Posts

Showing posts from September, 2023

अखिल भारतीय किसान सभा ने मोदीनगर में धरना प्रदर्शन किया।

Image
अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर इकाई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मोदीनगर में बबली गुर्जर के नेतृत्व में तहसील परिसर में शत्रु संपत्ति कानून के नाजायज इस्तेमाल के विरोध में पिछले 43 दिन से चल रहे रात दिन के धरने प्रदर्शन को अपना जोरदार समर्थन दिया- मोदीनगर तहसील में सीकरी खुर्द गांव की 1800 बीघा जमीन पर 25000 से अधिक बने मकानों को सरकार ने शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया है जिस कारण बेवजह नाजायज रूप से हजारों लोगों का मालिकाना सरकार में निहित हो गया है इसके विरोध में हजारों की तादाद में प्रभावित परिवार मोदीनगर तहसील परिसर में पिछले 43 दिन से रात दिन का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।  धरने प्रदर्शन का नेतृत्व बबली गुर्जर राहुल गुर्जर कर रहे हैं किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा के नेतृत्व में किसान सभा के नेता जगबीर नंबरदार गवरी मुखिया अजब सिंह नेताजी सुरेश यादव सतीश यादव सुरेंद्र यादव विजय यादव निशांत रावल केशव रावल अजय पाल भाटी सुशील सुनपुरा इंद्रजीत भाटी मोहित भाटी अजब सिंह नेताजी शिशांत भाटी बबलू गुर्जर अशोक आर्य निरंकार प्रधान महेश प्रजापति सुरेंद्र पंड

ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क में गणेशोत्सव समारोह का आयोजन किया गया

Image
आज दिनांक 23/ 9/ 2023 गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणराज्य महाराष्ट्र मित्र मण्डल ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में सम्राट मिहिर भोज पार्क ( सिटी पार्क ) में गणेशोत्सव समारोह  का आयोजन किया  गया इस अवसर पर मित्र मण्डल के संस्थापक चन्द्रशेखर गर्गे  ( काका ) ने अतिथिगण का स्वागत किया। आज टैलेंट शो नृत्य प्रतियोगिता बाल कलाकारों द्वारा छोटे बच्चों का धमाल  *आज के मुख्य अतिथि *मनोज सिंघल जी* *जय किसान खल भंडार रहे उन्होंने अपने समस्त परिवार के साथ पुजा अर्चना की* इस अवसर पर वेद प्रकाश, हरेन्द्र भाटी, भुजंग राव वाडेकर मनोज, सुनील प्रधान साधना सिन्हा विधा पुराऊचुल कुलदीप शर्मा , दीपक भाटी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत ग्रेटर नोएडा

Image
अधिक मुनाफे के लिए सुरक्षा मानकों की अनदेखी छीन रही है मजदूर की जिंदगी, दुर्घटना में चार श्रमिकों की फिर हुई दर्दनाक मौत- गंगेश्वर दत शर्मा नोएडा, थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र में निर्माणाधीन आम्रपाली बिल्डर का ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की लिफ्ट गिरने से आज चार मजदूरों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई और कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त घटना पर रोष व्यक्त करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि बिल्डर्स /ठेकेदारों द्वारा अधिक मुनाफे के लालच में सुरक्षा मनको की अनदेखी के चलते आए दिन निर्माणाधीन साइडों पर हो रही दुर्घटनाओं में मजदूरों की मौत होती रहती है, लेकिन सरकार व श्रम विभाग/ जिला प्रशासन सक्ती के साथ नियम कानूनों का पालन सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्रम बंधु की बैठक में सीटू संगठन द्वारा यह बात कई बार उठाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और फिर आज चार मजदूरों की असमय मौत हो गई उन्होंने मृतक एवं घायल श्रमिकों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार व जिला प्रशासन से मृतक श्रमिकों के परिजनों को 20-20 लख रुपया मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य क

ग्रेनो प्राधिकरण पर किसान सभा के बैनर तले 120 वें दिन भी धरना जारी रहा हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

