Posts

Showing posts from August, 2022

Greater Noida : खेल कार्यालय गौतम बुध नगर द्वारा एस्टर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुण्य स्मृति केक काटकर मनाया गया जिला प्रशासन के सहयोग से मलकपुर स्टेडियम में हॉकी एवं किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Image
जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा एस्टर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज दिनांक 29/20/22 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल हॉकी को बढ़ावा देने हेतु हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की पुण्य स्मृति केक काटकर मनाया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से हॉकी एवं मलकपूर स्टेडियम में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी श्री तेज प्रकाश मिश्र विशिष्ट अतिथि एसीपी महेंद्र सिंह देव उपस्थित रहे इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, राजीव गोयल, अनिता नागर, सुशील भाटी, रविंदर सिंह, हरेन्द्र भाटी, भारती नेगी, केके शर्मा, विजेंद्र सिंह आर्य, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंदेल ( चाचा हिंदुस्तानी ) आलोक सिंह सुनील प्रधान आशिश शर्मा, रमेश चंदानी ओम रायजादा अफजल सेक्रेटरी किकबॉक्सिंगआदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मिश्र द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रचलन कर हुआ तदुपरांत विद्यालय प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष

Greater Noida : झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही साढ़े 3 वर्ष की मासूम बच्ची की गई जान, परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही साढ़े 3 वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई, परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पूरा मामला क्या है मैं आपको बताता हूं दिनांक 24 अगस्त 2022 को 3:30 वर्षीय मासूम बच्ची को बुखार आता है बच्ची का पिता उसे अनन्या क्लीनक डॉक्टर संजय शर्मा पता देवला ग्रेटर नोएडा लेकर जाता है जहां डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद बच्ची की मृत्यु हो जाती है, पीड़ित परिवार पुलिस के पास जाता है थाना सूरजपुर पुलिस बच्ची का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सूरजपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम जांच में पाया कि बच्ची की मृत्यु Cause Of Death Septicemea की वजह से हुई है लेकिन मृतिका का पिता मानने को तैयार नहीं है कि उसकी बच्ची की मृत्यु Cause Of Death Septicemea की वजह से हुई है पीड़ित परिवार का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से ही उनकी साढ़े 3 वर्षीय बेटी की जान गई है । दूसरी तरफ मृतिका के पिता का आरोप है कि अनन्या

जन मुद्दों पर जनवादी महिला समिति चलाएगी हस्ताक्षर अभियान- आशा यादव

नोएडा, राशनिंग व्यवस्था में सुधार, वृद्धा, विधवा व विकलांग को पेंशन दिए जाने, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी आदि जन मुद्दों पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर विधायक के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर हुई बैठक में लिया गया। बैठक की जानकारी देते हुए जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चंदा बेगम, रेखा चौहान, लता सिंह ने बताया कि आसमान छूती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी और गिरते आमदनी के स्तर ने हालातों को गंभीर बना दिया है। मेहनतकश मजदूरों विशेषकर महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के कार्यकर्ता उपरोक्त हालातों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और जनता से हस्ताक्षर इकट्ठा कर माननीय विधायक जी के माध्यम से प्रदेश सरकार तक जनता की तकलीफों से अवगत कराते हुए उनसे तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की जाएगी। रेखा चौहान जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति गौतम बुध नगर कमेटी 89206378895 journalist Waseem Ahmad

श्रमिकों की मांगों को लेकर सीटू कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर मनाया मांग दिवस- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा- ग्रेटर नोएडा, सी.आई. टी. यू. दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी ने एनसीआर औद्योगिक मजदूरों की समस्याओं/मांगों को लेकर 24 अगस्त 2022 को मांग दिवस मनाने के निर्णयानुसार सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर कमेटी ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह औद्योगिक इलाकों/ कम्पनियों के गेटों पर विरोध प्रदर्शन/ गेट मीटिंग, सभा कर मनाया। उधोग विहार ग्रेटर नोएडा पर विरोध प़र्दशन को सम्बोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय सचिव कामरेड उमेश ने क़ेन्द व प़देश सरकार की मजदूर विरोधी व जन विरोधी नीतियों को रेखांकित किया। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से मनाए गए मांग दिवस की मांगों को रेखांकित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि लेबर कोड्स रद्द करने, न्यूनतम मजदूरी 26000 रूपए करने, एनसीआर क्षेत्र में समान वेतन लागू हो, यूनियनों का रजिस्ट्रेशन 45 दिन में किया जाए। मजदूरों का उत्पीड़न रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, छटनी ग्रस्त मजदूरों को बहाल कराया जाए, ठेका प्रथा समाप्त की जाए और ठेका मजदूरों को स्थाई किया जाए। ओवरलोड बंद हो और मजदूरों के कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों की गारंटी हो तथा मजदूरों को सस्ते आवास उ

बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ा कर कर रहे हैं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नोएडा, निशुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के अंतर्गत प्रथम ऑनलाइन लॉटरी में जिन बच्चों का नाम बाल भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर- 21, नोएडा में चयनित हुआ उन बच्चों का 5 माह बीत जाने के बाद भी उन्हें एडमिशन नहीं मिला है और गरीब अभिभावक लगातार स्कूल प्रबंधक व बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उपरोक्त मसले को लेकर आज सीटू जिलाध्यक्ष व माकपा जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी महोदय गौतम बुध नगर से उनके कैंप कार्यालय सेक्टर- 27, नोएडा पर मुलाकात कर समस्या का समाधान करवाने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता व मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दादागिरी व बदमाशी कर रहे हैं और सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं जो बिल्कुल भी उचित नहीं है साथ ही यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि 1 सप्ताह के अंदर स

किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ को सौंपा ज्ञापन -गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
ग्रेटर नोएडा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे मथुरा के किसानों को 64.7% अतिरिक्त मुआवजा का शीघ्र भुगतान कराने सहित कई मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा मथुरा के नेता कॉमरेड दिगंबर सिंह व सीटू जिलाध्यक्ष गौतम बुध नगर व माकपा जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल 25 अगस्त 2022 को यमुना प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री डा. अरुण वीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया। सीओ महोदय ने किसानों की बातों को ध्यान पूर्वक सुना और सकारात्मक तरीके से जल्द से जल्द कानूनी कृपया पूरी कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुपालन में यमुना एक्सप्रेस वे के किसानों को 64 .7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजे का भुगतान शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया। दिगम्बर सिंह किसान सभा मथुरा 9457239077 Journalist Waseem Ahmad

लेबर कोडों के विरोध में नोएडा श्रम कार्यालय पर ट्रेड यूनियनों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नोएडा, मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड़ों को लागू कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आज केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ सभी राज्यों के श्रम मंत्रियों और श्रम अधिकारियों की बैठक चल रही है, बैठक के बाहर बड़ी संख्या में मजदूर संगठनों के कार्यकर्ता सरकार के एजेंडे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके साथ ही पूरे देश में जगह- जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में नोएडा संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जनपद गौतम बुद्ध नगर के उप श्रम आयुक्त कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर विरोध प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन प्रदेश की श्रमायुक्त श्रीमती शकुन्तला गौतम व उप श्रम आयुक्त श्री धमेन्द कुमार सिंह जी को ज्ञापन सौंपा उन्होंने ट्रेड यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि वे अपनी संस्तुति के साथ ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेज देंगे। साथ ही स्थानीय श्रम कार्यालय में मजदूरों की लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। विरोध प्रदर्शन को इंटक नेता संत

Noida : बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी और भाजपा सरकार की जनविरोधी कारपोरेट परस्त सांप्रदायिक नीतियों के प्रति होगी महा बैठक

