक छोटे बच्चे के साथ किराये के मकान में रहती थी, जिसकी धनराज उर्फ मोनू नि०- ए/87, गली नं0-4 जवाहरनगर थाना लोनी बार्डर गा0बाद द्वारा डीजल डालकर आग लगाकर हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में श्

Ghaziabad : गाजियाबाद में कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े लूट करने 3 शातिर अभियुक्तों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र मे दिनाक 13.06.22 को क्लैकशन एजेंट के साथ हुई लूट की घटना का थाना इंदिरापुरम पुलिस ने किया खुलासा, घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये बारह लाख चार हजार तीन सौ बीस रुपये (12,04,320)- रु. एक सैन्ट्रो कार, घटना में प्रयुक्त बाईक, तमंचा व डंडा बरामद। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद के द्वारा थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में दिनाक 13.06.22 को हुई लूट की घटना के अनावरण हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम गाजियाबाद महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे टीम एस0पी सिटी द्वितीय तथा थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.2022 को राईटर सैफ गार्ड प्रा०लि० कम्पनी के कर्मचारी के साथ दिनांक 13.06.22 को हुई लूट की घटना में शामिल 03 अभियुक्तगणो को लूटे गये रुपयो में से 12 लाख 04 हजार 320 रुपये व अवैध अस्लाह तथा सैन्ट्रो कार सहित छिजारसी कट के पास से चैकिग के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणो के नाम

Greater Noida : फर्जी पुलिस बनकर लोगों को ठगने वाले तीन ठग गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फर्जी पुलिस बनकर लोगों को ठगने वाले तीन आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी और चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपांशु उर्फ बंटी निवासी इटावा हाल पता तिलपता विमलेश कुमार निवासी औरैया का रहने वाला है। दूसरा अभियुक्त श्यामवीर उर्फ पिंटू उर्फ अभिषेक निवासी इटावा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक गाड़ी बरामद की है, जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा रखा था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने 1 मई को कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति राजेश के साथ ठगी की घटना की थी घटना वाले दिन राजेश अपनी बाइक से जा रहा था इसी बीच पकड़े गए आरोपियों ने उसे रोका और पुलिस वाले बताते हुए कहा कि तुम्हारे पास चोरी की बाइक है। इसके बाद आरोपी उसे कुछ दूर खड़ी अपनी पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी में ले गए। आरोपी ने राजेश क

Ghaziabad : दिल्ली एनसीआर में बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अभियुक्त का नाम है रवि रंजन पुत्र रितु नंदन यादव निवासी मूल पता मुजफ्फरपुर थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी ग्राम पावी सादकपुर भोला की चक्की के सामने जीते के यहां जनपद गाजियाबाद में रहता है। इसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। जनपद गाजियाबाद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री अरविंद पाठक की टीम द्वारा दिनांक 17 जून 2022 चेकिंग के दौरान समय लगभग रात्रि 12:12 बजे कासिम विहार कट से करीब 30-35 कदम की दूरी राम पारक चौकी क्षेत्र से एक शातिर किस्म के बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से चोरी की हुई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL5SCD8914 चेसिस नंबर- MBLHAW082KHB48053 है और इस पर जो संबंधित में मुकदमा संख्या पंजीकृत

Ghaziabad : एनसीआर क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाला गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना लोनी पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 110 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। अभियुक्त का नाम है शाहरुख पुत्र जहीर निवासी जैन कॉलोनी अखाड़ा वाला 30 फुटा लोनी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। श्री मुनिराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय के निर्देशन में नशे का कारोबार करने वाले शातिर किस्म के अभियुक्त को निठौरा अंडरपास के पास चौकी क्षेत्र अशोक विहार से दिनांक 18 जून 2022 समय करीब 11:00 बजे गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थाना लोनी पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 695/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। पत्रकार वसीम अहमद

गौतम बुध नगर : ग्राम हल्दोनी ग्रेटर नोएडा में पुलिस के द्वारा शांति व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पैदल मार्च किया गया।