Image
ग्रेटर नोएडा, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने धरना स्थल पर आकर धरने को अपना समर्थन दिया- आज किसान सभा के धरने का 120 वां दिन था धरने की अध्यक्षता जोगेंद्री देवी ने की धरने को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आकर अपना समर्थन दिया उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी वीर सिंह यादव डॉ महेंद्र नागर सुनील चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ आकर अपना समर्थन दिया किसान सभा के 12 सितंबर के डेरा डालो घेरा डालो के दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए किसान सभा के नेता मोहित नागर के पैर में फ्रैक्चर आ गया है साथ ही प्रशांत भाटी डॉक्टर रुपेश वर्मा सहित कई लोग घायल हो गए।  आंदोलन के मुद्दों पर काफी हद तक सहमति बन गई थी प्राधिकरण में आज सुनील फौजी और डॉक्टर रुपेश वर्मा को मीटिंग मिनट बनवानी थी परंतु संबंधित अफसर की अनुपलब्धता के कारण के मीटिंग मिनट नहीं बन पाई लिहाजा धरना अभी जारी रहेगा। जगबीर नंबरदार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि धरना ऐतिहासिक है धरने के मुद्दों पर प्राधिकरण ने सहमति जाहिर की है मीटिंग मिनट समय सीमा के साथ जारी होनी है जिला एक्शन कमे

हजारों की संख्या में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

Image
आज किसान सभा के नेतृत्व में हजारों लोगों ने प्राधिकरण पर प्रदर्शन किया- आज सुबह जयपुर गोल चक्कर पर हजारों किसान इकट्ठा हुए किसानों के समर्थन में सरधना विधायक अतुल प्रधान राजकुमार भाटी सुधीर भाटी इंद्र प्रधान अजय चौधरी जय जवान जय किसान मोर्चा के सुनील फौजी वेव सिटी प्रतिरोध आंदोलन किसान मंच के सुधीर चौहान भारतीय किसान परिषद के सुखबीर खलीफा किसान अजगर के हरवीर सिंह नरेश शंकरगढ़ राष्ट्रीय किसान यूनियन संघ कृषक शक्ति सिस्टम सुधार संगठन बबली गुर्जर भारतीय वीर दल के विजय सिंह आए और संघर्ष में शामिल रहे। प्रदर्शन स्थल पर किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक धवले ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने दिल्ली आंदोलन की तर्ज पर पक्का मोर्चा लगाया है। यही एक तरीका बचा है कि किसान अपनी समस्याओं को हल करवा सकते हैं हम ग्रेटर नोएडा के किसानों को बधाई देते हैं कि वह पक्का मोर्चा लगाकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं।  प्राधिकरण की ओर से 3:00 के लगभग वार्ता का प्रस्ताव आया प्रस्ताव पर किसान सभा की ओर से 50 सदस्य प्रतिनिधिमंडल वार्ता करने पहुंचा वार्ता के दौरान अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई जिनकी मीट

ग्रेटर नोएडा में धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने की बड़ी बात

Image
किसान सभा ने ग्रैनो प्राधिकरण को ठप्प कर महापंचायत की सभी तैयारियों को दिया अंजाम ग्रेटर नोएडा, धरने के 118 वें दिन धरने को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी समस्त विधायकों के साथ अपना समर्थन देने पहुंचे - मोहित नागर के नेतृत्व में 12 सितंबर प्राधिकरण बंद करो ट्विटर पर ट्रेंड अभियान चलाया गया जिसमें हजारों ट्वीट कर प्राधिकरण बंद के ऐलान को ट्रेंड कराया गया- 12 सितंबर को प्राधिकरण को बंद करने का ऐलान किसान सभा ने किया हुआ है प्रशासन की ओर से हर गांव में पुलिस भेज कर किसानों को डराने की कोशिश हो रही है परंतु किसान सभा की कमेटियां और किसान सभा के लोग प्राधिकरण को बंद करने की पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं प्राधिकरण को तभी खोला जाएगा जब मुद्दों पर ठोस नतीजे आ जाएंगे किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्राधिकरण को पर्याप्त समय दे चुके हैं अपनी समस्याओं को हल करने के लिए नए सीईओ को आए भी डेढ़ महीने से अधिक का वक्त हो गया है उन्हें मुद्दों पर अपना निर्णय लेना है मुद्दों को लटकाए जाने की कोई ठोस वजह नहीं है प्राधिकरण और शासन किसानों की

