Posts

Showing posts from October, 2021

नाले में गाय माता गिरने से इलाके में हड़कंप

Image
आज सुबह एक नदी सेक्टर अल्फा टू गेट नंबर आठ के सामने नाले में गाय माता गिर गयी था जिसको नाले से निकलवा दिया है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौक़े पर पहुँच गई थी सभी सम्मानित साथियों का सहयोग मिलता रहता है

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सफाई अभियान शुरू

Image
आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से सेक्टर बीटा वन व ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरो में सफ़ाई का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है  इस मौक़े पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के श्रीमान सलिल यादव जी मैनेजर श्रीमान जितेंद्र यादव जी सहायक प्रबंधक श्रीमान वैभव नागर जी व सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीमान राकेश पाल जी सेक्टर अल्फा टू आर डब्लूए के अध्यक्ष श्रीमान जितेंद्र मावी जी श्रीमान हरेन्द्र भाटी जी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जगत फार्म का असली चेहरा

Image
 सेवा में  श्रीमान महाप्रबंधक परियोजना  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण  *विषय-ग्रेटर नोएडा शहर की एवं गांव की गारवेज ना उठाने के संबंध में*  महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले कई दिनों से स्वास्थ विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिससे ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरवाशी एवं ग्रामवासी बहुत बड़ी समस्याओं को झेल रहे हैं *जबकि अभी डेंगू की इतनी समस्याओं से शहर जूझ रहा है और फिर यह गार्बेज का ना  हटना*  हर गली में दुर्गंध का माहौल बारिश की वजह से और ज्यादा बदबू फैल रही है  गोवंश एवं कुत्ते गलियों में गंदगी को फैला रहे हैं कीड़े पनप रहे हैं जिससे बीमारी और भयानक रूप ले सकती है मेरा महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी परिस्थिति में इस गारवेज को हटवाया जाए जिस से पनप रही बीमारियां और बड़ा भयानक रूप न ले सके  हरेन्द्र भाटी  एक्टिव सिटीज़न टीम  गौतम बुद्ध नगर

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा में डेंगू का कहर

ग्राम मायचा में डेंगू का प्रोकोप बढता जा रहा है ग्राम वासियो के द्वारा बार बार कहने पर कोई सुनवायी नही हो रही है  गांव में में सही समय पर फोगिग हो रही है ना ही लार्वा दवाई का छिड़काव हो रहा स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित अधिकारियो से निवेदन है कि सही समय पर गांव मायचा में फोगिंग व लार्वा दवाई का छिड़काव कराया जाए और ग्रेटर नोएडा के सभी गांव में जैसे कुलेसरा हल्द्वानी सूतियाना हबीबपुर और सूरजपुर में भी फागिंग कराई जाए क्योंकि यहां पर भी हर रोज डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है धन्यवाद। हरेन्द्र भाटी  एक्टिव सिटीज़न टीम

ग्रेटर नोएडा दादरी में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Image
दादरी रेलवे रोड ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में लड़के ने लड़की को गोली मारी और फिर अपने खुद ने मार ली गोली कर ली हत्या लड़की के पास रिवाल्वर कहां से आई आखिर जिम्मेदार कौन है दो जवान जिंदगी हमारे बीच नहीं है दो जवान युवा हमारे बीच नहीं है इन बच्चों के मां-बाप ने ना जाने क्या-क्या सपने देखे होंगे इन दोनों को लेकर लेकिन आज यह दोनों जिंदगी हमारे बीच में नहीं है दिनदहाड़े हत्या का मामला देखकर आसपास के माहौल में अफरा तफरी है और एक डर का माहौल बना हुआ है

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा का असली चेहरा गौर से देखो यह जापान है या नोएडा