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के ग्राम हल्दौनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज दिनांक 16 जून 2022 को गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार डिप्टी कमिश्नर पुलिस हरिश्चंद्र सेंट्रल नोएडा द्वारा थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जलपुरा से मुख्य बाजार से होते हुए ग्राम हल्दौनी तक शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनता के लोगों से बातचीत करते हुए पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया। आपको बता दें कि हमारे देश के कई राज्यों और जिलों में हुई हिंसा के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय हाई अलर्ट है, गौतम बुध नगर में भी पुलिस इस समय हाई अलर्ट मोड पर है इसके चलते आज पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर पुलिस हरीशचंद्र आज सड़कों पर उतरे और पुलिस अधिकारियों के साथ थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया इस दौरान डिप्टी कमिश्नर पुलिस हरीशचंद्र के साथ एसीपी तृतीय प्रीतम पाल सिंह सेंट्रल नोएडा व थाना ईकोटेक 3 प्रभारी विनोद कुमार सिंह व कुलेसरा चौकी प्रभारी हेमंत कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Ghaziabad : गाजियाबाद में कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट, मची अफरा-तफरी

Image
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले खासे बुलंद हैं। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद बदमाश अपने बेखौफ मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। इसी कड़ी में थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए संदिग्ध चेकिंग अभियान चलाया उधर खुद घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गहन जांच शुरू कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार वीर बहादुर सिंह नाम का एक शख्स जोकि राइटर एंड सेफगार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कलेक्शन एजेंट की नौकरी करता है। वह जगह-जगह से कलेक्शन करने के बाद कंपनी की वैन में जमा किया करता है। आज भी वह करीब 10 लाख रुपए की कलेक्शन करने के बाद अपनी बाइक पर सवार होकर वैन में जमा करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह इंदिरापुरम इलाके के नीति खंड हैबिटेट सेंटर के पास पहुंचा तो पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए। जिन्होंने वीर बहादुर सिंह को डंडा मारा। जिसके बाद उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया। इसी दौरान बदम

डायरेक्ट भर्ती है Khy Electronics कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Khy Electronics Company

Khy Electronics मैं निकली भारी भर्तियां आपको सूचित किया जाता है कि मोबाइल कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता- 10th/12th/Graduation/ITI/Diploma Btech Pass Department- Production With Experience Mobile Company Salary- 12498 Rupay Department- Pcba Smt Mounting Salary- 13498 Rupay CTC Department- Soldering Salary- 13498 Rupay Work And Factory Location- Phase 2 Noida Gautam Buddha Nagar Uttarpradesh Overtime- कंपनी के अंदर आपको डबल ओवरटाइम और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा Lunch/Dinner Free Facilities- कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा आपकी उम्र होनी चाहिए 19 वर्ष से 28 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए सैलरी समय कंपनी के अंदर आपको हर महीने की 7 से 10 तारीख में सैलरी मिल जाती है इंटरव्यू के सम

Urgent Requirement Solar Energies Private Limited Company भारी मात्रा में लड़के चाहिए

Solar Energies Private Limited Company में निकली भारी भर्तियां भारी मात्रा में लड़के चाहिए आपको सूचित किया जाता है कि मोबाइल कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं जरूरी सूचना- यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता- ITI Electronics and Electrician Diploma ( Electrical) Only Fresher Candidate Department- Solar Salary- 10000 To 15000 Overtime- डबल ओवरटाइम रोजाना 4 घंटे चलता है Work And Factory Location-Kasna Near Vinod Bhati Golchakkar Greater Noida Gautam Buddha Nagar Uttarpradesh Overtime- कंपनी के अंदर आपको डबल ओवरटाइम और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा Lunch/Dinner Available Double Overtime Facilities- कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा- आपकी उम्र होनी चाहिए 18 वर्ष से 28 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए सैलरी समय- कंपनी के अंदर आपको हर मही

Urgent Requirement Dixon Mobile Company For Boys | Job in Dixon Mobile Company

Job in Dixon Mobile Company इस कंपनी के लिए भारी मात्रा में 200 लड़को की आवश्यकता है इस कंपनी के अंदर आपको मोबाइल पैकिंग का काम मिलेगा आपको आराम से बैठकर से मोबाइल पैकिंग करना है कंपनी का प्लांट फुली एयर कंडीशन है गर्मियों में ठंडा एयर कंडीशन चलता है और ठंड में गर्म एयर कंडीशन चलता है कंपनी के अंदर योग्यता मांगी जा रही है जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता- 10th/12th/Graduation/ITI Pass Salary- 10th/12th/Graduation Pass 8 घंटे की 9684 रूपए ITI Pass Salary- 8 घंटे की 10103 रुपए Diploma Pass- 8 घंटे की 12000 रुपए Canteen- Available Overtime-कंपनी के अंदर आपको भरपूर और टाइम मिलता है Facilities- कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है Attendance Award- 2000 Rupay Punch Award- 550 Rupay 3 Month Cortanly Award- 3000 Rupay आयु सीमा- आपकी उम्र हो

Job in Hyewoo india Private Limited Company Urgent Required Only For Boys

Hyewoo Company में निकली भारी भर्तियां भारी मात्रा में लड़के चाहिए आपको सूचित किया जाता है कि मोबाइल कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं जरूरी सूचना- यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता- 10th/12th/Graduation/ITI/Diploma Pass Only Experience Holder Can Apply Department- Production/Maintenance/Quality Salary- 10000 To 20000 Rupay 1- Printing Roland- 700 Mashine Operator 2- Printing Roland- 700 Mashine Assistant Operator 3- Auto Die Cut Operator 4- Auto Folder Gluer Operator Work And Factory Location- Habibpur Greater Noida Gautam Buddha Nagar Uttarpradesh Overtime- कंपनी के अंदर आपको डबल ओवरटाइम और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा Lunch/Dinner/ Bus Free Double Overtime Facilities- कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा- आपकी उम्र होनी च

थाना मोदीनगर द्वारा Uttarpradesh : धोखाधडी करके 06 भैस व 01 गाय ले जाने की घटना का सफल अनावरण 05 भैस सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनाकं 12.06.2022 थाना मोदीनगर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी के कुशल आदेशानुसार चलाये गये वाँछितों के विरुद्ध अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ईरज राजा महोदय के निर्देशन में एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी मोदीनगर श्री सुनील कुमार सिंह के सफल पर्यवेक्षण में श्रीमान थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मेहरबान पुत्र हनीफ निवासी नानपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड हाल निवासी बिशोखर थाना मोदीनगर गाजियाबाद को अभियुक्त द्वारा धोखाधडी करके 06 भैस व 01 गाय दिनांक 01.06.2022 को रात्रि के समय ले जायी गयी भैसो मे से 05 भैसे समय 10.20 बजे नानपुर गढ़मुक्तेश्वर से अभियुक्त के कब्जे से बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 330/2022 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। घटना का विवरण अभियुक्त द्वारा अपने भाई शहनवाज उर्फ परवेज तथा अपने पुत्र फरमान के साथ भैसो का कारोबार करने के लिए अनिल त्यागी पुत्र दुलीचन्द निवासी निकट बिजली घर निवाडी रोड थाना मोदीनगर गाजियाबाद से 06 हजार रु0 प्रत

Ghaziabad : अज्ञात व्यक्ति के संबंधित परिवार की तलाश। गुमशुदा की तलाश

Image
दिनांक 11.6.22 को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मोहन नगर तिराहे से आनंद विहार को जाने वाले रास्ते पर बने टेंपो स्टैंड गाजियाबाद पर मिला है, जिसका हुलिया उम्र करीब 48 वर्ष रंग गेहुआ बाए हाथ में घड़ी पहने हैं तथा पैरों में हवाई चप्पल हूं सफेद रंग की टी-शर्ट पर काली धारीदार पट्टियां वह मेहंदी कलर का लोअर पहने है कृपया यदि किसी व्यक्ति को इस संबंध में सूचना मिलती है तो निम्नलिखित नंबरों पर अवगत कराने का कष्ट करें। इस मैसेज को शेयर करने से शायद इस व्यक्ति के परिवार का पता लग जाए और इस व्यक्ति का अंतिम संस्कार इसके परिवार के हाथों हो जाए और जीवन के आखिरी पल शायद परिवार को देखने को मिल जाए आप की महान कृपा होगी कृपया शेयर करें। 8929513867/ 9643322923 पत्रकार वसीम अहमद Gumshuda ki Talash Miss