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध आज 121 वे दिन भी किसान बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ धरने पर डटे रहे।

Image
ग्रेटर नोएडा, प्राधिकरण पर आंदोलनरत किसानों ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जब तक समस्याओं का निदान नहीं जब तक घर वापसी नहीं। किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया कि हमारे मुद्दों पर प्राधिकरण ने सैद्धांतिक सहमति जताते हुए मीटिंग मिनट हमें देने के लिए कहा है जिसमें हमारे मुद्दों को क्रमवार एक निश्चित समय सीमा के अंदर हल करने के लिए हमे कहा गया है, मीटिंग मिनट मिलने के बाद हम अपने संगठन के साथ उन पर चर्चा करेंगे और अगर सब कुछ उचित लगा तो एक पंचायत बुलाकर आगे के लिए निर्णय लेंगे और यदि इस सब में हीला हवाली हुई तो किसान अपनी रणनीति बदलने को फिर से मजबूर होंगे और कोई बड़ा प्रदर्शन प्राधिकरण पर फिर से होगा। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 12 सितंबर को प्राधिकरण पर तालाबंदी के लिए सभी संगठनों ने एकजुट होकर बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने व युवाओं ने प्राधिकरण पर प्रदर्शन किया और अपनी घोषणा के तहत दोनों गेटों पर तालाबंदी की लेकिन अधिकारियों के आग्रह पर हमने ताले को खोल और उनसे वार्ता की क्षेत्र के किसानों में बहुत आक्रोश है उनकी पीड़ा को समझने में प्राधिकरण

दीदी की रसोई ट्रस्ट करा रही है गरीबों को मुफ्त भोजन

Image
नोएडा, जरूरतमंद लोगों की सेवा में रात दिन लगी दीदी की रसोई ट्रस्ट ने ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा व कोषाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में मजदूर बस्ती शिव नगरी सेक्टर- 17, नोएडा पर जरूरतमंद लोगों के लिए भंडारे का वितरण किया। भंडारे में सैकड़ो जरूरतमंद लोगों ने भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाजसेवीका रितु सिन्हा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी रहती है और संस्था की ओर से अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन गरीब जरूरतमंद लोगों, बच्चों को भोजन का वितरण किया जाता है और हमारा यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा।  दीदी की रसोई ट्रस्ट द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण के कार्य को लोगों ने काफी सराहा और टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। भंडारे में आज के भजन का प्रबंध जिला कलेक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारी श्रीमती मीरा गुप्ता जी ने किया। भंडारे में प्रसाद वितरण में ट्रस्ट की वरिष्ठ अधिकारी सुरेश अग्रवाल, श्रीमती सविता देवी, राहुल भाटिया, विनोद शर्मा, नूर देवी, काली देवी

ग्रेटर नोएडा में कि किसानों ने ऐतिहासिक महापंचायत

Image
 1 2 सितंबर को ग्रेनो प्राधिकरण पर होगी ऐतिहासिक किसान महापंचायत, तैयारी में किसान सभा ने चलाया धुआंधार जनसंपर्क अभियान-गंगेश्वर दत्त शर्मा ग्रेटर नोएडा, आज किसान सभा के बैनर तले 117 वें दिन धरना स्थल पर सैकड़ो किसानों ने प्राधिकरण के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी की- आज किसान सभा के धरने की अध्यक्षता पप्पू ठेकेदार ने की संचालन सतीश यादव ने किया किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने गांव शयोराजपुर खोदना कला बादलपुर तुशियाना में मीटिंग कर डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की महिलाओं की कमेटी ने ग्राम डबरा ब्रोडी ब्यौरा, रायपुर में जनसंपर्क कर लोगों से 12 सितंबर के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया धरना स्थल पर मौजूद सैकड़ो किसानों को संबोधित करते हुए किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि आंदोलन अपने अंतिम चरण में है 12 सितंबर को हजारों की संख्या में किसान प्राधिकरण को बंद करेंगे किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान पूरे सब्र के साथ और शांतिपूर्ण ढंग से पिछले 117 दिन से दिन रात का धरना दे रहे हैं परंतु प्राधिकरण और सरका

