अखिल भारतीय किसान सभा ने मोदीनगर में धरना प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर इकाई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मोदीनगर में बबली गुर्जर के नेतृत्व में तहसील परिसर में शत्रु संपत्ति कानून के नाजायज इस्तेमाल के विरोध में पिछले 43 दिन से चल रहे रात दिन के धरने प्रदर्शन को अपना जोरदार समर्थन दिया- मोदीनगर तहसील में सीकरी खुर्द गांव की 1800 बीघा जमीन पर 25000 से अधिक बने मकानों को सरकार ने शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया है जिस कारण बेवजह नाजायज रूप से हजारों लोगों का मालिकाना सरकार में निहित हो गया है इसके विरोध में हजारों की तादाद में प्रभावित परिवार मोदीनगर तहसील परिसर में पिछले 43 दिन से रात दिन का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने प्रदर्शन का नेतृत्व बबली गुर्जर राहुल गुर्जर कर रहे हैं किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा के नेतृत्व में किसान सभा के नेता जगबीर नंबरदार गवरी मुखिया अजब सिंह नेताजी सुरेश यादव सतीश यादव सुरेंद्र यादव विजय यादव निशांत रावल केशव रावल अजय पाल भाटी सुशील सुनपुरा इंद्रजीत भाटी मोहित भाटी अजब सिंह नेताजी शिशांत भाटी बबलू गुर्जर अशोक आर्य निरंकार प्रधान महेश प्रजापति सुरेंद्र पंड