Greater Noida : Moda Cocktail कंपनी ने होजरी कांम्पलेक्स में बढ़ती गर्मी को देखते हुए रूह अफजा/ ठंडा शरबत बंटवाया।

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। Moda Cocktail कंपनी सी-50 होजरी कांम्पलेक्स नोएडा ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए आने जाने वाले राहगीरों के लिए व इंडस्ट्री एरिया में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए रूह अफजा/ ठंडा शरबत का वितरण किया। Moda Cocktail कंपनी के एचआर मदन तिवारी ने बताया कि हमारे देश में लगातार भीषण गर्मी व तपती धूप को देखते हुए आने जाने वाले राहगीरों के लिए आसपास पानी की सुविधा ना होने की वजह से हमने अपनी कंपनी सी-50 के बाहर कई लीटर पानी में रूह अफजा और दूध मिलवा कर शरबत बनवाकर आने जाने वाले राहगीरों के लिए कंपनी की तरफ से शरबत का वितरण किया गया। Moda Cocktail कंपनी के एचआर मदन तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए लगभग 2 सालों से शरबत वितरण बंद था लेकिन जैसे ही कोरोना महामारी का प्रकोप कम हुआ, हम लगातार रूह अफजा ठंडा शरबत का वितरण कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे तो आप देख सकते हैं सी-50 होजरी कांपलेक्स नोएडा से यह बड़ी खबर थी, जो काम नोएडा प्राधिकरण का होना चाहिए। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से स्वच्छ व ठंडे पानी की व्यवस्था सभी चौराहों पर

Noida : राजस्थान प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट का नोएडा आगमन पर डीएनडी फ़्लाइओवर पर होगा भव्य स्वागत

रामकुमार तंवर साथियों! जैसा कि आप सभी को पता है की हर वर्ष की भाती श्री सचिन पायलट जी कल दिनांक 11/6/22 को शाम अपने पैतृक गाँव वेदपुरा अपने पिता जी स्वर्गीय श्री राजेश पायलट जी की पुण्य तिथि के अवसर पर अपने पैतृक गाँव वेदपुरा पहुँचेंगे इस से पहले डीएनडी फ़्लाइओवर पर नोएडा महानगर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में श्री सचिन पायलट जी का भव्य स्वागत कल शाम 5:00 बजे किया जाएगा।अतः आप सभी से अनुरोध है कृपा समय से पधारकर इस प्रोग्राम को सफल बनाये। सादर, रामकुमार तंवर अध्यक्ष नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी

Ghaziabad : जिला गाजियाबाद में मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार।

जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना कवि नगर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की दो स्कूटी व दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम है यश त्यागी पुत्र अनिल त्यागी निवासी ए 456 दक्षिण गणेश नगर मंदिर मार्ग लक्ष्मी नगर पूर्व दिल्ली का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपराध करने का तरीका बताया कि मैं एक शातिर किस्म का वाहन चोर हूं जो अपने आसपास अलग-अलग तरह के मोटरसाइकिल की चाबी रखता हूं मौका पाकर दो पहिया वाहन चोरी कर लेता हूं तथा पुलिस से बचने के लिए चोरी की गई स्कूटी मोटरसाइकिल को ई ब्लॉक गोविंदपुरम में खड़ी कर देता हूं मौका पाकर चोरी की मोटरसाइकिल को बेच देता हूं चोरी की मोटरसाइकिल बेचकर जो पैसा कमाता हूं उससे अपने शौक पूरे करता हूं तथा अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं। जनपद गाजियाबाद में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी कविनगर के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा दिनांक 9 जून 2022 को चेकिंग के दौरान महेश्वरी विद्यापीठ तिराह