Image
सीटू गौतमबुद्धनगर का जिला सम्मेलन 11 सितंबर 2022 को भंगेल सेक्टर- 110, नोएडा सामुदायिक केंद्र में होगा- गंगेश्वर दत्त शर्मा नोएडा, भाजपा सरकार की जन विरोधी कारपोरेट परस्त सांप्रदायिक नीतियों, मजदूर विरोधी लेबर कोड़ व बढ़ते श्रमिक उत्पीड़न के खिलाफ एवं श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर सी.आई. टी.यू. जिला कमेटी गौतम बुध नगर त्रवार्षिक जिला सम्मेलन 11 सितंबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे से भंगेल सेक्टर- 110, नोएडा बरात घर में होगा तथा 5 सितंबर 2022 को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली पर प्रातः 10:00 बजे से मजदूरों किसानों के अधिकारों के पर अखिल भारतीय मजदूर किसान अधिकार महाधिवेशन होगा। मजदूर नेता व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सीटू कार्यकर्ता व्यापक अभियान चला रहे हैं इसी कड़ी में आज बरौला सेक्टर- 49, नोएडा जूनियर हाई स्कूल पार्क में आमसभा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक तथा काल रात्रि में दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकारों ने अपने अभिनय द्वारा सरकार की जन विरोधी नीतियों व बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर प्रहार किया। आम सभा को सीटू न

Job in Hendrik Company | डायरेक्ट भर्ती है Hendrik Technology Private Limited कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए

डायरेक्ट भर्ती है Hendrik Technology Private Limited कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए Hendrik Technology Company मैं निकली भारी भर्तियां आपको सूचित किया जाता है कि मोबाइल कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं इस भर्ती के लिए फ्रेशर अनुभवी दोनों तरह के बच्चे इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता 10th/12th/Graduation Department Production Salary Take Home - 10103 Rupay 8 घंटे की Attendance Award 26 ड्यूटी करने पर 1000 रूपए महीना मिलेगा Overtime 80 रूपए घंटा ओवर टाइम मिलेगा और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा Facilities कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा आपकी उम्र होनी चाहिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए सैलरी समय कंपनी के अंदर आपको हर महीने की 7 से 10 तारीख में सैलरी मिल जाती है इंटरव

Job in Sunwoda Electronics | डायरेक्ट भर्ती है Sunwoda Electronics कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए

Sunwoda Electronics Company मैं निकली भारी भर्तियां आपको सूचित किया जाता है कि मोबाइल कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं इस भर्ती के लिए फ्रेशर अनुभवी दोनों तरह के बच्चे इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता 12th/Graduation/ITI Pass ओरिजिनल मार्कशीट लेकर आना अनिवार्य है Mobile Experience Must Minimum 1 Year Department Production Salary CTC-12124 Rupay 8 घंटे की Take Home Salary-9208 Rupay 8 घंटे की Attendance Award 26 ड्यूटी करने पर 1000 रूपए महीना मिलेगा रात में काम करने पर 50 रूपए रात के अलग से मिलेंगे Work And Factory Location Lg Golchakkar Surajpur Greater Noida Gautambuddhnagar Overtime कंपनी के अंदर आपको Double ओवरटाइम मिलेगा और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा Lunch+ Dinner Available Facilities कंपनी में ESI+ PF

Job in Minda Spark Company | डायरेक्ट भर्ती है Minda Spark Limited कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए

Minda Spark Limited मैं निकली भारी भर्तियां आपको सूचित किया जाता है कि मोबाइल कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं इस भर्ती के लिए फ्रेशर अनुभवी दोनों तरह के बच्चे इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता 10th/12th/Graduation/ITI Pass Department Production Salary CTC-10374 Rupay 8 घंटे की Attendance Award 26 ड्यूटी करने पर 500 रूपए महीना मिलेगा रात में काम करने पर 50 रूपए रात के अलग से मिलेंगे Work And Factory Location Chennai Tamilnadu Overtime कंपनी के अंदर आपको Double ओवरटाइम मिलेगा और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा Lunch+ Dinner Available Facilities कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा आपकी उम्र होनी चाहिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए सैलरी समय कंपनी के अंदर आपको हर महीने की 7 से 10 त

Job in Manufacturing Company | डायरेक्ट भर्ती है Manufacturing कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए

Manufacturing Company मैं निकली भारी भर्तियां आपको सूचित किया जाता है कि मोबाइल कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता ITI/Diploma Btech Department Maintenance Experience- 1 Year का होना चाहिए Qualification- ITI Diploma B.Tech Work And Factory Location Sector - 68 Noida Salary As Per interview Overtime कंपनी के अंदर आपको ओवरटाइम सैलरी के हिसाब से मिलेगा और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा Facilities कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा आपकी उम्र होनी चाहिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए सैलरी समय कंपनी के अंदर आपको हर महीने की 7 से 10 तारीख में सैलरी मिल जाती है इंटरव्यू के समय आप हमेशा फॉर्मल ड्रेस में चप्पल और लौवर में ना आए जूते पहन कर आए और कोशिश करें क्लीन शेव में आए आवश्यक स

