Beta 1 Greater Noida भूमि पूजन समारोह श्री रामलीला कमेटी साइट फॉर सेंट्रल पार्क ग्रेटर नोएडा

 *श्री रामलीला कमेटी साईट फ़ोर सेंट्रल पार्क ग्रेटर नोएडा ने दशहरा पर्व के लिये किया भूमि पूजन किया*


*7अक्टूबर, 15 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाने के लिये श्री रामलीला कमेटी ने भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशाल पांडेय एडिशनल डी सी पी ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया




अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने बताया कि श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क में होने वाली रामलीला मंचन इस वर्ष भी स्थगित रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिस स्तर की रामलीला साइट 4 में कमेटी कराती है उसकी तैयारियों में 3 महीने का समय लगता है। परंतु पिछले दिनों गणेश उत्सव की परमिशन नही मिलने पर कमेटी ने व्यवस्थाओं को देखते हुए स्थगित करने का निर्णय ले लिया था।

कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि इस वर्ष सांकेतिक रुप से 15  अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जायेगा। जिसमें 3 घंटे की सम्पूर्ण रामलीला LED पर दिखायी जायेगी व रावण के साथ साथ कोरोना के पुतले का भी दहन किया जायेगा।

महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि 11 अक्टूबर को सफीपुर स्थित मोक्षधाम में 61 फिट की शिव प्रतिमा का अनावरण भी कमेटी द्वारा कराया जायेगा।

इस अवसर पर ओमप्रकाश अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, सौरभ बंसल,विनोद कसाना, हरेंद्र भाटी, मुकुल गोयल, श्यामवीर भाटी, बिजेंद्र भाटी, के के शर्मा,अजित दौला, मनोज चौधरी, आलोक सिंह, आशिश शर्मा, सतीश नंबरदार, अजीत दौला, मनोज यादव, अनिल कसाना,प्रमोद भाटी,राजू भाटी, ओम रायज़ादा,आदित्य घड़ियाल,मनोज सिंगल, भीम सिंह भाटी, देविनदर टाइगर,अंजू पुणडीर, ज्योति सिंह, शुशील भाटी, रवीन्द्र सिंह, विकास भाटी, बृजेश भाटी,आलोक नागर किशन नागर, विरेश भाटी, अरविंद भाटी,लोकेश भाटी, राहुल नम्बरदार,आज़ाद अधाना, जितेंद्र चौहान, सतबीर गुर्जर व अन्य लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार गौतम बुध नगर में लगाया गया महिला स्वास्थ्य जांच शिविर कैम्प

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs