Posts

Showing posts from September, 2022

Mukul Goyal became the State Minister of the Board of Trade, मुकुल गोयल बने व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री,

Image
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की नयी कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा जी व युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सोनी जी द्वारा की गयी। कार्यकारिणी में प्रदेश महामंत्री ,कोषाध्यक्ष, सात वरिष्ठ उपाध्यक्ष , बीस उपाध्यक्ष, पाँच संयुक्त महामंत्री ,बीस मंत्री व सोलह संगठन मंत्री को नियुक्त किया गया है।जिसमें ग्रेटर नॉएडा निवासी मुकुल गोयल को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी। मुकुल गोयल ने कहा कि उन्हें जो पद दिया गया है वो उसे पूर्ण ज़िम्मेदारी के साथ निभाएँगे ओर बताया कि उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जल्द ही लखनऊ में आयोजित किया जायेगा ओर ग्रेटर नॉएडा में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की टीम का भी जल्द ही गठन किया जायेगा। धन्यवाद मुकुल गोयल प्रदेश मंत्री 9899124499

सीटू के बैनर तले मैसर्स- पाल सेल्स प्रा. लि. कम्पनी पर श्रमिकों का धरना जारी- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली विधिक सुविधाओं की मांग करने पर मैसर्स- पाल सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ए-94/3 सेक्टर- 58, नोएडा के प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ 27 सितंबर 2022 को दुसरे दिन भी श्रमिकों ने सीटू के बैनर तले कंपनी के समक्ष धरना जारी रखा। धरनारत श्रमिकों को सीटू गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने संबोधित किया। साथ ही उन्होंने बताया कि जब तक गैरकानूनी तरीके से निकाले गए श्रमिकों को क्षतिपूर्ति सहित कार्य पर नहीं लिया जाएगा तब तक श्रमिकों का शांतिपूर्ण तरीके से कम्पनी के गेट पर धरना जारी रहेगा। वहीं उप श्रम आयुक्त गौतम बुध नगर ने समस्या का समाधान हेतु पक्षों को 28 सितंबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर वार्ता के लिए बुलाया हैं।

माकपा व सीटू कार्यकर्ताओं ने मनाया भगत सिंह का 116 जन्मदिन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नोएडा, अमर शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह का 116 जन्मदिन सीटू व माकपा कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा पर धूमधाम से मनाया और उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सीपीआईएम जिला प्रभारी व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए हर धर्म और जाति के लोगों ने भारी कुर्बानियां दी हैं उक्त में भगत सिंह का विशेष स्थान है उन्होंने कहा कि आजादी के जिन मूल्यों में सपनों के लिए भगत सिंह ने फांसी का फंदा पहना आज उन मूल्यों/ सपनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अंग्रेजी हकूमत द्वारा मजदूर विरोधी लेबर कानूनों के खिलाफ असेंबली में बम फेक कर उन्होंने अंग्रेजी हकूमत की जड़ें हिला दी थी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार कुर्बानियों से हासिल किए गए कानूनों को उद्योगपतियों के पक्ष में लेबर कोड़ों के माध्यम से बदल रही है आज देश को फिर विदेशी कंपनियों के लिए खोल दिया गया है। जनता की रोजी-रोटी भाईचारा जनतंत्र को देश की आजादी के लिए खतरा पैदा कर दिया गया है उपरोक्त हालातों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत को उन्होंने रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने भग

समझौते के बाद सीटू के बैनर तले मैसर्स- पाल सेल्स प्रा. लि. कम्पनी पर चल रहा श्रमिकों का धरना हुआ समाप्त- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नोएडा, गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले जाने के विरोध में मैसर्स- पाल सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ए-94/3 सेक्टर- 58, नोएडा पर पिछले कई दिनों से चल रहा श्रमिकों का धरना उप श्रम आयुक्त श्री धर्मेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में सहायक श्रम आयुक्त श्री सुभाष यादव व श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री हंसराज सिंह की मध्यस्था में श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर पक्षों में दो दिन चली कई दौर की वार्ता के बाद समझौता संपन्न हो जाने के बाद मजदूर संगठन सीटू ने कम्पनी पर चल रहा धरना- प्रदर्शन समाप्त कर दिया। श्रमिकों का नेतृत्व कर रहे सीटू जिला महासचिव राम सागर व जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि नौकरी से निष्कासित श्रमिकों की छंटनी मानते हुए कंपनी के मालिक श्री रोहित कुमार व कार्मिक प्रबंधक नरेंद्र सिंह द्वारा श्रमिकों को अर्जित वेतन, अर्जित बोनस, छंटनी का मुआवजा, नोटिस वेतन, लीव आदि कानूनी देय पावनों का भुगतान कम्पनी द्वारा कर दिया गया। साथ ही समझौते में यह भी तय किया गया की छंटनी किए गए श्रमिकों को कम्पनी में कार्य उपलब्ध होने पर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें पुनः काम पर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने अप

जन मुद्दों पर 24 सितंबर को जंतर मंतर नई दिल्ली पर प्रदर्शन करेंगे माकपा कार्यकर्ता- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नोएडा, बढ़ती बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी एवं आम जनता से जुड़े जन मुद्दों पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 14 से 24 सितंबर 2022 तक पूरे देश में जन अभियान चला रही है, इसी के तहत सीपीआई(एम) नोएडा के कार्यकर्ता नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। 22 सितंबर 2022 को भी सीपीआईएम, सीटू, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जनसंपर्क व परचा वितरण कर अभियान के समापन पर 24 सितंबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे जंतर मंतर नई दिल्ली पर होने वाले प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होने की अपील किया। अभियान की जानकारी देते हुए माकपा नेता व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग है कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को रोकने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं तथा शहरी रोजगार योजना शुरू की जाए। खाने पीने के सामान पर जीएसटी तुरंत वापस ली जाए, पेट्रोलियम उत्पादों पर सभी उपकर वापस लिए जाए, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों एवं संस्थानों को बेचना बंद किया जाए, हर परिवार को राशन कार्ड मुहैया कराया जाए, सभी आवश्यक वस्तुओं विशेषकर दाल और खाद्य तेल को सार्वज

Shri Maharaja Agrasen Jayanti Celebrated with pomp | धूमधाम से मनायी गयी श्री महाराजा अग्रसेन जयंती

