Posts

Showing posts from January, 2023

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार गौतम बुध नगर में लगाया गया महिला स्वास्थ्य जांच शिविर कैम्प

Image
ग्रेटर नोएडा : "महिला स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन" जेलर जे पी तिवारी ने बताया की रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व श्री कृष्णा लाइफ़ लाइन हॉस्पिटल (स्वर्ण नगरी ) के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन आज दिनांक 25-9-22 दिन रविवार सुबह 10.30 बजे से जिला कारागार गौतमबुधनगर में लगाया गया। रोटरी क्लब समय-समय पर जिला कारागार में कैम्प का आयोजन करता रहता हे। डॉक्टर रिचा त्यागी ने बताया की कैम्प में लगभग 84 बन्दी महिलाओं ने स्वास्थ की जाँच करायी। जिसमें हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जाँच की गयी व बन्दी महिलाओं को आयरन, केल्सियम, बिटामिन डी 3 की टेबलेट व सेनेटरी नेपकिन आदि भी वितरित किये गये। कैम्प में क्लब अध्यक्ष विनय गुप्ता, मुकुल गोयल, ड़ा कमल त्यागी, कपिल शर्मा, शुभम सिंघल, आदि सदस्य उपस्थित रहे। जिला कारागार से श्री अरुण प्रताप सिंह (जेल अधीक्षक), जे पी तिवारी (जेलर) ,मनोरमा कुमारी (डिप्टी जेलर) व अन्य स्टाफ़ मोजूद रहा। धन्यवाद‌ रोo मुकुल गोयल रोटरी क्लब 9899124499

नौकरी से निकाले जाने के विरोध में विप्रो कम्पनी के कर्मचारियों ने श्रम कार्यालय पर किया प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, मैसर्स- विप्रो लिमिटेड प्लॉट नंबर 2,3 व 4 नॉलेज पार्क डेल्टा-1 ग्रेटर नोएडा के संविदाकार मैसर्स- फ्रंटलाइन वीआर टोटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के रोल पर कार्यरत 51 श्रमिकों को विप्रो मैनेजमेंट ने सभी नियम कानूनों का उल्लंघन करते हुए 15 अक्टूबर 2022 से कार्य से रोक दिया जिसके विरोध में कर्मचारियों ने सीटू के नेतृत्व में एकजुट होकर 17 अक्टूबर 2022 को उप श्रम आयुक्त गौतम बुध नगर श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर प्रदर्शन कर प्रबंधकों की मनमानी व गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले गए श्रमिकों को क्षतिपूर्ति सहित पुनः कार्य पर भिजवाने की मांग किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, सचिव रामस्वारथ ने कहा कि जब तक श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।