Posts

वेलमैन फाउंडेशन द्वारा सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया

Image
  उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के ग्राम सूरजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दिनांक 8 मार्च 2024 को वेलमैन फाउंडेशन द्वारा सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया, उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों के बीच में उनके हक अधिकार सम्मान देने पर चर्चा किया गया महिलाओं में उपस्थित घरेलू कामगार महिलाओं को सम्मान और उनके हक अधिकार मालिक एवं नौकर के बीच सकारात्मक समझ बने एवं उनके काम के घंटे तय हो और सरकार द्वारा तय की गई जो न्यूनतम मजदूरी है वह उन्हें मिले क्योंकि कठिन परिस्थितियों में रहकर दूसरों के घरों में वह काम करती हैं और उन्हें सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है, वेलमैन फाउंडेशन की फाउंडर शिल्पी जी ने उपस्थित महिलाओं के बीच उनके हक अधिकार और स्वास्थ्य पर चर्चा किया और उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है एक शिक्षित बेटी दो परिवार को शिक्षित करने की भूमिका में होती है यदि पढ़ी-लिखी मां होगी तो अपने बच्चों को शिक्षित कर पाएगी बेटियों को शिक्षा से जोड़ने की अधिक आवश्यकता है।   वेलमैन फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर शमीम बानो ने कह

चॉकलेट में निकला कीड़ा, लोगों ने मांगा मुआवजा Hyderabad Viral News

Image
  हैदराबाद के एक शख्स ने चॉकलेट में निकले कीड़े का एक वीडियो शेयर किया, सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, चॉकलेट, जानी-मानी कंपनी कैडबरी का है, पैकेट खुलते ही इस चॉकलेट के पीछे की तरफ एक कीड़ा नजर आता है और वो भी जिंदा, रेंगता हुआ, फिलहाल कैडबरी ने अपने जवाब में कहा है की जिस ग्राहक के सामने इस तरह का मामला सामने आया है वह हमसे संपर्क करें आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।  #Hyderabad # CadburyChocolate #Worm

सूरजपुर घंटा गोल चक्कर पर तेज रफ्तार डंपर ने महिला को मारी टक्कर

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के ग्राम सूरजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, सूरजपुर घंटा गोल चक्कर पर तेज रफ्तार डंपर ने महिला को मारी टक्कर , मोटरसाइकिल पर सवार महिला पर एक युवक के पैरों में गंभीर चोटे आई है, फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है।  सूरजपुर दादरी मेंन रोड पर आए दिन पानी भरा रहता है, टूटी-फूटी सड़क होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन प्राधिकरण आंखें बंद करके बैठा है, जिले के सभी पत्रकारों ने सभी अखबारों ने इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रिंट मीडिया ने कई बार प्राधिकरण को अवगत कराया है पिछले 5 सालों से यह सड़क टूटी-फूटी पानी से भरी रहती है। यह पूरा मामला थाना सूरजपुर का है। 

ग्राम गढ़ी चौखंडी में खाना बनाते समय किराए के मकान में लगी आग, Noida News

Image
 उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, ग्राम गढ़ी चौखंडी में खाना बनाते समय किराए पर रह रहे मकान में लगी आग, चार लोग आग में झुलस गए हैं जैसे ही इस पूरी घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को मिली तुरंत ही मौके पर फायर ब्रिगेड टीम ने आग को सकुशल बुझाया व थाना फेस 3 पुलिस ने घायलों लोगों को जिला अस्पताल भर्ती कराया वह दो लोगों की हालत गंभीर थी जिन्हें सफदरजंग अस्पताल दिल्ली भर्ती कराया। यह पूरा मामला थाना फेस 3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी का है।

डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर से झूठ बोलकर की शादी, अब गया जेल

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर से झूठ बोलकर की शादी, अब गया जेल, उत्तर प्रदेश पुलिस की DSP श्रेष्ठा ठाकुर से बड़ा फ्रॉड। जिस शख्स ने खुद को IRS अफसर बताकर श्रेष्ठा ठाकुर से शादी की, वो कोई अधिकारी नहीं निकला।  गाजियाबाद पुलिस ने आज आरोपी पति रोहित राज को गिरफ्तार कर लिया है।

गुमशुदा की तलाश | Gumshuda Ki Talash | Missing

Image
 उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के ग्राम सैनी सुनपुरा से एक युवक घर से नाराज होकर कहीं चला गया है पूरा मामला क्या है युवक ने अपनी मां से कुछ डिमांड की थी मां ने उसको पूरा करने से इनकार कर दिया इस बात से नाराज युवक कहीं चला गया है फिलहाल घर वालों को इस बात की फिक्र थी जब युवक रात को अपने घर नहीं पहुंचा तो अगले दिन परिजनों ने थाने पहुंच कर थाना ईकोटेक 3 पहुंचकर इस पूरे मामले की सूचना दी, परिजनों ने आसपास मोहल्ले में, शहर और आसपास के गांव में, रिश्तेदारों में सभी जगह तलाश किया लेकिन इस लड़के का कुछ पता नहीं चला अगर आपके आसपास कहीं भी युवक दिखाई दे तो कृपया थाना ईकोटेक 3 गौतम बुद्ध नगर को सूचना दें धन्यवाद।

रोटरी क्लब ग्रेनों व् जे पी हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य जाँच शिविर Greater Noida

Image
क्लब सदस्य योगेश गर्ग ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व आर डब्लू ए सिल्वर सिटी 2 के संयुक्त तत्वाधान में जे पी हॉस्पिटल नोएडा द्वारा नि शुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जाँच शिविर दिनाक 11-2-24 दिन रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक क्लब हाउस सिल्वर सिटी 2 में लगाया गया । जिसमें फिजीशियन ,लेडी डॉक्टर , आर्थोपेडिक , डेंटल का परामर्श ओर ईसीजी ,ब्लड प्रेशर,व् शुगर की निःशुल्क जाँच की गई । कैम्प का लगभग 150 लोगो ने लाभ उठाया । जे पी हास्पिटल द्वारा कैंप लगाने के लिए डॉक्टर्स को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । कैम्प में मुकुल गोयल , शुभम सिंघल, मोहित बंसल , योगेश गर्ग (सीए) ,दीपक राय तिरखा, राजीव अग्रवाल , अमित सिंघल , विवेक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।