Image
आज दिनांक 26 सितंबर 2022 दिन सोमवार को श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से अग्रसेन भवन स्वर्ण नगरी पर मनायी गयी। समाज के सभी सम्मानित साथियों ने एकत्र होकर अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये व द्वीप प्रज्वलित किया। अध्यक्ष सौरभ बंसल ने सभी अग्रबन्धुओं को महाराजा अग्रसेन जयंती व नवरात्रि की शुभकामनाएँ दी तथा समाज के अधिक से अधिक लोगों को संस्था से जोड़ने की अपील करी। इस अवसर पर मनोज गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, मुकुल गोयल, नवीन जिन्दल, अमित गोयल, विजय अग्रवाल, बजरंग गोयल, पीयूष गोयल, रामअवतार अग्रवाल, राकेश सिंघल, कपिल गुप्ता, नवनीत गुप्ता, सत्यप्रकाश अग्रवाल , पुष्पेंद्र गोयल , गिरीश जिंदल, आशीष गुप्ता, अशोक अग्रवाल, पवन बंसल, विशाल जैन,अतुल जिंदल, कमल बंसल , गौरव गोयल, अंकित गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ramlila staging started with Ganesh Vandana by Shri Ramlila Committee | श्री रामलीला कमेटी द्वारा गणेश वंदना से रामलीला मंचन प्रारंभ हुआ

Image
श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में रामलीला मंचन गणेश वन्दना से प्रारंभ हुआ अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह जी ने दीप प्रज्जलित कर मंचन की शुरुआत की विधायक जी ने कहा शहर में अनेकों रामलीला हो रही है लेकिन श्री रामलीला कमेटी द्वारा जो व्यवस्था की गई है व सुन्दर स्टेज बनाया है यह सब तारीफ के लायक है, कमेटी की जमकर प्रसंसा की संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया लीला मंचन में रावण कुंभकरण विभीषण ब्रह्मा जी की तपस्या करते हैं। ब्रह्मा जी प्रकट होकर तीनों भाइयों को वरदान देते हैं, उसके पश्चात नारद जी गाना गाते हुए आते हैं औरनारद जी हिमगिरी पर्वत पर तपस्या में बैठ जाते हैं, उनकी तपस्या देखकर इंद्र भयभीत हो जाता है, उधर रावण वरदान पाकर धरती पर अत्याचार करने लगता है, ऋषि मुनि राक्षसों के अत्याचार से दुखी होकर भगवान विष्णु को पुकारते हैं और विष्णु भगवान प्रकट होकर उन्हें दर्शन देकर कहते हैं मैं शीघ्र ही धरती पर जन्म लूंगा और तुम्हारे कष्ठ हर लूंगा। कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया 28 सितम्बर की सुन्दर लीला में रावण वेदमती संवाद, विष्

Recruitment scam in Greater Noida Authority | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नियुक्ति घोटाला

आरोप अधिकारियों ने बेटे - बेटियों और रिश्तेदारों को बांट दी नोकरियों, शिकायत के बाद मामला खुलकर आया सामने। प्राधिकरण के अधिकारियों ने मामले का लिया संज्ञान। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दिए जांच के आदेश। संविदा पर हुई नियुक्तियों में गड़बड़झाला। क्लर्क से लेकर असिस्टेंट मैनेजर तक शामिल। ACEO अमन ढुल ने भर्ती घोटाले का लिया संज्ञान कहां जल्द जांच कर दोषियों पर होगी कार्यवाही।

The Shri Ram Universal School inaugurated in Greater Noida West

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल का हुआ उद्घाटन शुभारंभ के मौके पर चीफ गेस्ट रहे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह स्कूल के चेयरमैन बिजेंद्र सिंह ( मुंशी जी ) के 11 वर्ष बाद पूरा हुआ सपना बच्चे भगवान का रूप होते है - बिजेंद्र सिंह ( मुंशी जी ) सीईओ सुरेंद्र सिंह : स्कूल की नींव एक मजबूत वृक्ष है, स्कूल की नींव पेड़ की शाखा जैसी - सुरेंद्र सिंह स्कूल हर तरह से बच्चों का विकास व भविष्य बहतर करेगा ।

Job in Qtech Company | Job in Noida | Noida Job 2022

भर्ती है Q tech कंपनी में Adress- 3-L, Udyog Vihar, Ecotech-II, Udyog Vihar, Greater Noida, Uttar Pradesh 201306 कंपनी गेट पर पहुंचना है। वर्क लोकेशन (फैक्ट्री) -: सूरजपुर , ग्रेटर नॉएडा हम केवल उन उम्मीदवारो को लेंगे जिनके गृहनगर नॉएडा से कम से कम 200 किलोमीटर दूर है। Total Vacancy - 100 Boys Required DEPARTMENT- Production (Operator) सीटीसी सैलरी- 12108/-Per Month (PRODUCTION OPERATER) डबल ओवरटाइम भुगतान लंच/डिनर फ्री फैक्ट्री आने जाने की सुविधा फ्री - बस द्वारा Attendance Award – INR 1200/- Rupay Per Month Performance Incentive – INR 300-2000/- Per Month Night Allowances – 30/ per day आवश्यक योग्यता-: ITI/ Graduation पास उम्मीदवार आयु 19-28 इंग्लिश पढ़ना और लिखना जानना चाहिए। साक्षात्कार से पहले आधार कार्ड / आईटीआई और डिप्लोमा / फोटो होना चाहिए। नोट- डॉक्यूमेंट के साथ बैंक अकाउंट लाना अनिवार्य है (बैंक की पासबुक या चेक बुक) इंटरव्यू देने वही कैंडिडेट आए जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवा रखी हो एवं सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है। यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है Interview Time

Job in Metec Electronic Company | Job in Noida | Noida Jobs 2022

भर्ती है METEC इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में Only Boys Required in Company प्रिय कैंडिडेटआपको सूचित किया जाता है VB Enterprises में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के लिए Production Operators की आवश्यकता है। Interview Time Morning At 08:00AM Production Department Qualification - 10th,12th, Graduation Pass In hand salary - 8800/- Experience - Fresher Can Be Apply Overtime - 70 रूपए घंटे के हिसाब से मिलेगा Attendance Award- 500 Rupay Per Month Performance Award -1100 Rupay Per Month No Bus/No Canteen Available Interview Adress - Metec Electronic Pvt Limited Plot No- 61A Udyog Vihar Near LG Company And LG Golchakkar Surajpur Greater noida For more details contact- VB Enterprises Pvt Ltd Send your CV On this number 8882931896 (Sobi Bhati)

Job in Mickyphone Technologies Company | Job in Noida | Noida Jobs 2022

भर्ती है Mickyphone Technologies कंपनी में यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुभ किसी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधि पढ़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी आज्ञा से (जागरूकता अभियान) Company Adress इकोटेक 12 प्लाट नंबर 1A Depertment Production ( Soldering, Visual and TouchUp ) नोट - लड़के और लड़किया दोनों अप्लाई कर सकते हैँ। बेसिक सैलरी 9508 से 10500 तक ओवरटाइम सैलरी के हिसाब से सिंगल ओवरटाइम मिलेगा। कैंटीन और बस दोनों की सुविधा अभी नहीं हैँ। Education - 10th/12th/Graduation Pass Interview date :- 28-6-2022 Interview time :- 07:30AM (Morning) Interview address :- प्लाट नंबर 1A Ecotech- 12 Greater Noida एक मूर्ति गोलचकर के पास ग्रेटर नॉएडा उत्तर प्रदेश 201301 Contact Person Name - Nagar ji - 9319903784 Best Regards, Mr Pradeep nagar

