Posts

Showing posts from October, 2022

नोएडा सेक्टर- 10, मजदूर बस्ती पर किया भंडारे का आयोजन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, सीपीआईएम झुग्गी बस्ती सेक्टर- 10, नोएडा ब्रांच सचिव कामरेड हरकिशन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री गणपत सिंह, सुधीर कुमार, रामदेव, जितेंद्र सिंह, श्रवण कुमार आदि ने झुग्गी/मजदूर बस्ती सेक्टर- 10, नोएडा के झुग्गी वासियों के सहयोग से सेक्टर- 10, नोएडा पर भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारे साथियों व उनके सहयोगियों ने मिलकर 6 अक्टूबर 2022 को सेक्टर 10 नोएडा पर भंडारे का आयोजन किया! भंडारे में कई सौ गरीब मजदूरों व जरूरतमंदों ने भोजन किया साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे साथी आगे भी इसी तरह सेवा परोपकार का कार्य करते रहेंगे।

पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन "सीटू" ने 12 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन करने का दिया नोटिस-गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, प्राधिकरण के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा रेहड़ी पटरी दुकानदारों को रोजगार करने से रोकने, उन्हें हटाने/ भगाने, उनका सामान तोड़ने फोड़ने व् जप्त करने के विरोध में 7 अक्टूबर 2022 को पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में वेंडर्स के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा अथॉरिटी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह व सामान्य प्रशासन के विशेष कार्याधिकारी अधिकारी श्री इंदु प्रकाश जी को समस्याओं से अवगत कराते हुए 12 अक्टूबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे प्रदर्शन करने का नोटिस दिया। सीईओ महोदया को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि आप व आपके अधीनस्त अधिकारियों द्वारा जिन वेन्डर्स का अभी तक सत्यापन नहीं हुआ है उनका मौके पर जाकर सर्वे/सत्यापन कर उनके कार्य स्थल के समीप वेन्डिंग जोन बनाकर जगह उपलब्ध कराने तथा जिन वेन्डर्स का सत्यापन हो गया है उनका ड्रा करने, जो वेन्डिंग जोन गलत जगह पर बनाये गये हैं उन्हें वेन्डर्स की सहमति से ऐसी जगह शिफ्ट करने जहां उनका कार्य चल सके। वर्तमान किराया राशि को कम कर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बराबर राशि तय करने

मुलायम सिंह यादव के निधन पर माकपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देकर किया शोक व्यक्त- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गौतम बुध नगर कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर पार्टी कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर 2 मिनट का शोक रखकर श्रद्धांजलि देकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। सीपीआईएम जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष की एक महत्वपूर्ण हस्ती रहे हैं तथा एक राजनेता तथा मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों से संघर्ष करने और धर्मनिरपेक्षता की हिफाजत करने में पिछले कई दशकों में उनका भारी योगदान रहा है। धर्मनिरपेक्ष ताकतों का एक व्यापक गठबंधन खड़ा करने में मुलायम सिंह यादव ने सीपीआईएम तथा वामपंथ के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़कर काम किया है। सीपीआईएम नोएडा कमेटी अखिलेश यादव तथा उनके परिजनों और समाजवादी पार्टी के साथियों के प्रति पार्टी की ओर से हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त किया।

Job in Optimus Electronics Company | Optimus Company Mein Job

Urgent Requirement Optimus Electronics कंपनी के लिए इस कंपनी के लिए 200 लड़को की आवश्यकता है इस कंपनी के अंदर आपको मोबाइल पैकिंग का काम मिलेगा आपको आराम से बैठकर से मोबाइल पैकिंग करना है कंपनी का प्लांट फुली एयर कंडीशन है गर्मियों में ठंडा एयर कंडीशन चलता है और ठंड में गर्म एयर कंडीशन चलता है कंपनी के अंदर योग्यता मांगी जा रही है जरूरी सूचना यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता- 10th/12th/ITI/Diploma Pass Department- Soldering, Quality, Production Salary- Unskilled- 10th/12th/Graduation Pass 8 घंटे की 9530 रूपए Semi Skilled Salary 8 घंटे की 10483 रुपए Skilled Salary 8 घंटे की 11743 रुपए Overtime- कंपनी के अंदर आपको भरपूर और टाइम मिलता है Facilities- कंपनी में ESI+ PF+ Fund Bonus आदि की सुविधाएं भी है आयु सीमा- आपकी उम्र होनी चाहिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्यम होनी

Job in Swiggy Company | Swiggy Company Mein Job | Swiggy Jobs 2022

डायरेक्ट भर्ती है Swiggy कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Swiggy Company Swiggy Company मैं निकली भारी भर्तियां आपको सूचित किया जाता है कि मोबाइल कंपनी में भर्ती निकली है जिसकी जानकारी निम्नलिखित हैं जरूरी सूचना- यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इसलिए किसी भी तरह का शुल्क किसी भी व्यक्ति को ना दें अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो वह आपसे धोखाधड़ी कर रहा है आप इसकी सूचना तुरंत हमें दें या फिर आप हमें ईमेल करें आज्ञा से Awareness News (जागरूकता समाचार धन्यवाद) योग्यता- 10th/12th/Graduation Pass in Post- Picker/ Helper चाहिए Salary- Picker- 12000+ 500 Attendance Award 500 Rupay Total Salary 12500 Rupay Salary- Helper- 9500+ 500 Attendance Award Total Salary 10000 Rupay आयु सीमा- आपकी उम्र होनी चाहिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए सैलरी समय- कंपनी के अंदर आपको हर महीने की 7 से 10 तारीख में सैलरी मिल जाती है इंटरव्यू के समय आप हमेशा फॉर्मल ड्रेस में चप्पल और लौवर में ना आए जूते पहन कर आए और कोशिश करें क्लीन शेव में आए आवश्यक सूचना (1) इंटरव्यू के समय आएं और कोविड-