Ghaziabad : मोबाइल लूटकर अपने शौक पूरे करने वाला गिरफ्तार।

जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से लूट का मोबाइल फोन रियल मी रंग गहरा हरा जिसका आईएमइआई नंबर है 863047040348077/ 863047040348069 वे जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर यह लोगों के मोबाइल फोन लूटता था मोटरसाइकिल अपाची रजिस्ट्रेशन नंबर DL5SBR2908 के साथ गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जनपद गाजियाबाद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षण निरीक्षक श्री अरविंद पाठक की टीम द्वारा दिनांक 10 जून 2022 दौरान चेकिंग समय रात्रि 11:00 बजे भगत सिंह चौक से हनुमान चौक ट्रॉनिका सिटी चौकी क्षेत्र से एक शातिर किस्म के मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मोहम्मद नदीम रहीसुद्दीन निवासी रामेश्वर पार्क जिला गाजियाबाद का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 310/22 धारा 392/411 पंजीकृत किया गया है। पुलिस पूछताछ के

Ghaziabad : मोटरसाइकिलौं को चोरी कर के उनके पार्ट्स बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार बड़ी खबर।

उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्राइम ब्रांच थाना सिहानी गेट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक अभियुक्त बड़ी संख्या में कटी हुई मोटरसाइकिल स्कूटी व कटे हुए मोटरसाइकिल के पार्ट्स थाना कवि नगर से चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम है रमजानी पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ नसीम निवासी मालीवाड़ा सिहानी गेट गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्त से पूछा कि आप किस तरह से अपराध करते हैं। अभियुक्त ने बताया कि मैं मोटरसाइकिल को चोरी करके उनके पार्ट्स को काट कर बेच देता हूं वह ज्यादातर में गाजियाबाद के गोदाम मालिक संजय रजोरिया व उसका पिता सुनील उर्फ बिल्लू की देखरेख में गाड़ियों को काटकर कर बेच देता हूं उपरोक्त को चोरी की मोटरसाइकिल/ स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है। गाजियाबाद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना पर चौकी क्षेत्र पुराना बस अड्डा से जटवाड़ा मोहल्ला मकान नंबर 246 से चोरी की मोटरसाइकिल स्कूटी खोलते समय अभियुक्त रमजानीपुत्र दीन मोहम्मद थाना सिहानी गेट गाजियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात 11:50 बजे दो मोटरसाइक

Ghaziabad : Crackdown Ghaziabad थाना लोनी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान दो शातिर वांछित गोकश व गैंगस्टर में वांछित 25 हजार का इनामी व हर्ष विहार दिल्ली से गोकशी में वांछित गिरफ्तार।

Image
दिनांक 08/06/2022 को चेकिंग के दौरान थाना लोनी पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार दो बदमाशों को चैकिंग के दौरान रोका गया तो बदमाश बंथला चिरोड़ी रोड पर तेज गति से मोटरसाईकिल को पीछे मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए सकलपुरा रोड पर भागने लगे ,जिस पर थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। बदमाशों के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर की गई ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दोनो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए । पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी निठोरा रोड थाना लोनी गाजियाबाद बताया तथा दूसरे ने अपना नाम छोटू उर्फ परवेज पुत्र हनीफ निवासी लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद बताया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त गण का नाम व पता1- दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी निठोरा रोड थाना लोनी गाजियाबाद2. छोटू उर्फ परवेज पुत्र हनीफ निवासी लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद बरामदगी का विवरण1- एक अदद मोटरसाइकिल चोरी की 2- 02 तमंचा 315 बोर3- 05 कारतूस- (03 खोखा 02 जिंदा ) नोट-

Ghaziabad : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद ने जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों को किया अलर्ट।

Image
गाजियाबाद पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गाजियाबाद श्री मुनिराज जी. द्वारा आगामी शुक्रवार को होने वाली नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।एसएसपी गाजियाबाद श्री मुनिराज जी. द्वारा कल शुक्रवार को होने वाली नमाज के दृष्टिगत अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने क्षेत्र में मौजूद रहने, सभी धार्मिक गुरु , मौलवी , पुजारी आदि प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बातचीत करने, QRT को सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने, सभी ड्यूटी पॉइंट पर पर्याप्त पुलिस बल / पुलिस पिकेट की व्यवस्था करने, संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक गश्त और फ्लैग मार्च कर नागरिको से संवाद बनाये रखने, फायर ब्रिगेड /वज्र वाहन/वाटर कैनन/आंसू गैस आदि के दस्ते तैनात करने, नफरती व भ्रामक संदेशों व सभी सांप्रदायिक व्यक्तियों /आंदोलनकारियों पर कड़ी निगरानी व असामजिक तत्वो पर सर्तक दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिये गए। गाजियाबाद पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। पत्रकार वसीम अहमद