Image
 दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार चाहे जितने बड़े वादे कर ले लेकिन सच्चाई आपके सामने हैं आप ही बताओ यह कहां की तस्वीर है जापान की तस्वीर है या फिर ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश की तस्वीर है दोस्तों यह लोग अन्य राज्य की खबर दिखाते हैं कि दिल्ली डूबी पड़ी है दिल्ली में पानी का निकास नहीं होता दोस्तों यह बताओ उत्तर प्रदेश में कौन सा विकास हुआ है दोस्तों ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा इंडस्ट्रीज जिला है जहां पर लाखों कर्मचारी वह हजारों कंपनियां है और दोस्तों यह दिल्ली की राजधानी से बिल्कुल सटा है जब हमारे ग्रेटर नोएडा का यह हाल है तो सोचो ग्रेटर नोएडा के जो अंदर के गांव हैं उनका क्या हाल होगा दोस्तों यह सड़क सूरजपुर की है दोस्तों यह दादरी रोड है जो पेरिफेरल, यमुना एक्सप्रेसवे और मुरादाबाद हाईवे को जोड़ता है अब आप ही बताओ अगर यह हाल जिले की मुख्य सड़कों का होगा तो सोचो सेक्टर और गांव के अंदर की सड़कों को क्या हाल होगा Regards Awareness Mission

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रावण के पुतले का दहन किया गया बड़ी खबर

Image
 *साइट 4 में हुआ रावण के पुतले का दहन* *रावण के साथ साथ कोरोना रूपी दानव के पुतले का भी किया दहन* *15, अक्टूबर, श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा सांकेतिक रूप में मनाये गये दशहरा पर्व में साइट 4 सेंट्रल पार्क में LED स्क्रीन पर 3 घंटे की सम्पूर्ण रामलीला दिखाने के साथ साथ रावण व कोरोना के पुतले का दहन किया गया।* *अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम सांकेतिक रूप में करने के कारण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार नही करने के बाबजूद भी लोगों की भारी भीड़ मैदान में उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा इस आशा व उम्मीद के साथ कि जल्द ही पूरे देश के साथ साथ संसार से कोरोना रूपी दानव का अंत हो कोरोना के पुतले का भी दहन किया गया व उपस्थित लोगों ने रंगीन आतिशबाजी का भी जमकर लुफ्त उठाया।* *महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जेवर विधायक मा0 धीरेंद्र सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर किया उनके साथ साथ यमुना प्राधिकरण के OSD शैलेन्द्र भाटिया जी, GST के डिप्टी कमीश्नर अभिषेक कुमार एसीपी महेंद्र सिंह देव, अजीत सिंह दौला, चतुर्वेदी, ADCP महिला सुरक्षा रजनी जी भी कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गाय माता गड्ढे में गिर गई

Image
 एक गाय सेक्टर पी 3 मकान नम्बर ड़ी 308 Greater Noida के पास एक गड्ढे में गिर गयी है ,कृपया इसको जल्द रेस्क्यू कराने की कृपा करे 🙏 मेरा संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि जल्दी से जल्दी गाय माता को गड्ढे से बाहर निकाला जाए

ग्रेटर नोएडा में 61 फीट की भगवान शिव शंकर की मूर्ति की स्थापना ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर

Image
 *61 फिट की त्रिकालदर्शी भगवान भोले की प्रतिमा का हुआ भव्य अनावरण* *भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी व डॉ0 महेश शर्मा जी ने किया अनावरण* *11 अक्टूबर, श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में निर्मित 61 फीट की भोलेनाथ जी की मूर्ति का अनावरण भव्य समारोह में किया गया।* *अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने बताया भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी, डॉ0 महेश शर्मा जी, तेजपाल नागर जी, मूर्तिकार राम सुतार जी, के कर कमलों से भव्य प्रतिमा का अनावरण संपन्न हुआ।* *कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि मूर्ति के निर्माण में शहर के अनेकों लोगों ने दिल खोलकर सहयोग किया व मूर्ति का निर्माण बहुत ही कम समय में पूरा हुआ। जब मूर्ति की परिकल्पना की थी तब 51 फिट थी लेकिन भगवान के आशीर्वाद से बनते बनते ऊँचाई 61 फिट की तैयार हो गयी।* *मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना काल में मोक्षधाम में दिन रात मेहनत कर संस्कार कराने वाले 8 कर्मचारियों को भी शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।* *कार्यक्रम के संचालक सौरभ बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी दान दाताओं को अतिथियों द्वा

ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सुरक्षा को लेकर व्यापारीयों के बीच अहम बैठक

Image
 त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसीपी के साथ हुई बैठक। आज ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली में व्यापारी और RWA के पदाधिकारियों के साथ एसीपी महेन्द्र सिंह देव के साथ बैठक हुई जिसमें शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रेटर नोएडा शहर में CCTV लगाने ओर पुलिस की गश्त बडने और असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हों जिससे बड़ते हुए अपराधों रोका जा सके इसके अलावा शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर चौराहों पर ट्रैफ़िक पुलिस की व्यवस्था ओर मज़बूत की जाए जिससे कि ग्रेटर नोएडा शहर में जाम की स्थिति ख़राब न हो वही औद्योगिक क्षेत्र साइट फ़ोर व साइट फ़ाइव में पुलिस की गश्त बढ़ाने के लिए उद्यमियों ने माँग की सेक्टर में त्योहार नज़दीक होने की वजह से असामाजिक लोगों का आवागमन सेक्टर में होने लगता है उसके लिए पुलिस की ग़स्त बढ़ानी होगी और सेक्टर में चेकिंग अभियान दीपावली तक निरंतर चलाना होगा  वहीं कई सेक्टर के आर डब्लूए के पदाधिकारियों ने ए सी पी से सेक्टरो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की बैठक में भाग लेने वाले मनजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, कुलदीप शर्मा, आदित्य भाटी, मुकुल गोयल, प्रदीप भाटी, बजरंगी बंस

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण जी ने सेक्टर beta1 का दौरा किया

Image
 आज ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ श्री नरेन्द्र भूषण जी द्वारा सेक्टर बीटा-1 का दौरा किया गया। दौरे के दौरान उन्होंने सेक्टर के ए ब्लॉक के मकान नंबर ए 147 से 167 वाली गली में निवासियों द्वारा जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु किये गए कार्यों के लिए सरहाना की। उन्हीने कहा कि लोग चाहें तो टाइल लगाएं और चाहें तो घास लगाएं, परंतु दोनों ही इस प्रकार से लगाई जाए कि जलनिकासी में अवरोध उत्पन्न न हो। सीईओ साहब ने कहा कि यदि निवासी अपने स्तर से ऐसी पहल करेंगे तो ग्रेटर नोएडा को देश का सर्वोत्तम शहर बनने से कोई नही रोक सकता, बहुद जल्द यह शहर देश ही नही दुनियाभर के सबसे सुंदर शहरों में सुमार होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी शहर सड़कों और इमारतों से नही बनता, शहर बनता है वहां रहने वालों से, जितने सुंदर शहर के निवासी उतना सुंदर शहर। इस अवसर पर एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने अथॉरिटी को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और साथ ही मॉडल गली का अवार्ड पाने का अपना संकल्प दोहराया। इस अवसर पर मनजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, बिजेनदर सिंह आर्य, मनोज गर्ग, शीतला प्रसाद, आलोक सिंह, देविनदर टाइगर, देवी शरण शर्मा, यो

जिन लोगों ने अवैध रूप से अपने घर के आगे ऊचीं चिड़िया और चबूतरे बना रखे है उनके लिए बहुत बुरी खबर विकास प्राधिकरण ने दी चेतावनी

