Posts

Showing posts from November, 2021

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण को हटाया

 आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण डिविज़न पाँच के अधिकारियों ने अमृतपुर मार्किट व जगत फ़ार्म मार्केट, सेक्टर बीटा वन, सेक्टर गामा टू से व अन्य कई जगह से अवैध अतिक्रमण को हटाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण डिवीज़न फ़ाइव के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कई जगह से अवैध अतिक्रमण व अवैध बैनर पोस्टरों को हटवाया जा रहा है बहुत धन्यवाद सीईओ श्री नरेन्द्र भूषण जी सीनियर मैनेजर श्री एम के धारीवाल जी ओर सहायक प्रबंधक श्री मनोज चौधरी जी  का व उनकी पुरी टीम ने तुरंत कार्रवाई की मेरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारियों से निवेदन है कि हर हफ़्ते इसी तरीक़ा से कार्रवाई होनी चाहिए धन्यवाद। हरेन्द्र भाटी

ग्रेटर नोएडा में खुले में कूड़ा फेंकने पर देना होगा भारी जुर्माना

Image
 आज सुबह एक महिला सी ब्लॉक पार्क के किनारे कूड़ा फेंक रही थी जिसका का पता सेक्टर बीटा वन हाउस नम्बर सी 3 है सेक्टर वासियों ने महिला सड़क पार्क किनारे कूड़ा फेंकने के लिए मना किया तो महिला सेक्टर वासियो से लड़ने लगी कि हम तो यहीं पर कूड़ा फैलाएंगे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य के सम्बंधित अधिकारियों से निवेदन है की जो लोग शहर को गद्दा करते हैं इस के लोगों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही कार्रवाई करनी चाहिए। आज सुबह जिस महिला ने पार्क के किनारे सेक्टर बीटा वन में कूड़ा फेंका था उस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित अधिकारियों ने 500 रुपये का जुर्माना लगाया

गोरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक गोवर्धन की पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
 *गौरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक गोवर्धन पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं।* 84 कोस में फैले बृज क्षेत्र में गोवर्धन पूजा बड़े ही उत्साह से मनाई जाती है । स्त्रियां भगवान श्रीकृष्ण को गोबर और मिट्टी से चित्रित करती हैं । गोबर और मिट्टी से एक बड़ा परकोटा बनाया जाता है। गोधूलि के समय दूध घी, खील, खिलोने व बतासे अर्पित करके पूजा की जाती हैं। परिवार के लोग इष्ट मित्रों के साथ इकट्ठा होकर पूरी-कचौड़ी-खीर का आनंद लेते हैं। कृषि प्रधान देश होने के कारण लगभग हर घर के गोबर्धन में गौवंश की झलक मिल ही जाती है ।  आज गोवर्धन पूजा के मौके पर इसकी एक झलक ग्रेटर नोएडा के बीटा स्थित हमारे निवास पर भी देखने को मिली। इस अवसर पर हरेन्द्र भाटी, बेदू भाटी, चाचा हिन्दुस्तानी, योगेन्द्र भाटी, अनिल चौधरी, जय कुमार, विजय सिंह, सुनील भाटी, हर्ष भाटी, उत्कर्ष, विरेंद्र सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

ग्रेटर नोएडा प्रशासन द्वारा सभी बूथों पर नया पहचानपत्र बनवाने एवं संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं

Image
आप सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों व शहरवासियों को सूचित किया जाता है कि आज प्रशासन के द्वारा पहचान पत्र बनवाने व कटवाने एवं संशोधन कराने के लिए आवेदन कर सकते है सभी बूथों पर आज गौतम बुद्ध नगर प्रशासन के दूारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है मेरा आप सभी से निवेदन है कि जिसका पहचान पत्र नहीं बना है वो अपना नया पहचान पत्र बनवाए सकते है और जिसके पहचान पत्र में कहीं कोई गलती है उसे भी सही करा सकते हैं मैंने आज ख़ुद बूथ पर जाकर अपना नाम और एड्रेस चैक किया व बिलकुल सही पाया गया।

दिवाली पर्व मनाने से पहले देखें यह वीडियो इन गाइडलाइंस का करें पालन | नहीं तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना

Image
 आप सभी  सेक्टर वासियों व शहर वासियो से निवेदन है कि अपने घर में ताला लगा कर बाहर जाते समय अपने पड़ोसी,शुभचिंतकों एवम सुरक्षा गार्डों को इस बारे में सूचना जरूर दें ।  अपने घर के आस पास घूमने वाले भीख मांगने वाले सामान बेचने वाले कूड़ा बीनने वाले, एवं कबाड़ियों को अपने घर में न  घुसने दे,यह लोग अपराधी किस्म के रेकी करने वाले भी हो सकते हैं जो दीपावली त्योहार के समय ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं,एवम बंद पड़े मकानों में देर रात को चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले हो सकते हैं।  आरडब्लूए से निवेदन है कि अनजान लोगो एवम कबाड़ियों को इस समय सेक्टर में घुसने की अनुमनति ना दें। सतर्कता एवम सावधानी से रहे। सभी लोगो को दीपावली की बहुत शुभकामनाएं।।दीपो का ये त्यौहार सभी के लिए मंगलमय हो।