डायरेक्ट भर्ती है Lite On कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Lite On Company

Lite On Company मैं निकली भारी भर्तियां जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता 10th/12th/Graduation/ ITI Diploma With Experience Mobile Company Department SMT Department Take Home सैलरी 9815 Night Allowance रात में काम करते हो तो 70 रूपए अलग से मिलेंगे प्रति रात Overtime कंपनी के अंदर आपको डबल ओवरटाइम मिलेगा और भरपूर ओवर टाइम मिलेगा Facilities कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा आपकी उम्र होनी चाहिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए सैलरी समय कंपनी के अंदर आपको हर महीने की 7 से 10 तारीख में सैलरी मिल जाती है इंटरव्यू के समय आप हमेशा फॉर्मल ड्रेस में चप्पल और लौवर में ना आए जूते पहन कर आए और कोशिश करें क्लीन शेव में आए Document Required इंटरव्यू के समय कागजात लेकर आने हैं रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट की फोटो कॉपी,

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा शहर व सेक्टरों में घूम रहे आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रेटर नोएडा शहर व सेक्टरों में घूम रहे आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य के सभी संबंधित अधिकारियों का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है इससे जनता और जनपद गौतम बुध नगर मे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की काफी सराहना की जा रही है। पत्रकार वसीम अहमद

Ghaziabad : डासना जेल में बंद 5000 कैदी भाइयों को इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कविनगर सेंटर की बहने बांधे की राखियां।

रक्षाबंधन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कविनगर सेंटर की बहने डासना जेल के 5000 कैदी भाइयों को इस वर्ष राखी बंधेगी इस विषय को लेकर डासना जेल अधीक्षक आलोक सिंह से मुलाकात की जेल अधीक्षक ने इस पुनीत कार्य में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा जिन कैदियों की बहन राखी बांध नहीं सकेगी उन सभी को राखी बंधवाने की व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा की जा रही है जेल प्रशासन का संकल्प है रक्षाबंधन पर्व पर इस वर्ष किसी कैदी भाई की कलाई सुनी न रह जाए। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी राजेश दीदी ने बतलाया सस्था के अंतरराष्ट्रीय हेड क्वार्टर माउंट आबू राजस्थान ब्रह्माकुमारी आश्रम से कैदी भाइयों के लिए 5000 राखी मंगवाई गई हैं इसके अलावा 5000 कैदी भाइयों का मुंह मीठा कराने के लिए लड्डू बनाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है राखी बांधने के साथ-साथ कैदियों भाइयों को अध्यात्म का भी संदेश दिया जाएगा जिससे वह सही राह पर अपने जीवन को सम्मान जनक बना सकें और बेहतर समाज बनाने सहयोगी बन सके इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी देवना दीदी ब्रह्माकुमारी छाया दीदी राजनगर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा

Ghaziabad : थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार

दिनांक 1/08/2022 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति मूवी मैजिक रोड के पास चैकिंग के दौरान रोका गया तो वह दोनो व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति से पीछे मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे ,जिस पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते बदमाश की घेराबन्दी की गयी । बदमाशो के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया । तथा दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सराफत पुत्र बूंदू निवासी वजीराबाद दिल्ली बताया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त का नाम व पता 1- सराफत पुत्र बूंदू निवासी वजीराबाद दिल्ली है। इनके कब्जे से 1- एक मोटरसाइकल चोरी की, 01 तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस- (01 खोखा 02 जिंदा ) बरामद हुआ है। पत्रकार वसीम अहमद