Job in Led Manufacturing Company | Job in Noida | Noida Jobs 2022

भर्ती है भारी संख्या मे Led Bulb बनाने वाली कंपनी में यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुभ किसी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधि पढ़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी आज्ञा से (जागरूकता अभियान) Company Adress इकोटेक 12 प्लाट नंबर 1A Depertment Production ( Soldering, Visual and TouchUp ) नोट - लड़के और लड़किया दोनों अप्लाई कर सकते हैँ। बेसिक सैलरी 9508 से 10500 तक ओवरटाइम सैलरी के हिसाब से सिंगल ओवरटाइम मिलेगा। कैंटीन और बस दोनों की सुविधा अभी नहीं हैँ। Education - 10th/12th/Graduation Pass Interview date :- 28-6-2022 Interview time :- 07:30AM (Morning) Interview address :- प्लाट नंबर 1A Ecotech- 12 Greater Noida एक मूर्ति गोलचकर के पास ग्रेटर नॉएडा उत्तर प्रदेश 201301 Contact Person Name - Nagar ji - 9319903784 Best Regards, Mr Pradeep nagar

बढ़ती महंगाई बेरोजगारी व सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ माकपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नोएडा : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को रोकने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं तथा शहरी रोजगार योजना शुरू की जाए। खाने पीने के सामान पर जीएसटी तुरंत वापस ली जाए। पेट्रोलियम उत्पादों पर सभी उपकर वापस लिए जाएं। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों एवं संस्थानों को बेचना बंद किया जाए। हर परिवार को राशन कार्ड मुहैया कराया जाए, सभी आवश्यक वस्तुओं विशेषकर दाल और खाद्य तेल को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शामिल किया जाए, मेहनतकशों के बच्चों की पहुंच से शिक्षा को दूर करने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को रद्द किया जाए। जनवादी अधिकारों और संवैधानिक संस्थानों पर हमले बंद किए जाएं राजद्रोह का कानून रद्द किया जाए! गांव व मजदूर बस्तियों/ कालोनियों में सभी मूलभूत नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन ₹26000 घोषित किया जाए आदि मांगों/ समस्याओं को लेकर पिछले 1 सप्ताह से अभियान चलाने के बाद भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा से श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और पाल सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ए- 94/3, से

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को मद्देनजर रखते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने जनसंपर्क अभियान चलाया।

नोएडा : बढ़ती बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी एवं आम जनता से जुड़े जन मुद्दों पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने पिछले 1 सप्ताह से जनसंपर्क अभियान चला रखा है। अभियान के समापन पर कल 24 सितंबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे जंतर मंतर नई दिल्ली पर बड़ा प्रदर्शन किया जाना है। उक्त प्रदर्शन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गौतम बुध नगर के पार्टी एवं जन संगठनों के कार्यकर्ता/ सदस्य कल 24 सितंबर 2022 को प्रातः 9:30 बजे भंगेल सीटू कार्यालय, बरौला शिव मंदिर सेक्टर 49 नोएडा एवं पार्टी कार्यालय ए-2, सेक्टर- 8, पर सभी साथी समय से इकट्ठा हो जाएं। तथा जो साथी मेट्रो या अपने वाहन से पहुंचना चाहते हैं, वे सीधे जंतर-मंतर नई दिल्ली पर पहुंच जाएकार्यक्रम में जनपद के सभी मेहनतकश भाई-बहन एवं साथी गण सादर आमंत्रित हैं। उक्त कार्यक्रम की कवरेज हेतु न्यूज़ चैनल/ न्यूज़ पेपर व सोशल मीडिया के सभी सम्मानित मीडिया बंधु जन भी सादर आमंत्रित हैं। कृपया जरूर पहुंचे। गंगेश्वर दत्त शर्मा सीपीआईएम गौतम बुध नगर कमेटी।

चारों तरफ बेरोजगारी ही बेरोजगारी । कब मिलेगा युवाओं को रोजगार?

उत्तर से पूरब तक देश का बेरोजगार युवा सड़क पर उतर आया है। उसकी आंखें लाल हैं, फिर भी वह क्रोधित नहीं है। वह निराश भी नहीं है। कुछ युवा नंगे पैरों ही आगे बढ़ रहे हैं। वे मस्त हैं, उनके साथ डीजे, लाउडस्पीकर हैं। सड़क पर कानफोड़ू संगीत के साथ नाचते गाते युवाओं की आगे बढ़ती टोलियां कहीं भी रुककर नाचने लगती हैं। इससे सड़क पर अपने गंतव्य को जा रहे राहगीरों, रोगियों को असुविधा होती है तो हो। परंतु कोई उपाय नहीं, लड़ने का मौका नहीं। युवाओं की इन टोलियों में कोई विदेशी तो है नहीं।सब अपने ही बाल बच्चे हैं। कुछ कहो तो अपने ही विरोध में उतर आएंगे। अपनी यात्रा में युवा सोफ्ट ड्रिंक से लेकर हार्ड ड्रिंक तक और बीड़ी तंबाकू से जड़ी बूटी तक सब आजमाते चलते हैं।लोग आश्चर्य करते हैं कि घर पर आलसी की तरह पड़े रहने वाले ये युवा रात दिन कैसे चल लेते हैं। जड़ी बूटी की खुराक इसीलिए होती है। युवाओं पर खुमार सिर चढ़ा हुआ है। गंतव्य निकट आता जा रहा है। पैरों में छाले और जगह जगह चमड़ी भी फट गई है। परंतु बेपरवाह युवा अभी भी नाच रहे हैं। मस्ती का यह अद्भुत प्रदर्शन है। युवा मां को लेकर आए हैं। अगले नो दिन मां के सहा

Job in Oppo Mobile Company | Oppo Jobs Noida | Oppo Company Mein Job

Oppo Mobile Company मैं निकली भारी भर्तियां आपको सूचित किया जाता है कि मोबाइल कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं इस भर्ती के लिए फ्रेशर अनुभवी दोनों तरह के बच्चे इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता 12th/Graduation/ITI/Diploma Btech Pass ओरिजिनल मार्कशीट लेकर आना अनिवार्य है Department Production Salary CTC-12890 Rupay 8 घंटे की Take Home Salary-10712 8 घंटे की Attendance Award 26 ड्यूटी करने पर 2000 रूपए महीना मिलेगा रात में काम करने पर 50 रूपए रात के अलग से मिलेंगे Work And Factory Location Kasna Greater Noida Gautambuddhnagar Overtime कंपनी के अंदर आपको Double ओवरटाइम मिलेगा और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा खाना बस की सुविधा फ्री Facilities कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा आपकी उम्र

सीटू ने घरेलू कामगारों के मुद्दों पर दिल्ली में राष्ट्रीय कन्वेंशन का किया आयोजन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नई दिल्ली, घरेलू कामगारों को मजदूर के रुप में मान्यता और कामकाजी परिस्थितियों में सुधार के लिए व्यापक कानून, न्यूनतम मजदूरी कम से कम ₹75 प्रति घंटे 8 (घंटे कार्य दिवस के लिए ₹600 ), सप्ताहिक अवकाश, 6 महीने का मातृत्व लाभ, सवेतनिक अवकाश, ₹3000 मासिक पेंशन, भारत सरकार द्वारा आईएलओ कन्वेंशन 189 का तत्काल अनुमोदन, मजदूर विरोधी चारों श्रम संहिताओं को तुरंत निरस्त करने, सभी जाति और अन्य भेदभाव पूर्ण प्रथा की समाप्ति, शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम तुरंत बनाया जाए आदि मांगों एवं घरेलू कामगारों के ज्वलंत मुद्दों/समस्याओं पर 20 सितंबर 2022 को सीटू मुख्यालय बीटीआर भवन नई दिल्ली पर घरेलू कामगारों का दो दिवसीय अखिल भारतीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया। कन्वेंशन में स्वागत भाषण सीटू की राष्ट्रीय सचिव कामरेड ए आर सिंधु व उद्घाटन/ अध्यक्षीय भाषण सीटू की राष्ट्रीय अध्यक्षा कामरेड ड़ा. के हेमलता ने रखा, सम्मेलन में रिपोर्ट कॉमरेड किरन ने प्रस्तुत किया। जिस पर विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार/सुझाव रखे।कन्वेंशन में नोएडा से सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, महिला नेता आशा यादव के नेतृत्व में

ग्रेटर नोएडा में बड़े आंदोलन की तैयारी गौतम बुध नगर के तीनों प्राधिकरणों एवं प्रशासन के खिलाफ

Image
आज नोएडा के मोहियापुर याकूबपुर गांव में पंचायत की गई वहां पर उपस्थित समस्त बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं के द्वारा दिए गए सम्मान और प्यार से सभी अभिभूत हुए। तथा गांव वालों के द्वारा फिर एक बड़े आंदोलन की मांग को मानते हुए आने वाली 10 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे समस्त गौतम बुद्ध नगर के किसान एवं मजदूरो के द्वारा तीनों प्राधिकरणो एवं प्रशासन की गलत नीतियों के खिलाफ तथा 64.7% अतिरिक्त मुआवजा 10% किसान कोटे के आवासीय भूखंड 2013 की भूमि अधिग्रहण कानून के तहत चार गुना मुआवजा युवाओं को रोजगार शोर की भूमि का मुआवजा वितरण आदि मुद्दों को लेकर आर पार का आंदोलन किया जाएगा। पत्रकार वसीम अहमद

Job in Samsung Company | Samsung Company Mein Job | Samsung Jobs Noida

Job in Samsung Company Education Required अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएट तक, ITI, Diploma, BTech Pass इस भर्ती के लिए प्रेशर अनुभवी दो तरह के कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं। Department Production/ Maintenance/ Quality Salary 10th Pass Post Helper 8Hours 12500 + 120 Rupay Overtime Per Hours Salary 12th Pass Post Quality Checker 8Hours 14000 + 120 Rupay Overtime Per Hours Salary Graduation Pass Post Supervisor 8Hours 15000 + 140 Rupay Overtime Per Hours Salary ITI Pass Post Operator 8Hours 15000 + 140 Rupay Overtime Per Hours Salary Diploma Pass Post Diploma Training Engineer 8 Hours 16000 + 150 Rupay Overtime Per Hours Salary Btech Pass Post Senior Engineer 8Hours 18000 + 150 Rupay Overtime Per Hours Age Limit 18 To 40 Facilities Canteen + Bus Available ESI+ Pf + Fund Bonus Etc. Document Required Aadhar Card, Pancard, Marksheet Ki Photo Copy 4 Passport Size Photo Interview Time 9 To 5 Pm Interview Adress And Contact Person Sheetal Thakur 8009122016 Calling Time 8 Am To 6 Pm

Job in Haier Company | Haier Company Mein Job | Haier Jobs Noida

Job in Haier Company Education Required अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएट तक, ITI, Diploma, BTech Pass इस भर्ती के लिए प्रेशर अनुभवी दो तरह के कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं। Department Production/ Maintenance/ Quality Salary 10th Pass Post Helper 8Hours 12500 + 120 Rupay Overtime Per Hours Salary 12th Pass Post Quality Checker 8Hours 14000 + 120 Rupay Overtime Per Hours Salary Graduation Pass Post Supervisor 8Hours 15000 + 140 Rupay Overtime Per Hours Salary ITI Pass Post Operator 8Hours 15000 + 140 Rupay Overtime Per Hours Salary Diploma Pass Post Diploma Training Engineer 8 Hours 16000 + 150 Rupay Overtime Per Hours Salary Btech Pass Post Senior Engineer 8Hours 18000 + 150 Rupay Overtime Per Hours Age Limit 18 To 40 Facilities Canteen + Bus Available ESI+ Pf + Fund Bonus Etc. Document Required Aadhar Card, Pancard, Marksheet Ki Photo Copy 4 Passport Size Photo Interview Time 9 To 5 Pm Interview Adress And Contact Person Sheetal Thakur 8009122016 Calling Time 8 Am To 6 Pm

Job in Amazon Company | Amazon Company Mein Job

Job in Amazon Company यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें धन्यवाद। Only Part Time Job रोजाना पेमेंट मिलेगा MNC Company Amazon DEL-4 Site Interview Required (300) Male & (200) female Part Time Staff Required Job location- Jamalpur Amazon Del-4 Work in Your FREE TIME अपने ख़ाली समय में काम करें। Interview Time- 09:00Am To 02:00pm Contact- Person Mr Rijwan 9671388158 Interview Address:- Pranav Associate office Bilaspur chowk near by A one hotel NH-8 Hanuman mandir se aage Note- जिस किसी लड़के और लड़कियों को Amazon Del 4 में पार्ट टाइम जॉब करना है वह कल सुबह 9:00 बजे इंटरव्यू के लिए आ सकता है। Facilities 10 Hours Working Choose working hours as per your wish Pardy Payment Salary - Rs-551/-(10Hours) +65/- travelling Allowance + 115/- Night Allowance Per Slot + Pf + ESIC+ Medical Insurance Coverage Work Profile:- Scanning, Shorting, Bagging Compulsary Requirement - Smart phone Education Required - 10th &12th And Graduation Pass Note -