Uttarpradesh : उत्तर प्रदेश प्रशासन की सीधी चेतावनी अगर भड़काऊ पोस्ट या धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाई तो निश्चित कानूनी कार्यवाही होगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन का संदेश साफ है यदि आपने किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट की या धार्मिक भावना आहत होने की कोई पोस्ट डाली तो आप पर निश्चित कार्रवाई होगी। पुलिस विभाग व साइबर सेल द्वारा समस्त सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम,ट्विटर पर पैनी नजर बनाए हुए है। इसलिए ग्रुप में जुड़े सभी साथियों से यह अपील करता हूं कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट न करें। पत्रकार वसीम अहमद

Ghaziabad : मोबाइल चोर गिरफ्तार गाजियाबाद से बड़ी खबर।

थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से एक मोबाइल फोन रियल मी व 3770 रूपए नगद बरामद हुए हैं अभियुक्तों के नाम है संजय धामा पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम बेहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर गाजियाबाद का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 48 वर्ष है। दूसरे अभियुक्त का नाम है मनोज पुत्र जोगिंदर निवासी ग्राम बेहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 27 वर्ष है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री मुनिराज जी के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय जनपद गाजियाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान चेकिंग/संदिग्ध व्यक्ति वाहन व तलाश वांछित अपराधी के दौरान थाना लोनी बॉर्डर की पुलिस टीम द्वारा मुकदमा संख्या 564/019 धारा 420/467/468/120बी भादवि में लंबे समय से वांछित चल रहे हैं दो अभियुक्तों को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 8 जून और 22 को समय करीब शाम के 6:30 बजे तहसील के पास खन्ना नगर लोनी से दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार

Greater Noida : गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर मनोज सिंघल निवासी ग्रेटर नोएडा द्वारा गौशाला में वाटर कूलर एवं वाटर प्यूरीफायर (RO) लगवाया गया और गौ माता के लिए चना, चूरी और चोकर एवं गुड़ से गौ माता का भोग लगाया और बड़ी मात्रा में दान भी किया।

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के गांव जलपुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज दिनांक 9 जून 2022 को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर मनोज सिंघल निवासी ग्रेटर नोएडा द्वारा गौशाला में वाटर कूलर एवं वाटर प्यूरीफायर (RO) लगवाया गया और गौ माता के लिए चना, चूरी और चोकर एवं गुड़ से गौ माता का भोग लगाया और बड़ी मात्रा में दान भी किया गया। दरअसल पूरा मामला है, गांव जलपुरा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक गौशाला का संचालन किया जा रहा है, जिसमें आज मनोज सिंघल जी निवासी ग्रेटर नोएडा द्वारा (वॉटरकूलर) एवं आर ओ लगवाया गया है, जिससे रोजाना शीतल जल गौ सेवकों के लिए पर्याप्त हो सके, गौशाला में गौ माता के लिए चना चूरी और चोकर एवं गुड़ से गौ माता का भोग लगाया गया ओर दान किया गया गौशाला के सभी गौ सेवकों के लिए 1 किलो चीनी, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, एक पानी की बोतल और ठंडा दूध सभी सेवक कर्मचारियों को आज गंगा दशहरा के मौके पर वितरित किया गया। गौशाला में प्राधिकरण के द्वारा सेड बनाने का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गौशाला में लगभग 2300 नंदी एवं गाय हैं, जिनका बहुत अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर प

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, दूध का कारोबार करने वाले कारोबारी से लाठी और डंडों से मारपीट कई लोग घायल और जख्मी बड़ी खबर।

