Posts

Showing posts from May, 2024

शालीमार गार्डन में ताऊ बना दरिंदा, 14 वर्षीय भतीजी से कई सालों से कर रहा था दुष्कर्म।‌

Image
उत्तरप्रदेश के जनपद गाजियाबाद के शालीमार गार्डन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां घर का मुखिया बना दरिंदा।  दरअसल पूरा मामला क्या है आपको बताते हैं माता-पिता के गुजरने के बाद युवती अपने ताऊ के साथ रह रही थी, एक दिन घर में अकेला देख ताऊ ने युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया उसके बाद जब भी ताऊ का मन करता था युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया करता था। इस घटना का पता जब चला जब स्कूल में पढ़ते समय युवती के पेट में हुआ दर्द, स्कूल प्रबंधन ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर के द्वारा अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला की युवती प्रेग्नेंट है, युवती ने अपने ऊपर बीता हुआ सारा दर्द स्कूल प्रबंधन को बताया, स्कूल प्रबंधन और युवती ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दी, जहां पुलिस ने जाच कर कड़ी कार्यवाही करते हुए ताऊ को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया।‌ पत्रकार वसीम अहमद 

Greater Noida सीएनजी भरवा रहे युवक की पीट-पीट कर हत्या।

Image
 सीएनजी भरवा रहे युवक की पीट-पीट कर हत्या।  उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी भरवा रहे युवक अमन कसाना के सामने दबंगों ने लगाई थी अपनी गाड़ी, मना करने पर सीएनजी पंप से बाहर रास्ते में जाकर दबंगों ने फॉर्च्यूनर व लग्जरी गाड़ियों में आए दबंगों ने लाठी डंडों व पंच से किया अमन कसाना पर हमला, हमले के दौरान अमन कसाना की गई जान, अमन कसाना के साथ एक मासूम बच्चा भी था जो जोर-जोर से रो रहा था और चिल्ला रहा था और हाथ भी जोड़ रहा था, दबंगो ने अपनी दबंगई के सामने बच्चे की एक न सुनी और अमन कसाना की पीठ पीठ कर हत्या कर दी, अमन अपने परिवार में इकलौता था, परिवार में मचा कोहराम गाजियाबाद के रिसतल का रहने वाला था अमन कसाना, थाना ईकोटेक 3 पुलिस अब कर रही है कार्रवाई का दावा। #Grnoida #Noida #Upnews #murder

Mathura मां की लाश के सामने ही गिद्धों की तरह जायदाद को लेकर लड़ते रहे बेटे-बेटियां

Image
पहले प्रॉपर्टी का बंटवारा हुआ,फिर मां का दाह संस्कार हुआ, घर मे 24 घंटे से ज्यादा रखा रहा मां का शव पुलिस ने दिलाई मुखाग्नि  Mother Day का दिन हुआ शर्मसार  उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के मौहल्ला द्वारिकापुरी मे संपत्ति के बंटवारे को लेकर मां की लाश 24 घंटे से ज्यादा रखी रही,बेटा और बेटियां लड़ते रहे, बेटे योगेश चौधरी ने अपनी मां की हत्या का इल्ज़ाम अपनी तीनो सगी बहनो आशा, आभा और अरुणा पर लगाते हुए 112UttarPradesh को सूचना दी। पुलिस मौक़े पर पहुँची तो मामला सम्पत्ति बंटवारे का निकला। बेटा बोला :- लड़कियों का कोई हक़ नहीं होता। पुलिस के सामने पुत्र योगेश ने कहा की बेटियों का संपत्ति मे कोई हक़ नहीं होता, सारी सम्पत्ति बेटे की होती है । वही तीनो बेटियां भी खुलकर सामने आई। इनका कहना था की मां की मौत होते ही भाई प्रकट हो गया है, जीवित रहते भाई ने मां की कभी सुध नहीं ली। पति IB मे अफसर रहे, करोड़ों की संपत्ति। पुलिस की जांच में पता लगा ब्रह्मा देवी के पति ओमकार चौधरी कस्टम विभाग में अधिकारी थे। ब्रह्मा देवी की तीन बेटी आशा, आभा और अरुणा जबकि दो बेटे अशोक व योगेश चौधरी हैं। बड़े बेटे अशोक चौध

Noida ट्रांसफर पर काम करते समय बिजली का करंट लगने से हेल्पर की गई जान।

Image
उत्तरप्रदेश के जनपद जनपद गौतम बुध नगर के हिंडन विहार गली नंबर 17 में लाइट खराब होने के चलते इलेक्ट्रीशियन और हेल्पर ठीक करने के लिए आए थे, बिजली घर की लापरवाही के चलते ट्रांसफर में करंट आने से हेल्पर की मृत्यु हो गई है। पूरा मामला क्या है हिंडन विहार गली नंबर 17 सेक्टर 49 में ट्रांसफार्मर के एलटी में आग लग गई थी जिसकी सूचना पाकर लाइनमैन और हेल्पर लाइट को ठीक करने के लिए गए थे, मृतक संतोष पिता का नाम मूलचंद ट्रांसफार्मर से कपड़ा हटाने के लिए जैसे ही चढ़े अचानक करंट आने से उनकी मृत्यु हो गई।  मृतक संतोष पिता का नाम मूलचंद निवासी ग्राम टोला थाना मझुआ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश के निवासी नौकरी के चलते गांव छोड़कर नोएडा आए थे। फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। कोतवाली 49 क्षेत्र का मामला पत्रकार वसीम अहमद 

Ghaziabad टाटा स्टील कंपनी के सेल्स हेड की हत्या

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद एक बड़ी खबर सामने रही है Ghaziabad टाटा स्टील्स के सेल्स हेड विनय त्यागी को चाकुओ से गोदकर मार डाला, मोबाइल, लेपटॉप और पर्स मिला गायब मिला  विनय त्यागी का एक महीने पहले कोलकाता से दिल्ली ट्रांसफर हुआ था। बीती रात इस घटना को अंजाम दिया गया। खेतान पब्लिक स्कूल के पास रात करीब 3:00 बजे गली में विनय त्यागी घायल अवस्था में मिले थे। उन्हें आनन-फानन में नरेंद्र मोहन अस्पताल में परिवार के लोगों ने भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।