ग्रेटर नोएडा की एक बहुत बड़ी खबर कुछ लोगों ने पेड़ों को काटा

 सेक्टर बीटा वन में पेड़ों को सड़क किनारे काट कर डाल दिया जाता है आख़िर किस की अनदेखी ??




अभी कुछ समय पहले की बात है जब हम सबने किसी न किसी अपने को ऑक्सिजन के लिए परेशान देखा है। इस सब के बाद भी लोग प्राणवायु प्रदाता पेड़ों को काटने पर आमादा है। सेक्टर बीटा वन ई ब्लॉक में बे रहनी से पेड़ों को काटा गया ओर सड़क किनारे फेंक दिया गया रास्ता भी बन्द कर दिया गया 

मेरा प्राधिकरण व वन विभाग के संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि पेड़ काटने वालों और इस प्रकार सड़क बंद करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और यदि ऐसा नही होता है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सीईओ साहब की मुहिम को नाकामयाब करने वाले लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ावा देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

धन्यवाद।

हरेन्द्र भाटी




Comments

Popular posts from this blog

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार गौतम बुध नगर में लगाया गया महिला स्वास्थ्य जांच शिविर कैम्प

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs