Noida : राशन और घरेलू सामान की आड़ में कर रहा था गांजा सप्लाई, गांजा तस्कर गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत से बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना फेज टू पुलिस ने राशन और घरेलू सामान की आड़ में कर रहा था गांजे की बड़ी स्तर पर सप्लाई पुलिस ने पंचशील अंडरपास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका चेक करने पता चला कि ट्रक में भरा हुआ सम्मान घरेलू सामान है जब उसको पूरी तरह से चेक किया गया तो पता चला कि घरेलू सामान के पीछे गांजे के भरे हुए बोरे रखे हैं। कहावत है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं इस कहावत को सच करते हुए थाना फेज टू पुलिस ने राशन की आड़ में गांजा लेकर जा रहे गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गांजे की कीमत लगभग 40 से 45 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि राशन की आड़ में यह गिरोह नशीले पदार्थ ले जा कर बेचता है और उन्होंने बताया कि फेस टू पुलिस ने डीसीएम सवार अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक में घरेलू सामान के साथ 17 बोरियों में 4 कुंटल 25 किलो ग्राम गांजा छुपा कर ले जा रहा था। पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में लगभग 40 से 45 रूपए के आसपास है। गाड़ी चालक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर ब