दीदी की रसोई ट्रस्ट ने जरूरतमंद लोगों के लिए किया भंडारे का आयोजन - गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
 नोएडा, जरूरतमंद लोगों की सेवा में रात दिन लगी दीदी की रसोई ट्रस्ट ने ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा व कोषाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में मजदूर बस्ती शिव नगरी सेक्टर- 17, नोएडा पर जरूरतमंद लोगों के लिए भंडारे का वितरण किया। भंडारे में सैकड़ो जरूरतमंद लोगों ने भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाजसेवीका रितु सिन्हा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी रहती है और संस्था की ओर से अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन गरीब जरूरतमंद लोगों, बच्चों को भोजन का वितरण किया जाता है और हमारा यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा।  दीदी की रसोई ट्रस्ट द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण के कार्य को लोगों ने काफी सराहा और टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। भंडारे में आज के भजन का प्रबंध जिला कलेक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारी श्रीमती मीरा गुप्ता जी ने किया। भंडारे में प्रसाद वितरण में ट्रस्ट की वरिष्ठ अधिकारी सुरेश अग्रवाल, श्रीमती सविता देवी, राहुल भाटिया, विनोद शर्मा, नूर देवी, काली देव

ग्रेटर नोएडा में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भी साफ सफाई नहीं है।

Image
ग्रेटर नोएडा में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भी साफ सफाई नहीं है।  देश भर में आज बहुत अच्छा धार्मिक पर्व है कृष्णाजन्माष्टमी का सभी कृष्णजन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मंदिर प्रांगण में व अपने घरों में मनाते हैं। सेक्टर बीटा वन में बी ब्लॉक रामजानकी मंदिर के सामने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सफाई नहीं की गई है जबकि मंदिर प्रांगण के आसपास साफ सफाई होनी चाहिए थी। मेरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से निवेदन है कि लापरवाह ठेकेदार एवं कर्मचारीयों के खिलाफ कार्रवाई करने का कष्ट करें। हरेन्द्र भाटी  एक्टिव सिटीज़न टीम

जनप्रतिनिधि सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक धीरेंद्र सिंह प्राधिकरण के सीईओ के साथ हुई किसानों की वार्ता

Image
जनप्रतिनिधियों सांसद सुरेंद्र नागर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सीईओ एवं अन्य अधिकारियों के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही 4 घंटे से भी अधिक चली वार्ता में काफी बिंदुओं पर सहमति बनी किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सहमति बने बिंदुओं पर मीटिंग मिनट तैयार करने को देने को कहा तो प्राधिकरण के अधिकारियों ने मीटिंग मिनट देने से इनकार कर दिया और कहा कि मीटिंग मिनट 25 तारीख के बाद देंगे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिन बिंदुओं पर सहमति बन गई है उनको एक टाइम फ्रेम में मीटिंग मिनट देने में क्या हर्ज है परंतु प्राधिकरण के अधिकारी इस बात पर सहमत नहीं हुए और वार्ता बेनतीजा खत्म हो गई वार्ता के नतीजे के इंतजार में धरना स्थल पर सैकड़ो किसान देर रात तक मौजूद रहे वार्ता के नतीजे से सभी को अवगत कराया गया है नतीजे से अवगत कराते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि अभी वार्ता बे नतीजा है और 12 तारीख को आंदोलन की तैयारी में हम सबको जुटना है और प्राधिकरण को बंद करना है किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि आज की वार्ता से काफी सकारात्मक नतीजे आने की उम्मीद थी परं

किसानों ने कृष्ण जन्माष्टमी मनाई धरना प्रदर्शन स्थल पर, डेरा डालो घेरा डालो के लिए क्या ऐलान