Noida : नोएडा प्राधिकरण को घेरेंगे झुग्गी वासी- गंगेश्वर दत्त शर्मा नोएडा

Image
नोएडा प्राधिकरण को घेरगे झुग्गी वासी- गंगेश्वर दत्त शर्मा नोएडा, झुग्गी झोपड़ी के नागरिकों की समस्याओं/ मांगों के समाधान करवाने की मांग को लेकर नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के आह्वान पर 20 जुलाई 2022 को प्रातः 10:30 बजे झुग्गी वासी नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा जहां झुग्गी वही मकान स्कीम को लागू करवाने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा साथ ही ज्ञापन में झुग्गी बस्ती से सेक्टर- 122, नोएडा में शिफ्ट हुए लोगों की समस्याओं के समाधान की मांग भी की जाएगी तथा और कई ज्वलंत समस्याओं को ज्ञापन में उठाया जाएगा। 20 जुलाई 2022 को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारी में मंच के नेता रमाकांत सिंह, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मुन्ना आलम, उपदेश श्रीवास्तव, ब्रह्मपाल सिंह, हो राम शर्मा, अवधेश चौबे, हरकिशन सिंह, रविंद्र भारती, जियाउल हक, एम दीक्षित, मुफ्ती मुबारक, दीपक कनौजिया, सनी राठौर आदि ने झुग्गी सेक्टर- 8, 9, 10, 11, 4,5, 16, 17, 18 आदि में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाएं कर झुग्गी

Noida : सैलरी बढ़ाने और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्परों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया

Image
कर्मचारी का दर्जा मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष के नारे के साथ आंगनवाड़ी कर्मियों का धरना हुआ समाप्त- गंगेश्वर दत्त शर्मा "सीटू" नेता नोएडा, आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स को सामाजिक सुरक्षा, न्यूनतम वेतन, पेंशन देनी होगी, बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ खिलवाड़ करना बंद करो,आईसीडीएस के लिए पर्याप्त बजट का आवंटन करना होगा, ट्रेड यूनियन रंजिश के चलते बर्खास्त आंगनवाड़ी कर्मचारियों को पुनः बहाल करना होगा, कर्मचारी का दर्जा मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा के जोरदार नारों के साथ 26 जुलाई 2022 से जंतर मंतर नई दिल्ली पर अखिल भारतीय आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर फेडरेशन (आइफा) सम्बध्द- सी.आई.टी. यू. के बैनर तले चल रहा आंगनवाड़ी कर्मियों का धरना समाप्त हुआ। धरने में देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने हिस्सा लिया। धरने में नोएडा से सीटू नेता लता सिंह, राम स्वारथ, रेखा चौहान, सरस्वती, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, दिल्ली से मोनिका, कामरेड कमला के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनवाड़ी कर्मियों ने हिस्सा

Noida : दीदी की रसोई ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को बाटा निशुल्क भोजन

Image
नोएडा, जरूरतमंद लोगों की सेवा में रात दिन लगी दीदी की रसोई ट्रस्ट ने शनिवार 30 जुलाई 2022 को ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा व कोषाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में शनि मंदिर सेक्टर- 14, नोएडा पर गरीब जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन का वितरण किया।इस अवसर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाजसेवीका रितु सिन्हा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी रहती है और संस्था की ओर से अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन गरीब जरूरतमंद लोगों, बच्चों को भोजन का वितरण किया जाता है और हमारा यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा। भोजन वितरण कराने में गुड़िया देवी, सरस्वती, सुदेश तोमर, केसरी देवी, सुमन चौधरी, पिंकी अग्रवाल आदि टीम सदस्यों ने सहयोग किया। रितू सिन्हा अध्यक्ष दीदी की रसोई टृस्ट 9718787868

ग्रामीण विकास समिति की बैठक संपन्न- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
नोएडा, ग्रामीण विकास समिति की बैठक कृष्णा कुंज कॉलोनी परथला पर संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति का विस्तार व पुनर्गठन के लिए सभी कालोनियों में सभाएं कर समिति के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा और चुने हुए सदस्य सेंट्रल कमेटी का चुनाव करेंगे। साथ ही बिजली, सीवर, सड़क, नाली आदि जन समस्याओं पर फिर से आंदोलन करने का निर्णय समिति ने लिया। बैठक में समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा, अध्यक्ष वशिष्ठ मिश्रा, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह, रामजी यादव, महासचिव विनोद यादव व गोपी आदि पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। पत्रकार वसीम अहमद