Job in Pranav Associates | भर्ती है Pranav Associates कंपनी में

Job in Pranav Assocaites Only Part Time Job रोजाना पेमेंट मिलेगा MNC Company Amazon DEL-4 Site Interview Required (300) Male & (200) female Part Time Staff Required Job location- Jamalpur Amazon Del-4 Work in Your FREE TIME अपने ख़ाली समय में काम करें। Interview Time- 09:00Am To 02:00pm Contact- Person Mr Rijwan 9671388158 Interview Address:- Pranav Associate office Bilaspur chowk near by A one hotel NH-8 Hanuman mandir se aage Note- जिस किसी लड़के और लड़कियों को Amazon Del 4 में पार्ट टाइम जॉब करना है वह कल सुबह 9:00 बजे इंटरव्यू के लिए आ सकता है। Facilities 10 Hours Working Choose working hours as per your wish Pardy Payment Salary - Rs-551/-(10Hours) +65/- travelling Allowance + 115/- Night Allowance Per Slot + Pf + ESIC+ Medical Insurance Coverage Work Profile:- Scanning, Shorting, Bagging Compulsary Requirement - Smart phone Education Required - 10th &12th And Graduation Pass Note - दिवाली के महीने में 14 से 15 सिलौट निकलेंगे आप महीने में 10 से 12000 रूपए पार्ट टाइम जॉब कर

किसान एकता संघ का यमुना प्राधिकरण के कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन अनिश्चित कालीन धरना जारी

Image
ग्रेटर नोएडा : सोमवार आज दिनांक 19 सितम्बर को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 6 बजे से यमुना प्राधिकरण पर लोग एकत्रित होना शुरू हुए नारों के साथ हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू कर महापंचायत शुरू कीं जिसकी अध्यक्षता नेहपाल नागर व संचालक उम्मेद एडवोकेट किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया क्षेत्र के किसान 64.7% अतिरिक्त मुआवजा आबादी निस्तारण तथा अन्य समस्याओं को लेकर क्षेत्र का किसान काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर यमुना प्राधिकरण के चक्कर काट काट कर थक चुका है। किसानों का आरोप है यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार अपना रहा किसान एकता संघ किसी भी तरंह किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा पंचायत में दोपहर 2 बजे एसीओ रविन्द्र सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, तहसीलदार विनय भदौरिया, एसीपी महेन्द्र सिंह देवं किसानों के बीच पहुंचे किसानों और अधिकारीयो के बीच हुई वार्ता असफल रही किसानो ने मांगे पूरी होने तक अनिश्चित कालीन धरनें बैठे जब माँग पूरी नही

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध पुलिस ने महिलाओं को किया अलर्ट, कहा सोशल मीडिया पर अपनी निजी फोटो शेयर ना करें

सभी जोन के थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस अधिकारियों द्वारा मय पुलिस बल के मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मॉल्स, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड आदि पर पैदल मार्च करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा नॉर्थ एवेन्यू 2 में सोसाइटी निवासियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें महिलाओं/सोसाइटी निवासियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। गौतमबुद्धनगर, 19 सितम्बर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा/क्राइम रामबदन सिंह द्वारा थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत नार्थ एवेन्यू सोसाइटी में सोसाइटी के लोगो के साथ मीटिंग की गयी जिसमें विशेषकर महिलाओं को सोशल मीडिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि सोशल साइट जैसे फेसबुक, टवीटर तथा अन्य साइट्स पर अपनी तस्वीरे पोस्ट करती है, जिनका साइबर अपराधी गलत इस्तेमाल करते हुये महिलाओं के सम्मान को ठेस पंहुचाते हुये उन्हे परेशान करते है, इसलिये महिलाएं कोई निजी तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा ना करें तथा अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लॉक रखें यदि आप तस्वीरें डालना चाहते तो अपने फेसबुक अकाउंट पर अ

दीदी की रसोई ट्रस्ट ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बाटा निशुल्क भोजन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नोएडा, बच्चों व जरूरतमंद लोगों की सेवा में रात दिन लगी दीदी की रसोई ट्रस्ट ने 19 सितंबर 2022 को ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा, सचिव सुरेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में गांव चौड़ा शिव मार्केट सेक्टर- 22, नोएडा पर सैकड़ों गरीब बच्चों व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन का वितरण किया।इस अवसर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाजसेवीका रितु सिन्हा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी रहती है और संस्था की ओर से अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन गरीब जरूरतमंद लोगों, बच्चों को भोजन का वितरण किया जाता है और हमारा यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा। दीदी की रसोई ट्रस्ट के कार्यों की स्थानीय लोगों ने काफी सराहना किया और टीम सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया। भोजन वितरण कराने में आशा गुप्ता, गुड़िया देवी, नीलम कपूर, पिंकू, योगेश गुप्ता, अमित कुमार आदि ने योगदान किया। रितू सिन्हा अध्यक्ष दीदी की रसोई टृस्ट 9718787868

Ghaziabad : गाजियाबाद के साहिबाबाद के गणेशपुरी में फूड विभाग की छापेमारी

त्योहारी सीजन आने वाला है और त्योहारों पर मिठाई की मांग को पूरा करने के लिए मिलावटी मिठाई के काले कारोबारी मिलावटी ओर जहरीली मिठाई का कारोबार शुरू कर चुके है हालाकि कोरोना के दो वर्षो के कारण इनका काला कारोबार भी चौपट रहा पर इस साल महामारी से राहत मिलते ही ये फिर से सक्रिय हो गए मगर इनके काले कारोबार की सूचना फूड सेफ्टी विभाग को जैसे ही पता चली विभाग ने समय गवाए बिना इस मीठे जहर की खेप बनाने वालो पर छापा मार दिया। Journalist Waseem Ahmad

Ghaziabad : सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत गाजियाबाद में चलाया गया चेकिंग अभियान

Image
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद श्री मुनिराज जी. द्वारा शांति एवं कानून-व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ बनाने एवं लोगो में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी कविनगर व थाना प्रभारी कविनगर मय पुलिस बल के साथ थाना कविनगर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त की गई तथा अधीनस्थो को अवैध रुप से सडक पर खडे वाहनो के विरुद्द विधिक कार्यवाही एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की सघन चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया। पत्रकार वसीम अहमद news

किसान एकता संघ ने मैक्सन जोर बाग ग्रुप पर धरना प्रदर्शन कर की पंचायत

ग्रेटर नोएडा:- आज दिनांक 15/9/2022 किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोर‌न प्रधान व महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी के नेतृत्व में मिगसन जोरबाग ग्रुप पर धरना प्रदर्शन कर पंचायत की पंचायत की अध्यक्षता देशराज नागर व संचालक सतीश कनारसी ने किया संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया‌‌ ग्रेटर नोएडा में मिगसन जोरबाग ग्रुप द्वारा कई ग्राहकों के साथ फर्जीवाड़ा कर रुपया हड़पने का काम कर रहा था, जिसकी सूचना किसान एकता संघ को प्राप्त हुई‌ किसान एकता संघ ने पंचायत के लिए सूचनार्थ ज्ञापन कंपनी को सौंपा था‌ संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीष प्रधान के विला लेने के लिए जिस विला नंबर के लिए 30‌ लाख रु लिए वो विला किसी और को बेच दिया गया जब इसकी सूचना ग्राहक को हुई ग्राहक ने कंपनी से संपर्क किया लेकिन कंपनी ने ग्राहक से कोई बातचीत नहीं की जिसके विरोध में आज किसान एकता संघ के हजारों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन कर पंचायत कर ग्रुप के सभी कामों को बंद करा दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन की मध्यक्षता में ग्रुप के मैनेजर को बुलाया गया ग्रुप के मैनेजर पंचायत में 1 घं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिन के दौरे पर ग्रेटर नोएडा आएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा 2 दिन दौरे पर आ रहे हैं। 12 सितंबर 2022 के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट वर्ल्ड डेरी समिट में आएंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्माणधीन जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट साइड पर जाकर काम का जायजा लेंगे।

11 सितंबर को सामुदायिक केंद्र भंगेल में होने वाले सीटू जिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नोएडा, सी.आई. टी. यू. जिला कमेटी गौतम बुध नगर का त्रवार्षिक 8 वां जिला सम्मेलन 11 सितंबर 2022 को प्रातः 9:00 बजे से सामुदायिक केंद्र भंगेल सेक्टर- 110 नोएडा पर होने जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियों के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा एवं सम्मेलन के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए सीटू पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर हुई। बैठक की जानकारी देते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में सीटू जिला कमेटी के पिछले 3 साल के कार्यों व संघर्षों की समीक्षा एवं आगामी 3 साल के लिए कार्यक्रमों व संघर्षों की दिशा तय करने के लिए सम्मेलन में विचार-विमर्श के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। सम्मेलन में सीटू से सम्बंधित यूनियन के पदाधिकारी एवं कारखाना स्तर की मिल कमेटियों के नेता डेलीगेट के रूप में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में नई जिला कमेटी का चुनाव किया जाएगा। साथ ही सम्मेलन में न्यूनतम वेतन, श्रम कानूनों, सामाजिक सुरक्षा एवं मजदूर विरोधी लेबर कोडो़ के खिलाफ संघर्ष का प्रस्ताव। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ संघर्ष का प्रस्ताव। पथ विक्रेताओं व

श्रमिक उत्पीड़न के खिलाफ जन संघर्षों को तेज करने के आह्वान के साथ सीटू गौतम बुध नगर का जिला सम्मेलन संपन्न- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नोएडा, सीटू जिला कमेटी गौतमबुध्दनगर का त्रवार्षिक आठवां जिला सम्मेलन सामुदायिक केंद्र भंगेल सेक्टर- 110, नोएडा में 11 सितंबर 2022 को प्रातः 9:00 बजे सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा द्वारा झंडारोहण किए जाने और सभी डेलीगेट साथियों द्वारा शहीद वेदी पर पुष्प चढ़ाकर विगत 3 वर्षों में हुए शहीदों एवं दिवंगत लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिए जाने के साथ शुरू हुआ। सम्मेलन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कॉमरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा, लता सिंह, पूनम देवी तीन सदस्य अध्यक्ष मंडल का चुनाव किया गया। अध्यक्ष मंडल के नेतृत्व में सम्मेलन की कार्रवाई विधिवत रूप से शुरू हुई। सम्मेलन में उद्घाटन भाषण कॉमरेड जी एस तिवारी राज्य सचिव मंडल सदस्य ने रखा। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार कि मजदूर विरोधी, जनविरोधी नीतियों के कारण मजदूरों किसानों पर बढ़ते दमन, शोषण, उत्पीड़न को रेखांकित किया और न्यूनतम वेतन ₹26000 घोषित करवाने, मजदूरों को आवास बना कर दिए जाने, ठेकेदारी प्रथा का खात्मा, पथ विक्रेता व अन्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा, मजदूर विरोधी लेबर कोड़ की व

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022

डायरेक्ट भर्ती है Pranav Assocaites में Part Time Job/ Full Time Job MNC Company Amazon DEL-4 and del-5 site Interview Note- aap sabhi Male or female Amazon del 4 company ke liye full time ke liye bhi interview de sakte ho Required (225) Male & (200) female Part Time Staff Required Work in Your FREE TIME अपने ख़ाली समय में काम करे Interview Time : 09:00Am To 02:00pm Interview Address:- Pranav Associate office Bilaspur chowk near by A one hotel NH-8 Hanuman mandir se aage Contact person : Mr Rijwan Sir 9671388158 Note :- jis bhi male & female candidate ko Amazon del 5 me part time or Amazon del 4 me full time or part time dono me job karni h vo kal morning me Bilaspur parnav associate pahuche Facilities : 10Hours working Choose working hours as per your wish Salary : Rs-551/-(10Hours) +65/- Travelling Allowance + 115/- Night Allowance Per Slot + pf + ESIC+ Medical Insurance Coverage Compulsary Requirement:- Smart phone & 10th &12th Pass Marksheet Documents : Addhar card,

पुलिस को प्रभाव में लाने के लिए खबर को तोड़ मरोड़ कर किया गया पेश

गाजियाबाद में एसएसपी की फोटो लगाकर गिफ्ट मागने की खबर तो आपने पढ़ी ही होंगी लेकिन अब पुलिस को ब्लेक मेल और अपने प्रभाव में लेकर अपने तरीके से कार्य कराने की माँग को लेकर एक खबर को तोड़ मरोड़ कर पेश कर व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल किया जा रहा है जिससे साफ प्रतीत हो रहा है की एक पुलिसकर्मी को किस तरह से मानसिक रूप से टॉर्चर किया जा रहा है मामले की पुष्टि के लिए अधिकारियों से बात की गई जिसमे बताया गया की मुकदमा दर्ज है और आरोपियों को कोर्ट से स्टे प्राप्त है। आपको बता दे की मामला गाजियाबाद के थाना विजय नगर थाना क्षेत्र का है बीते एक महीने पूर्व दो सगी बहनो का आरोप था दो सगे भाइयो ने उनके साथ रेप किया जिसमे पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया लेकिन आरोपियों को कोर्ट से स्टे आर्डर मील गया जिसके बाद अब पुलिस को प्रभाव में लेकर अच्छा सेटलमेंट करना चाहता है। पीड़ित परिवार इस व्हाट्सएप ग्रुप पर डाली पोस्ट से यही प्रतीत होता है और एक व्यक्ति मीडिया के ग्रुप में जोड़ कर अब धन योग्य वाली खबर पर जोर मार रहा है लेकिन पुलिस द्वारा बताया गया की निष्पक्ष जांच की जा रही है व्हाट्सएप ग्रुप पर डाली गई पोस्ट

ब्रेकिग न्यूज सिद्धार्थ नगर एसटीएफ गोरखपुर इकाई ने पकड़ा फर्जी शिक्षक,

ब्रेकिग न्यूज सिद्धार्थ नगर एसटीएफ गोरखपुर इकाई ने पकड़ा फर्जी शिक्षक, जो दूसरे नाम व दस्तावेज से कर रहा था नौकरी। आरोपी शिक्षक को विद्यालय से ही पकड़ा एसटीएफ ने। विभागीय मिलीभगत से आरोपी 12 वर्षों से विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में रहा कार्यरत। 12 वर्षों तक नही पड़ी किसी विभागीय अधिकारी की नजर। आरोपी शिक्षक संतकबीरनगर जनपद का रहने वाला है। मामला तहसील व ब्लॉक डुमरियागंज में आने वाले प्राथमिक विद्यालय मेहीहरदो का। पत्रकार वसीम अहमद

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के मैनेजर श्री सुरेंद्र भाटी जी व सेनेटरी स्पेक्टर श्री राकेश पाल जी के द्वारा सेक्टर बीटा 1 में औचक निरीक्षण किया गया

Image
सुरेंद्र भाटी जी ने बताया की हर रोज पूरे सेक्टर में झाड़ू लगाने का प्रावधान है हर रोज गारवेज उठाने का प्रावधान है हर रोज पत्तों की ढेरों को उठाने का प्रावधान है एवं उन्होंने ठेकेदारों को भी अवगत कराया कि कार्य में कोई भी लापरवाही बरती जाएगी तो आर्थिक दंड प्राधिकरण द्वारा लगाया जाएगा। हरेन्द्र भाटी ने ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों में प्रतिदिन झाड़ू लगाने का एवं गार्वेज उठाने का प्रावधान है अगर किसी सेक्टर में कोई भी स्वास्थ्य से संबंधित समस्या है तो ग्रुप के माध्यम से एवं संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने का कष्ट करें हरेंद्र भाटी एक्टिव सिटीजन टीम Bhati a

किसान एकता संघ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सौंपा ज्ञापन

Image
ग्रेटर नोएडा आज दिनांक 9/9/2022 को किसान एकता संघ के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीष प्रधान के नेतृत्व में प्राधिकरण में ज्ञापन सौंपा इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने कहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अंदर एंट्री करने के लिए बनाई गई पास की व्यवस्था को खत्म किया जाए क्षेत्र के किसान‌ को अपने कामों को छोड़कर प्राधिकरण में पास बनवाने के लिए कई कई घंटे लाइनों में लगना पड़ता है, भोले-भाले किसानों को इस तरह से प्राधिकरण गुमराह न करें किसानों को सीधा प्राधिकरण में एंट्री की जाए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के नाम वरिष्ठ प्रबंधक आर ए गौतम को ज्ञापन सौंपा गया संगठन के राष्ट्रीय (कोषाध्यक्ष )मनीष भाटी बीडीसी ने कहा अगर यह पास की व्यवस्था बंद नहीं की गई तो आगामी 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा इस मौके पर वनीष प्रधान, बृजेश नागर, सतीश कनारसी, मनीष बीडीसी,अरविंद सेक्रेटरी, आशु अट्टा, संजीव चैची, राहुल नागर, बवेश नागर, सहदेव चोटीवाला, सहित आदि लोग मौजूद रहै। पत्रकार वसीम अहमद san

Greater Noida : साथियों नमस्कार, साथियों सेक्टर 37 में चल क्या रहा है? कुछ समझ से अलग है!

साथियों नमस्कार, साथियों सेक्टर 37 में चल क्या रहा है? कुछ समझ से अलग है! यह गंभीर और घातक समस्या और हम सब के मौन रहने से दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सेक्टर में समस्या का समाधान होना बहुत जरूरी है। जैसे कि सेक्टर के मुख्य गेट पर अतिक्रमण प्रचार-प्रसार सामग्री जो लगी हुई है जिससे सामने की आने- जाने वाली सवारी नहीं दिखाई देने के कारण किसी भी दिन बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। इस हादसे का जिम्मेदार कौन होगा और रही बात गेट नंबर तक भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। सेक्टर की सुरक्षा की तो बात अलग की रही ? वह तो सेक्टर की दांव पर लगी हुई है। आप देख ही रहे हो ग्रुप के माध्यम से कहीं गेटों को तोड़ा जा रहा है तो कहीं मुख्य गेटों पर अतिक्रमण किया जा रहा है जोकि हम सब साथियों के लिए घातक और गंभीर समस्या है। सेक्टर में हादसे का न्योता देने वाले कभी आपको माफ नहीं कर पाएंगे, सेक्टर को सुंदर बनाने से तो गए और उसको बदसूरत बनाने पर लगे हुए हैं। कृपया संबंधित अधिकारी से निवेदन है कि सेक्टर 37 की समस्या का समाधान कराने का कष्ट करें

बुलंदशहर में इस वक्त की बड़ी खबर, बुलन्दशहर में प्रसव के दौरान निजी अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा

बुलंदशहर में इस वक्त की बड़ी खबर बुलन्दशहर में प्रसव के दौरान निजी अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, परिजनों का आरोप मृतक महिला को डॉक्टर्स ने किया रेफर अस्पताल के गेट पर स्ट्रेचर पर शव रखकर विलाप करते दिखे महिला के परिजन बुलन्दशहर के मेरठ सिटी हॉस्पिटल का मामला

सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद यहाँ आने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो प्रदान करेगी बस सेवा सुनील मिश्रा

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद 9 सितंबर, 2022 से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा प्रदान करेगी। दिल्ली मेट्रो द्वारा इलेक्ट्रिक बसें भैरों रोड पर उपलब्ध होंगी जहाँ से पैसेन्जर इन बसो मे सवार हो सकते हैं और ये इलेक्ट्रिक बसे नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागोन के गेट नंबर 1 पर उतारेंगी जहां से इंडिया गेट / सेंट्रल विस्टा तक पैदल यात्री जा सकते है। यह सुविधा शुरुआत में एक हफ्ते के लिए उपलब्ध होगी। उसके बाद रूट पर 06 बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें शाम 5 बजे से आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगी और अंतिम पिकअप रात 9 बजे होगी। Journalist Waseem Ahmad

एसएसपी गाजियाबाद के द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया

गाजियाबाद पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद श्री मुनिराज जी. द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार की परेड व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज दिनांक 09.09.22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद श्री मुनिराज जी. द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। शुक्रवार परेड के निरीक्षण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन, कर्मचारीगण बैरक, शौचालय, परिवहन शाखा, खेल मैदान, आरटीसी मैस, कर्म0गण मैस, पैट्रोल पंप, इंडोर स्पोर्टस हॉल एवं नव-निर्मित जिम आदि का भ्रमण कर निरीक्षण कर जायजा लिया एवं अधीनस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पत्रकार वसीम अहमद