Image
किसानों ने प्राधिकरण पर मनाई जन्माष्टमी- महिलाओं की टीम ने 12 सितंबर डेरा डालो घेरा डालो के लिए खेडी और भनोता में डोर टू डोर किया प्रचार- आज किसान सभा के धरने का 114 वां दिन था। धरने की अध्यक्षता बाबा करतार सिंह ने की धरने का संचालन अजय पाल भाटी ने किया धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि 12 सितंबर को डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम में सरधना विधायक अतुल प्रधान पूरे दल बल के साथ शामिल होंगे इसी इसी संबंध में तैयारी के लिए 8 सितंबर को पूरे क्षेत्र में प्रचार अभियान चलाया जाएगा किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की संसद सुरेंद्र नागर एवं विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बातचीत में मध्यस्थता की बातचीत के दौरान मुद्दों पर सहमति भी बन गई परंतु सहमति वाले बिंदुओं पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने लिखित में समझौता करने से इनकार कर दिया।  साथ ही दोनों जनप्रतिनिधियों ने धरना स्थल पर आने से भी इंकार कर दिया इसी कारण वार्ता विफल हो गई किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि जनप्रतिनिधि किसानो की समस्याओं क

किसानों ने दी बड़ी चेतावनी 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बंद, हजारों किसान हुए इखट्टा

Image
12 सितंबर को प्राधिकरण को बंद करने की तैयारी में गांव-गांव चलाया जन जागरण अभियान- किसान सभा के दिन रात के धरने को आज पूरे 112 दिन हो गए धरने की अध्यक्षता बाबा संतराम भाटी ने की संचालन निरंकार प्रधान ने किया धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन ही दुनिया भर में जनता के हकों को बचाता रहा है और आंदोलन के बलबूते ही जनता अपने हक पाती रही है चाहे आजादी का आंदोलन हो चाहे दलितों के अधिकार चाहे लोकतंत्र की स्थापना हर जगह हर देश में आंदोलन के आधार पर ही नई लोकतांत्रिक दुनिया बनी है और यह आंदोलन भी इस बात का प्रतीक है कि सरकार चाहे जितनी दमनकारी हो आप अपने हुकों के लिए मजबूती से आवाज उठाएंगे तो पक्के तौर पर आपको सफलता मिलेगी प्रशासन प्राधिकरण और सरकार को यह बात समझ में आ गई है कि किसानों के साथ और बेईमानी या दमन की नीति नहीं अपनाई जा सकती किसानों के मुद्दों को हल करना ही पड़ेगा।  किसान सभा के महासचिव हरेंद्र खारी ने कहा कि आंदोलन अपने निर्णायक दौर में है हो सकता है जल्दी ही आंदोलन के सकारात्मक नतीजे सामने आए 12 सितंबर के लिए किसान सभा की नौजवानों महिलाओं किसानो और भूमिहीनो

Ajay Polly कंपनी पर गंगेश्वर दत्त शर्मा सीटों का धरना प्रदर्शन सूरजपुर ग्रेटर नोएडा

Image
  सहायक श्रमायुक्त की सलाह पर मैसर्स अजय पोली प्रा.लि. कम्पनी पर 01 सितंबर से प्रस्तावित धरना सीटू ने किया स्थगित - गंगेश्वर दत्त शर्मा नोएडा, मैसेज अजय पोली प्राइवेट लिमिटेड- 119, 120 साईड बी सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया ग्रेटर नोएडा के प्रबंधकों द्वारा अनुचित श्रम आचरणों के तहत 15 जुलाई 2023 को श्रम कानून को लागू करने की मांग करने पर 11 श्रमिकों को गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाल दिया जिसकी शिकायत श्रमिकों ने यूनियन के माध्यम से उप श्रमायुक्त से किया जिस पर सहायक श्रमायुक्त श्री शंकर लाल जी के समक्ष पक्षो में संराधन वार्ता चल रही थी। वार्ता में प्रबंधको के अड़ियल रवैया के चलते समस्या का कोई समाधान नहीं होने पर श्रमिकों ने सीटू संगठन के बैनर तले 1 सितंबर 2023 से कम्पनी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा कर दी गई थी। आज़ फिर सहायक श्रमायुक्त श्री शंकर लाल जी के समक्ष पक्षो में वार्ता कराई गई। वार्ता में प्रबंध को द्वारा सकारात्मक रूप से समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिए जाने पर सहायक समय द्वारा प्रबंधन को समय देते हुए वार्ता की अगली तिथि 15 सितंबर 2023 को तय की और यूनिय