Image
 *हमारा शहर, सर्वोत्तम शहर* पिछले कुछ दिनों में शहर में हुई बार-बार बारिश के दौरान लगातार जगह-जगह हुए जलभराव की शिकायत की गई। शिकायत पर प्राधिकरण के संबंधित विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई। विभाग द्वारा कार्यवाही के दौरान पता चला कि अधिकांश उन स्थानों पर जलभराव की समस्या आयी है, जिन स्थानों पर निवासियों द्वारा ड्रेन चैम्बर्स को ढक दिया गया है या फिर उनके आसपास इतना ऊँचा रैंप बना दिया गया है कि जल निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही है। जलभराव के कारण सड़कें भी ख़राब हो रही है  समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्राधिकरण के संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों और मुझे दी गई। जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की लिए प्राधिकरण द्वारा मुहिम चलाई जा रही है जिसमे लाउडस्पीकर के द्वारा निवासियों को ढके हुए ड्रेन चैम्बर्स खोलने के जागरूक किया जा रहा है।और बताया जा रहा कि आप लोग इंटरलॉकिंग टाईल्स लगा सकते हैं रोड से तीन इंच निचे स्लोप बनाते हुए  कुछ निवासियों ने मुझे बताया कि शहर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा निवासियों को बरगलाया जा रहा है कि यह कार्य अनावश्यक

ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों भरा पड़ा है पानी

Image
 सेवा में श्रीमान कपिल सिंह जी सेक्टर बीटा वन में हाउस नंबर ए 120 मकान के सामने पानी का पाइप टूटा हुआ है जिसकी वजह से पानी की मैंबर्बादी हो रही है और मकान मालिक को पानी नहीं मिल पा रहा है इस तरह की समस्या सेक्टर बीटा वन में कई जगहों पर है आपके संबंधित सहायक प्रबंधक सुभाष कुमार जी कभी सेक्टर में आकर नहीं देखते की सेक्टरो में कहा कहा पर पानी लाइन टूटी हुई है या कहाँ कहाँ पर पानी की लिकेज हो रही है ओर शहर में पानी की बर्बादी होती रहती हैं। धन्यवाद  हरेन्द्र भाटी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बहुत बड़ी खुशखबरी सभी चौराहों पर बनाए गए सुलभ शौचालय

 प्रेस विज्ञप्ति  सूरजपुर तिराहे पर सार्वजनिक शौचालय शुरू, 29 जल्द मिलेंगे ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने आज किया शुभारंभ, 30 और बनाने का एलान ग्रेटर नोएडा। स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तिराहे पर नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय शनिवार से शुरू हो गया है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर इसका शुभारंभ किया। ग्रेटर नोएडा में 30 सार्वजनिक शौचालय बन रहे हैं, जिनमें से 17 से अधिक शौचालय एक माह में बन जाएंगे। लोग उनका इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, सीईओ ने 30 और शौचालय बनाने का एलान किया है। जनस्वास्थ्य विभाग से जगह चिंहित करने को कहा है।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर शहर की जरूरत को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया। जनस्वास्थ्य विभाग ने इनकी जगह तय करके बीओटी (बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर) के आधार पर निर्माण शुरू करा दिया। बीओटी के जरिए बनने वाले इन शौचालयों पर विज्ञापन लगाने का अधिकार निर्माणकर्ता एजेंसी को दे दिया गया है। वही कंपनी निर्माण के साथ

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच एक अहम बैठक

Image
 *आज जगत फार्म मार्केट मे पुलिस व व्यापारियों के साथ हुई बैठक* आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर जीएम मोल में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में निर्णय लिया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से बिजली के खम्बों के आस पास दुकानों का सामान न लगाया जाए क्योंकि बिजली के खम्बों फ़ोल्ट होने पर जान माल का ख़तरा बना रहता है वही यातायात व्यवस्था को लेकर जगत फार्म मार्केट में वाहनों चालकों के लिए वन वे की व्यवस्था की जाएगी वही व्यापारियों से निवेदन किया गया की व अपने निजी वाहन अपनी दुकानें के सामने न खड़े करे और बाज़ार में रोशनी की के लिए जगह जगह पर LED लाइट लगायी जाएगी इसके अलावा जगत फार्म में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस के साथ लग भग व्यापार मंडल की तरफ़ से एक दर्जन निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किये जाएँगे वही चौकी इंचार्ज  श्री राकेश बाबू ने बताया कि त्योहार पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फ्लैग मार्च भी करेगी और महिला पुलिस भी तैनात रहेगी ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे इस मौक़े पर चौकी इंचार्ज श्री राकेश बाबू, दरोग़ा धर्मेन्द्र कुमार, मनजीत सिंह, मनोज गर्ग, हरेन्द्र भाटी,

पेड़ों को काटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Image
 सेक्टर बीटा वन में पेड़ों को सड़क किनारे काट कर डाल दिया जाता है आख़िर किस की अनदेखी ?? अभी कुछ समय पहले की बात है जब हम सबने किसी न किसी अपने को ऑक्सिजन के लिए परेशान देखा है। इस सब के बाद भी लोग प्राणवायु प्रदाता पेड़ों को काटने पर आमादा है। सेक्टर बीटा वन ई ब्लॉक में बे रहनी से पेड़ों को काटा गया ओर सड़क किनारे फेंक दिया गया रास्ता भी बन्द कर दिया गया  मेरा प्राधिकरण व वन विभाग के संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि पेड़ काटने वालों और इस प्रकार सड़क बंद करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और यदि ऐसा नही होता है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सीईओ साहब की मुहिम को नाकामयाब करने वाले लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ावा देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। धन्यवाद। हरेन्द्र भाटी

ठेले वालों ने किया सड़कों पर अवैध कब्जा

 सेवा में  श्रीमान कपिल सिंह जी उद्यान विभाग  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण  *विषय- ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अवैध कब्जे के संबंध में*  महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूं सेक्टर 36 एवं ग्राम ऐचछर के मध्य जो ग्रीन बेल्ट है उस पर अनैतिक रूप से लोगों ने कब्जा कर लिया है जिससे तार फेंसिंग एवं आरसीसी पोल अत्यधिक अवस्था में टूटे पड़े हैं और आए दिन एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है जबकि यह मुख्य मार्ग है सभी अधिकारी भी यहां से होकर निकलते हैं और पुलिस कर्मचारी भी यही खड़े होते हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति इस अनैतिक अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को नहीं रोक पा रहा है मेरा प्राधिकरण के अधिकारियों से विनम्र निवेदन है कि इस हो रहे अवैध तरीके से अतिक्रमण को रोका जाए एवं किसी अनहोनी होने को टाला जाए धन्यवाद। धन्यवाद  हरेन्द्र भाटी

ग्रेटर नोएडा में तेज आंधी और तूफान से करोड़ों रुपए का नुकसान

Image
 सेवा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उद्यान विभाग के सम्बंधित अधिकारी  आज शाम आंधी आने के कारण सेक्टर बीटा वन के हाउस नम्बर सी 448 व 464 मकान के सामने गाड़ी का शीशा टूट गया ओर दुसरी गाड़ी में बहुत ज़्यादा नुक़सान हुआ है। क्योंकि पेड़ों की छंटाई उद्यान विभाग द्वारा नहीं की जा रही है लोगों ने कैमरे भी गलियों में लगाए हुए हैं लेकिन पेड़ बड़े होने के कारण कैमरों के होने का भी कोई फायदा नहीं है पेड़ों की छंटाई ना होने के कारण आंधी में पेड़ टूट जाते हैं और उन सभी का खामियाजा सेक्टरवासियों को भुगतना पड़ता है ग्रेटर नोएडा शहर के सभी सेक्टरों में अधिकांश पेड़ों की टहनियां नीचे रोड पर भी आई हुई है जिनकी छटाई कराई जानी अत्यंत आवश्यक है I  धन्यवाद। हरेन्द्र भाटी