विजय महोत्सव- 2022 कार्यक्रम के लिये साइट 4 में भूमि पूजन समारोह हुआ सम्पन्न

Image
4 सितंबर, ग्रेनो, श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित विजय महोत्सव- 2022 कार्यक्रम के लिये साइट 4 में भूमि पूजन समारोह विधि विधान से सम्पन्न हुआ। कमेटी अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने बताया कि दो वर्षो के अन्तराल के बाद होने वाली रामलीला के लिये पूरी कमेटी के साथ साथ नगरवासियों में भी उत्साह व उमंग है। उन्होंने बताया कि आज वैदिक विधान से भूमि पूजन करने के साथ साथ कार्यक्रम के लिये तैयारियां शुरु हो जायेंगी। महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि 26 सितंबर को स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम शुरू होगा व 27 से 4 अक्टूबर तक रामलीला मंचन, 5 को दशहरा पर्व तथा 6 अक्टूबर को भरत मिलाप की लीला का मंचन होगा। कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह जी ने नारियल फोड़कर भूमि का पूजन किया व उपस्थित लोगों को मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम जी के आदर्शो पर चलने का संदेश दिया। दादरी विधायक तेजपाल नागर जी ने भी कमेटी को कार्यक्रम की सफलता के लिये शुभकामनाये दी। इस अवशर पर राजकुमार भाटी वीरेंद्र डाडा अजित दोला बबल भाटी रामशरण नागर एडवोकेट सुशील भाटी हरवीर मावी विजेंद्र भाटी

ग्रेटर नोएडा : मिहीर भोज पार्क (city park) में चल रहे गणेशोत्सव कार्यक्रम में आज रंगारंग ऑर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ।

Image
bollywood के दिग्गज पर्शवगायक मुकेश को समर्पित ये कार्यक्रम Navratan फौंडेशन ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की शुरुवात मनोज गर्ग व उनकी पत्नी द्वारा पूजा और आरती से हुई। गणेशोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रींखला में कल 7/9/22 बुधवार को कवि संमेलन का आयोजन होगा Journalist Waseem Ahmad In

सीटू गाजियाबाद जिला कमेटी का त्रवार्षिक जिला सम्मेलन संपन्न- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
गाजियाबाद, मजदूरों के मुद्दों पर संघर्ष को तेज करने के आह्वान के साथ सीटू जिला कमेटी गाजियाबाद का 17 वां त्रवार्षिक जिला सम्मेलन 4 सितंबर 2022 को लाल झंडा भवन कल्लूपुरा अंबेडकर रोड गाजियाबाद पर संपन्न हुआ। सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन भाषण सीटू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कामरेड एम एल मलकोटिया ने रखा।सम्मेलन में पिछले 3 साल के कामकाज और आगामी 3 वर्षों के लिए कामकाज की दिशा योजना पर रिपोर्ट सीटू गाजियाबाद के नेता कामरेड जीएस तिवारी ने रखी जिस पर सम्मेलन में आए दर्जनों डेलीगेट साथियों ने अपने विचार व सुझाव रखे। सम्मेलन में सीटू जिला गौतम बुध नगर महासचिव रामसागर ने बधाई संदेश रखा। विचार विमर्श के बाद रिपोर्ट और संघर्षों के प्रस्ताव सर्वसम्मति के साथ पास हुए।सम्मेलन में समापन भाषण सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य अध्यक्ष कॉमरेड वीरेंद्र गोंड ने रखा। सम्मेलन में नई जिला कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें जे.पी. शुक्ला अध्यक्ष महासचिव जी एस तिवारी कोषाध्यक्ष व श्रीकृष्ण सहित 30 सदस्य कमेटी का चुनाव किया गया। सम्मेलन में सीटू राज्य कमेटी की ओर से पर्यवेक्षक के रुप में राज्य महासचिव अनुराग सक्सेना, सचिव मंडल सदस

मजदूरों और किसानों के अधिकारों पर तालकटोरा स्टेडियम में मजदूर किसान महा अधिवेशन हुआ संपन्न- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नई दिल्ली, भाजपा सरकार की जन विरोधी कारपोरेट परस्त सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ एवं मजदूरों किसानों के अधिकारों पर सी.आई.टी.यू., अखिल भारतीय किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन ने 5 सितंबर 2022 को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली पर मजदूर किसान अधिकार महाअधिवेशन का आयोजन किया। जिसमें देशभर से हजारों की संख्या में मजदूरों किसानों व खेत मजदूरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कन्वेंशन को सीटू के राष्ट्रीय नेता कामरेड तपन सेंन, डा. के हेमलता, एम एल मलकोटिया, किसान सभा के राष्ट्रीय नेता कामरेड हनान मौला, कामरेड धंवले, अमराराम व खेत मजदूर यूनियन सहित कई राष्ट्रीय फेडरेशन के राष्ट्रीय नेताओं ने संबोधित किया। कन्वेंशन में नोएडा व ग्रेटर नोएडा से सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, महेंद्र सिंह, मुकेश कुमार राघव, राम स्वारथ, सुखलाल, धर्मेंद्र सहित दर्जनों सीटू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया है कि महाधिवेशन में सभी कामगारों को न्यूनतम वेतन ₹26000 और पेंशन ₹10000 सुनिश्चित करने, ठेकेदारी प्रथा बंद करने, अग्निपथ योजना को रद्द करने। चार श्रम संहि

दीदी की रसोई ट्रस्ट ने सैकड़ों जरूरतमंदों को कराया निशुल्क भोजन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नोएडा, बच्चों व जरूरतमंद लोगों की सेवा में रात दिन लगी दीदी की रसोई ट्रस्ट ने 06 सितंबर 2022 को ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा, सचिव सुरेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में मजदूर बस्ती शिव नगरी सेक्टर- 17, नोएडा पर भंडारा का आयोजन कर सैकड़ों गरीब बच्चों व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन का वितरण किया। इस अवसर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाजसेवीका रितु सिन्हा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी रहती है और संस्था की ओर से अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन गरीब जरूरतमंद लोगों, बच्चों को भोजन का वितरण किया जाता है और हमारा यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा। दीदी की रसोई ट्रस्ट के कार्यों की स्थानीय लोगों ने काफी सराहना किया और टीम सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया।आज के भजन का प्रबंध अपने जन्मदिन की खुशी में ट्रस्ट की सदस्या श्वेता शर्मा ने किया। भोजन वितरण कराने में कृष्ण मुरारी, सविता आदि ने योगदान किया। रितू सिन्हा की रसोई टृस्ट 9718787868

Job in Jakson Company | डायरेक्ट भर्ती है Jakson कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए

Jakson Company मैं निकली भारी भर्तियां। इसमें लोकल लड़के और लड़कियां भी इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं। आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं जरूरी सूचना- यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) Product - Housekeeping Boy योग्यता- 10th/12th/Graduation Pass Department- Production/ Quality Salary- 9700 Rupay Attendance Award- 550 Rupay Per Month Overtime- कंपनी के अंदर आपको औवरटाइम सैलरी के हिसाब से मिलेगा कंपनी में आपको हर महीने चार छुट्टी मिलेगी और आपको एक छुट्टी सीएल कीमिलेगी Facilities- कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा आपकी उम्र होनी चाहिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए सैलरी समय कंपनी के अंदर आपको हर महीने की 7 से 10 तारीख में सैलरी मिल जाती है इंटरव्यू के समय आप हमेशा फॉर्मल ड्रेस में चप्पल और लौव