रोजगार पर हमले के विरोध में एकजुट हुए वेंडर्स, सभा कर किया आंदोलन का ऐलान- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, प्राधिकरण द्वारा नियम कानूनों को ताक पर रखकर रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों पर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई, आर्थिक शोषण, रोजगार पर हमला व उनका समान तोड़ने- फोड़ने/ जप्त करने के विरोध में पथ विक्रेताओं ने पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के अध्यक्ष रमाकांत सिंह, कोषाध्यक्ष सहाबुद्दीन के नेतृत्व में सेक्टर- 10, नोएडा बिजली घर पार्क में आमसभा किया जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय करते हुए 12 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे नोएडा प्राधिकरण का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त का सूचना नोटिस 7 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे नोएडा प्राधिकरण को दिया जाएगा तथा 12 अक्टूबर को होने वाले प्रदर्शन की तैयारी में रविवार 9 अक्टूबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे सेक्टर- 10, नोएडा बिजली घर पार्क में आमसभा की जाएगी।सभा में वेंडर्स की मांगों पर प्रकाश डालते हुए मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण वेंडर्स को उजाड़ना/ भगाने की कार्रवाई को तुरंत बंद करें! जिन वेंडर्स का अभी तक सत्या

गरीब रेहड़ी पटरी वालों को उजाड़ रहा है नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर आए दिन गरीब रेहड़ी पटरी दुकानदारों को उजाड़ने में लगा हुआ है कल सेक्टर- 8, नोएडा में पिछले 25 वर्षों से चाय की दुकान लगाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली गरीब विधवा महिला दीपा देवी का पूरा सामान तोड़फोड़ कर नष्ट कर प्राधिकरण के कर्मचारी उठाकर ले गए इसी तरह अन्य कई स्थानों पर नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा कर गरीब रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को उजाड़ा गया है। इसी तरह पिछले दिनों सेक्टर- 50, नोएडा के वेंडिंग जोन में बैठे दुकानदारों को प्राधिकरण के बुलडोजर ने उजाड़ कर बेरोजगार कर दिया प्राधिकरण की वेंडर्स को उजाड़ने की कार्रवाई की पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू ने कड़ी निंदा किया है और रविवार 2 अक्टूबर 2022 को आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए सेक्टर- 10, नोएडा के बिजली घर पार्क में बैठक रखी गई है। और गरीब रेहड़ी पटरी दुकानदारों को उक्त बैठक में आमंत्रित किया गया है। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण की वेंडर्स को व्यवस्थित करने की प्राथमिक जिम्मेदारी थी लेकिन नोएडा प्राधिकरण उक्त जिम्मेदारी को पूरा करने में विफल रहा और अब

Job in Samsung Company | Samsung Company Mein Job | Job in Noida

Education Required अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएट तक, ITI, Diploma, BTech Pass इस भर्ती के लिए प्रेशर अनुभवी दो तरह के कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं। Department Production/ Maintenance/ Quality Salary 10th Pass Post Helper 8Hours 12500 + 120 Rupay Overtime Per Hours Salary 12th Pass Post Quality Checker 8Hours 14000 + 120 Rupay Overtime Per Hours Salary Graduation Pass Post Supervisor 8Hours 15000 + 140 Rupay Overtime Per Hours Salary ITI Pass Post Operator 8Hours 15000 + 140 Rupay Overtime Per Hours Salary Diploma Pass Post Diploma Training Engineer 8 Hours 16000 + 150 Rupay Overtime Per Hours Salary Btech Pass Post Senior Engineer 8Hours 18000 + 150 Rupay Overtime Per Hours Age Limit 18 To 40 Facilities Canteen + Bus Available ESI+ Pf + Fund Bonus Etc. Document Required Aadhar Card, Pancard, Marksheet Ki Photo Copy 4 Passport Size Photo Interview Time 9 To 5 Pm Interview Adress And Contact Person Sheetal Thakur 8009122016 Calling Time 8 Am To 6 Pm

Job in Haier Company | Haier Company Mein Job | Job in Noida

Education Required अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएट तक, ITI, Diploma, BTech Pass इस भर्ती के लिए प्रेशर अनुभवी दो तरह के कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं। Department Production/ Maintenance/ Quality Salary 10th Pass Post Helper 8Hours 12500 + 120 Rupay Overtime Per Hours Salary 12th Pass Post Quality Checker 8Hours 14000 + 120 Rupay Overtime Per Hours Salary Graduation Pass Post Supervisor 8Hours 15000 + 140 Rupay Overtime Per Hours Salary ITI Pass Post Operator 8Hours 15000 + 140 Rupay Overtime Per Hours Salary Diploma Pass Post Diploma Training Engineer 8 Hours 16000 + 150 Rupay Overtime Per Hours Salary Btech Pass Post Senior Engineer 8Hours 18000 + 150 Rupay Overtime Per Hours Age Limit 18 To 40 Facilities Canteen + Bus Available ESI+ Pf + Fund Bonus Etc. Document Required Aadhar Card, Pancard, Marksheet Ki Photo Copy 4 Passport Size Photo Interview Time 9 To 5 Pm Interview Adress And Contact Person Sheetal Thakur 8009122016 Calling Time 8 Am To 6 Pm