ग़ाज़ियाबाद थाना सिहानी गेट के अंतर्गत आने वाली चौकी पटेल नगर में सोम बाजार रोड़ बिजली घर सिब्बनपुरा दुकान नंबर 17 मैं चौधरी पनीर भंडार के नाम से इमरान और आतिफ नामक युवको की पनीर की दुकान हैं। जिस पर बीती रात करीब 11 बजे के आसपास कुछ दबंगो अंकित मावी,अनुज गौतम,अक्की,बोबी नागर,सत्यम पंडित,अशोक गुज्जर व कुछ अज्ञातों ने इमरान और आतिफ से पनीर और 500 रुपए मांगे,जब इमरान ने मना कर दिया तो उपरोक्त दबंगो ने इमरान और आतिफ के साथ किसी धारदार चीज से मारते हुए मारपीट शुरू कर दी जिससे इमरान और आतिफ के शरीर में कई जगह गंभीर चोटें लग गयी।और दबंगो ने इमरान के सर मैं किसी धारधार चीज से वार कर दिया जिससे इमरान के सर से खून बहने लगा व दोनों इमरान और आतिफ के शरीर पर किसी नुकीली चीज़ से कई वार कर दिये।और पूरे दिन की की गयी दुकानदारी के पैसे गल्ले से ले उड़े,लोगों की भीड़ लगती देख ये दबंग भाग खड़े हुए।इमरान ने इस घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी और एक लिखित तहरीर थाना सिहानी गेट मैं दी मगर लगभग 15 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की बस पीड़ित को जांच के नाम पर टहला रही

साहिबाबाद पुलिस की अपाची बाइक सवार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अपराधी घायल कब्जे से अवैध तमंचा व सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल बरामद।

Image
आज दिनांक 06-06-22 को थाना साहिबाबाद पुलिस को सूचना मिली की सफेद अपाचे पर सवार 02 बदमाश मोबाईल छीनने का प्रयास कर मोहननगर की तरफ भागे है तभी पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई और चप्पे-चप्पे पर बेरीगेट लगाकर चेकिंग करनी शुरू कर दी इस तरफ हिंडन पुल चौकी इंचार्ज विपिन चौधरी अपनी पूरी टीम को लेकर रोड पर बड़ी ही मुस्तैदी के साथ खड़े हो गए और वहीं दूसरी तरफ मोहननगर चौकी इंचार्ज अन्य पुलिस बल के साथ चेकिंग करने लगे तो 02 बाईक सवार आते दिखाई दिए रोका गया तो फैक्ट्री एरिया की तरफ भागे अपने बचाव में पुलिस पर फायर करने लगे पुलिस की जवाबी कार्यवाही / मुठभेड में एक अभियुक्त को पैर में गोली लगी एक अभियुक्त फरार हो गया । घायल गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम खालिद पुत्र मुमताज निवासी बुद्ध नगर ,नसबंदी कालोनी , लोनी गाजियाबाद* बताया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली और गाज़ियाबाद में कुल 14 अभियोग लूट और चोरी के पंजीकृत हैं। गिरफ्तार/घायल अभियुक्त को हत्या के मुकदमे में सजा भी हुई है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की जा रही है । गि

Job in Sunwoda Electronics Company | डायरेक्ट भर्ती है Sunwoda Electronics कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए

Sunwoda Electronics Company मैं निकली भारी भर्तियां आपको सूचित किया जाता है कि मोबाइल कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं इस भर्ती के लिए फ्रेशर अनुभवी दोनों तरह के बच्चे इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता 12th/Graduation/ITI Pass ओरिजिनल मार्कशीट लेकर आना अनिवार्य है Mobile Experience Must Minimum 1 Year Department Production Salary CTC-12124 Rupay 8 घंटे की Take Home Salary-9208 Rupay 8 घंटे की Attendance Award 26 ड्यूटी करने पर 1000 रूपए महीना मिलेगा रात में काम करने पर 50 रूपए रात के अलग से मिलेंगे Work And Factory Location Lg Golchakkar Surajpur Greater Noida Gautambuddhnagar Job in Noida Greater Noida Overtime कंपनी के अंदर आपको Double ओवरटाइम मिलेगा और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा Lunch+ Dinner Available F

डायरेक्ट भर्ती है Minda Spark Limited कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Minda Spark Company

