Posts

Showing posts from August, 2023

Greater Noida रक्षाबंधन के दिन भी किसानों ने नहीं हारी हिम्मत, जमकर किया धरना प्रदर्शन।

Image
रक्षाबंधन के दिन भी सैकड़ो की संख्या में धरना स्थल पर किसानों ने प्रदर्शन किया।  जनप्रतिनिधियों पर किसानों के मुद्दों के प्रति गैर गंभीर होने का आरोप लगाया- आज धरने का 106 वां दिन था धरने की अध्यक्षता राम सिंह नागर ने की धरने का संचालन हरेंद्र खारी ने किया। धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि 10% प्लाट का मुद्दा आंदोलन की पहचान है 10% प्लाट के मुद्दे पर कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता।  जनप्रतिनिधि कभी भी किसानों के मुद्दों के प्रति गंभीर नहीं रहे हैं जनप्रतिनिधियों ने इस सरकार के दौरान कभी भी किसानों के मुद्दों को नहीं उठाया है किसान हमेशा अपनी लड़ाई खुद ही लड़ते आए हैं इस मोर्चे पर जनप्रतिनिधि पूरी तरह विफल रहे हैं। जनप्रतिनिधियों का सरोकार केवल अपने करियर को आगे बढ़ाने अपने रिश्तेदारों मित्रों की तरक्की करने तक सीमित रहा है, किसानों ने अपनी लड़ाई अपने दम पर लड़ी है यह लड़ाई भी अपने दम पर ही लड़कर जीतेंगे। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 12 सितंबर को प्राधिकरण के दोनों गेट पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे किसान हजारों की संख्या में गिरफ्त

सूरजपुर ग्रेटर नोएडा जिला कलेक्ट्रेट में श्रम बंधुओ ने रखें अपने अहम बिंदु।

Image
जिलाधिकारी गौतम बुध नगर की अध्यक्षता में आज सूरजपुर जिला कलेक्ट्रेट में श्रम बन्धु की बैठक संपन्न हुई। श्रम बंधु की बैठक में सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, मुकेश कुमार राघव, गुड़िया देवी एवं अन्य ट्रेड यूनियन नेताओं ने श्रमिकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया

ग्रेटर नोएडा के किसान कुछ करने वाले हैं बड़ा

Image
 12 सितंबर को प्राधिकरण के घेराव के लिए किसानों ने शुरू किया गांव-गांव में मीटिंगों का दौरा -- अपनी मांगे को हल ना होते देख किसानों ने अपने आंदोलन को तेज करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया कि धरना दे रहे किसानों ने तय किया है की 12 सितंबर को प्राधिकरण के दोनों गेटों को बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा और किसी को भी अंदर या बाहर नहीं आने दिया जाएगा जब तक हमारे मुद्दों को हल करने का समाधान नहीं कर दिया जाएगा इसी कड़ी में हम सभी साथियों ने गांव में मीटिंगों का दौर फिर से शुरू कर दिया है और गांवो से अपील की जा रही है कि वह अपने हको के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्राधिकरण पर पहुंचे। किसान सभा के सचिव जगदीश नंबरदार ने बताया कि हमारे मुद्दों के प्रति जनप्रतिनिधियों व प्राधिकरण का रवैया ढुलमुल है हमारे इतने अवगत कराने के बाद भी उनको किसानों के मुद्दों की गंभीरता समझ नहीं आ रही है क्षेत्र में इन बातों को लेकर आक्रोश है हम इन लोगों को चेताना चाहते हैं कि या तो यह जल्द से जल्द मुद्दों को हल करें अन्यथा किसान बड़े कदम उठाने के लिए विवश होंगे