ग्रेटर नोएडा की एक बहुत बड़ी खबर कुछ लोगों ने पेड़ों को काटा

Image
 सेक्टर बीटा वन में पेड़ों को सड़क किनारे काट कर डाल दिया जाता है आख़िर किस की अनदेखी ?? अभी कुछ समय पहले की बात है जब हम सबने किसी न किसी अपने को ऑक्सिजन के लिए परेशान देखा है। इस सब के बाद भी लोग प्राणवायु प्रदाता पेड़ों को काटने पर आमादा है। सेक्टर बीटा वन ई ब्लॉक में बे रहनी से पेड़ों को काटा गया ओर सड़क किनारे फेंक दिया गया रास्ता भी बन्द कर दिया गया  मेरा प्राधिकरण व वन विभाग के संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि पेड़ काटने वालों और इस प्रकार सड़क बंद करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और यदि ऐसा नही होता है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सीईओ साहब की मुहिम को नाकामयाब करने वाले लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ावा देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। धन्यवाद। हरेन्द्र भाटी

ग्रेटर नोएडा में गंदगी फैलाने वाले आदमी का पर्दाफाश सेक्टर beta1

Image
  आज सुबह मैं जब टहलने के लिए निकला तो मैंने एक आदमी को कूड़े लाते हुए देखा और वो आदमी सड़क किनारे कूड़ा फेंक रहा था मैंने उसको टोका और उसके बाद उसने वहाँ से उठाया ओर अपने घर ले गया मैन उससे बोला हर रोज़ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सेक्टर बीटा वन में व पुरे शहर में सफ़ाई कराई  जाती है तो आप अपने कूड़े को गाड़ी में डाला करे उसने बात मानी बहुत अच्छा लगा। हरेन्द्र भाटी

Beta 1 Greater Noida भूमि पूजन समारोह श्री रामलीला कमेटी साइट फॉर सेंट्रल पार्क ग्रेटर नोएडा

Image
 *श्री रामलीला कमेटी साईट फ़ोर सेंट्रल पार्क ग्रेटर नोएडा ने दशहरा पर्व के लिये किया भूमि पूजन किया* *7अक्टूबर, 15 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाने के लिये श्री रामलीला कमेटी ने भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशाल पांडेय एडिशनल डी सी पी ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने बताया कि श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क में होने वाली रामलीला मंचन इस वर्ष भी स्थगित रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिस स्तर की रामलीला साइट 4 में कमेटी कराती है उसकी तैयारियों में 3 महीने का समय लगता है। परंतु पिछले दिनों गणेश उत्सव की परमिशन नही मिलने पर कमेटी ने व्यवस्थाओं को देखते हुए स्थगित करने का निर्णय ले लिया था। कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि इस वर्ष सांकेतिक रुप से 15  अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जायेगा। जिसमें 3 घंटे की सम्पूर्ण रामलीला LED पर दिखायी जायेगी व रावण के साथ साथ कोरोना के पुतले का भी दहन किया जायेगा। महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि 11 अक्टूबर को सफीपुर स्थित मोक्षधाम में 61 फिट की शिव प्रतिमा का अनावरण भी कमेटी द्वारा कराया

ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश और तूफान से पेड़ टूटकर गाड़ियों पर गिरे

 सेवा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उद्यान विभाग के सम्बंधित अधिकारी  आज शाम आंधी आने के कारण सेक्टर बीटा वन के हाउस नम्बर सी 448 व 464 मकान के सामने गाड़ी का शीशा टूट गया ओर दुसरी गाड़ी में बहुत ज़्यादा नुक़सान हुआ है। क्योंकि पेड़ों की छंटाई उद्यान विभाग द्वारा नहीं की जा रही है लोगों ने कैमरे भी गलियों में लगाए हुए हैं लेकिन पेड़ बड़े होने के कारण कैमरों के होने का भी कोई फायदा नहीं है पेड़ों की छंटाई ना होने के कारण आंधी में पेड़ टूट जाते हैं और उन सभी का खामियाजा सेक्टरवासियों को भुगतना पड़ता है ग्रेटर नोएडा शहर के सभी सेक्टरों में अधिकांश पेड़ों की टहनियां नीचे रोड पर भी आई हुई है जिनकी छटाई कराई जानी अत्यंत आवश्यक है I  धन्यवाद। हरेन्द्र भाटी