किसानों के धरने प्रदर्शन पर लगा डॉक्टरों का बड़ा मेडिकल कैंप

Image
आज धरना स्थल पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया- धरने का आज 103 वां दिन था धरने की अध्यक्षता रंगीलाल भाटी ने की संचालन सतीश यादव ने किया धरने पर 50 से भी अधिक नौजवान अभय भाटी घंघोला के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर पहुंचे धरने पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और प्राधिकरण के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी की धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि प्रशासन और सरकार किसी गलतफहमी में ना रहे आंदोलन लगातार मजबूत स्थिति में है मुद्दों को लटकाने से कोई फायदा नहीं है जितना प्राधिकरण मुद्दों को लटकाएगा उतना ही किसानों में आक्रोश बढेगा किसानों के मुद्दे पूर्व में किए गए समझौते का पालन करने को लेकर के है किसी तरह की चालाकी और वादा खिलाफी का कोई स्थान नहीं बचा है।   प्राधिकरण के अधिकारी किसान सभा के लोगों को लगातार आश्वस्त कर रहे हैं कि उनके मुद्दों को सुलझाया जाएगा और फाइनल बातचीत राज्यसभा सांसद सुरेंद्रनगर और धीरेंद्र सिंह को शामिल कर की जाएगी क्योंकि उन्होंने किसानों से उनके मुद्दों पर समझौता करवाया था जिसका पालन नहीं किया है किसान सभा के संयोजक व

माकपा नेत्री सुभाषनी अली ने किसान सभा के धरने को क्या संबोधित समर्थन का क्या बड़ा ऐलान।

Image
माकपा नेत्री सुभाषनी अली ने किसान सभा के धरने को किया संबोधित समर्थन का किया ऐलान- आज किसान सभा के धरने को प्राधिकरण पर 108 दिन हो गए हैं किसान सभा के धरने की अध्यक्षता बाबा नेतराम ने की और संचालक संदीप भाटी ने किया। धरने को संबोधित करते हुए सुभाषनी अली ने कहा कि यह सरकार अडानी अंबानी की सरकार है सरकार की नीतियां किसान और मजदूर विरोधी हैं सरकार सिर्फ गरीबों के पक्ष में जुमलेबाजी करती है जबकि निर्णय पूंजी पतियों के पक्ष में करती है प्राधिकरण भी कोई अपवाद नहीं है प्राधिकरण के पास पूंजीपतियों, बिल्डरों के लिए जमीन की कोई कमी नहीं है परंतु किसानों के साथ किए गए समझौते के अनुसार प्लाट देने की नीयत प्राधिकरण की नहीं है जिससे साफ जाहिर होता है कि प्राधिकरण किसके पक्ष में कार्य कर रहा है जबकि सारी जमीन किसानों ने ही प्राधिकरण को दी है और प्राधिकरण हर बार अपने वादे से मुकरा है।  धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि 12 सितंबर को प्राधिकरण के दोनों गेट पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे किसान सभा प्राधिकरण और सरकार किसानो की वाजिब समस्याओं को हल करने के लिए पूरा मौ

कस्बा दवाई बुलंदशहर में ओबीसी महासभा का आयोजन किया गया एससी एसटी ओबीसी को एकजुट करने का प्रयास

Image
आज दिनांक 1 सितंबर 2023 को जिला बुलंदशहर के कस्बा दवाई में ओबीसी महासभा का आयोजन किया गया एससी एसटी ओबीसी को एकजुट करने का प्रयास जिसमें उत्तर प्रदेश युवा संघर्ष संगठन की टीम मौजूद रही संगठन के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश भगवान ने जी राष्ट्रीय प्रभारी भोजराज गूहेरवाल जी जिला अध्यक्ष बुलंदशहर हेमा मालिनी गुहेवाल मौजूद रहे।