Minda Spark Limited मैं निकली भारी भर्तियां आपको सूचित किया जाता है कि मोबाइल कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं इस भर्ती के लिए फ्रेशर अनुभवी दोनों तरह के बच्चे इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता 10th/12th/Graduation/ITI Pass Department Production Salary CTC-10374 Rupay 8 घंटे की Attendance Award 26 ड्यूटी करने पर 500 रूपए महीना मिलेगा रात में काम करने पर 50 रूपए रात के अलग से मिलेंगे Work And Factory Location Chennai Tamilnadu Overtime कंपनी के अंदर आपको Double ओवरटाइम मिलेगा और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा Lunch+ Dinner Available Facilities कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा आपकी उम्र होनी चाहिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए सैलरी समय कंपनी के अंदर आपको हर महीने की 7 से 10 त

डायरेक्ट भर्ती है Manufacturing कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Manufacturing Company

डायरेक्ट भर्ती है Manufacturing कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए Manufacturing Company मैं निकली भारी भर्तियां आपको सूचित किया जाता है कि मोबाइल कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता ITI/Diploma Btech Department Maintenance Experience- 1 Year का होना चाहिए Qualification- ITI Diploma B.Tech Work And Factory Location Sector - 68 Noida Salary As Per interview Overtime कंपनी के अंदर आपको ओवरटाइम सैलरी के हिसाब से मिलेगा और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा Facilities कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा आपकी उम्र होनी चाहिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए सैलरी समय कंपनी के अंदर आपको हर महीने की 7 से 10 तारीख में सैलरी मिल जाती है इंटरव्यू के समय आप हमेशा फॉर्मल ड्रेस में चप्पल और

डायरेक्ट भर्ती है Lite On कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Lite on Company

Lite On Company मैं निकली भारी भर्तियां जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता 10th/12th/Graduation/ ITI Diploma With Experience Mobile Company Department SMT Department Take Home सैलरी 9815 Night Allowance रात में काम करते हो तो 70 रूपए अलग से मिलेंगे प्रति रात Overtime कंपनी के अंदर आपको डबल ओवरटाइम मिलेगा और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा Facilities कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा आपकी उम्र होनी चाहिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए सैलरी समय कंपनी के अंदर आपको हर महीने की 7 से 10 तारीख में सैलरी मिल जाती है इंटरव्यू के समय आप हमेशा फॉर्मल ड्रेस में चप्पल और लौवर में ना आए जूते पहन कर आए और कोशिश करें क्लीन शेव में आए Document Required इंटरव्यू के समय कागजात लेकर आने हैं रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट की फोटो कॉपी,

गौतम बुध नगर : ग्रेटर नोएडा ट्रेफिक पुलिस तप्ती तेज़ धूप, बारिश, तूफान में हमेशा आपकी सेवा और सुरक्षा में सदैव तत्पर तैयार।

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिन-रात जनता की सेवा और सुररक्षा करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी ना तो धूप देखते हैं, ना तूफान, ना बारिश और ना ही तेज़ आंधी हमेशा जनता की सुरक्षा और सेवा में तत्पर तैयार रहते हैं, ऐसे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए क्या कोई ट्राफिक बूथ या कोई आईलैंड होना चाहिए या नहीं। जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे और आने जाने वाले लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन भी कराते रहें। जो ट्रैफिक पुलिस कर्मी जनता के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता की तप्ती धूप में सेवा और सुरक्षा करता है और ट्रैफिक नियमों का पालन कराता है ऐसे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए कुछ सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम होने चाहिए। ट्रैफिक पुलिस कर्मी किसी का चालान काटे तब कुछ उपद्रवी लोग उससे बदतमीजी और दुर्व्यवहार करने लगते हैं। ट्रैफिक पुलिस कर्मी ट्रैफिक नियमों का पालन करवाएं तब कुछ उपद्रवी लोग उससे बदतमीजी और दुर्व्यवहार करते हैं, जो ट्रैफिक पुलिस कर्मी जनता की सेवा और सुरक्षा करता है, ऐसे ट्रैफिक पुलिस कर्मी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की और आम जनता की भी होनी च