अंकुर अग्रवाल केस मामले में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पीड़ित के परिजनों के साथ मिलकर डीसीपी से मुलाकात की।

Image
  व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पीडित के परिजनों के साथ मिलकर की साद मियां खान DCP से मुलाकात। 1 सितंबर, ग्रेनो, श्यामनगर मंडी में व्यापारी के साथ हुई वारदात में वांछित अभियुक्तों की 24 घंटे में गिरफ़्तारी होने पर उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल, ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारियों ने पीडित अंकुर अग्रवाल के परिजनों के साथ मिलकर DCP साद मिंया खान को बुके भेंटकर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। व्यापारी नेता मनोज गर्ग ने बताया कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौंसले पस्त होते है तथा कोई भी व्यक्त्ति अपराध करने से पहले सौ बार सोचेगा। उन्होंने उक्त केस में ADCP अशोक कुमार, ACP पवन गौतम, थाना प्रभारी संजय सिंह व उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की। महामंत्री सौरभ बंसल ने मंडी श्यामनगर के व्यापारीयों की माँग, फाटक से पहले बाजर की तरफ पुलिस पोस्ट बनवाने से अवगत कराया। जिसे DCP महोदय ने सहर्ष स्वीकार कर जल्द ही पोस्ट बनवाने का आश्वासन दिया। स0 मंजीत सिंह, लोकेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल व हरेंद्र भाटी मौजूद रहे।*

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल हॉकी को जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुण्य स्मृति में एस्टर पब्लिक स्कूल में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Image
एस्टर पब्लिक स्कूल के सुरम्य प्रांगण में 29/ 8/ 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल हॉकी को बढ़ावा देने हेतु हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुण्य स्मृति में जिला हॉकी संघ एवं एस्टर पब्लिक स्कूल गौतमबुद्ध नगर के संयुक्त तत्वाधान में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर जनपद के जेवर विधानसभा के जननायक विधायक श्री धीरेंद्र सिंह जी थे। जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जी अतिविशिष्ट अतिथि एवं गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति श्री आर.के. सिन्हा जी, प्रोफेसर जावेद अली खान अध्यक्ष खेल विभाग अलीगढ़ विश्वविद्यालय ए.डी. जे. [एफ. टी सी.] गौतमबुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय एडिशनल जज मेजर नलिन कांत त्यागी , प्रदेश क्रीडा निदेशक श्री आर .के सिंह ओलंपियन अवार्डी  सुजीत  कुमार थे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गण का स्वागत एवं अभिनन्दन एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं निदेशक श्री वी.के .शर्मा जी निदेशक श्री सिद्धार्थ शर्मा तथा प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा

ग्रेटर नोएडा में 3 सितंबर को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा

Image
श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस 1 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईट 4 ग्रेटर नोएडा में रखी गयी ।  समिति द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन 3 सितंबर 2023 दिन रविवार को शाम 5 बजे से सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईट 4 में किया जायेगा।  3 सितंबर की सुबह 10 बजे निशान यात्रा शक्ति मंदिर साईट 4 से शुरू होकर संकीर्तन स्थल पर पहुँचेगी।  संकीर्तन में खाटूश्याम मंदिर के ट्रस्टी व सेवादार मानवेन्द्र चौहान जी व भजन सम्राट कन्हैया मित्तल जी , मुकेश बांगड़ा जी , भावना स्वरांजलि, ओर सुरेश चंद गुप्ता जी ( गुरु जी ) उपस्थित रहेंगे। संकीर्तन में लगभग 5000 लोगो के बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिये ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे , एम्बुलेंस , फायर ब्रिगेड , पुलिसकर्मी , 100 सिक्योरिटी गार्ड व सेवादार रहेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में मुकुल गोयल , आदित्य अग्रवाल , सुरेश गर्ग ,अंकित अग्रवाल , शुभम अग्रवाल , गौरव अग्रवाल, कपिल गुप्ता , विनय गुप्ता , विजय अग्रवाल, वैभव बंसल ,शुभम