ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच एक अहम बैठक

 *आज जगत फार्म मार्केट मे पुलिस व व्यापारियों के साथ हुई बैठक* आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर जीएम मोल में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में निर्णय लिया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से बिजली के खम्बों के आस पास दुकानों का सामान न लगाया जाए क्योंकि बिजली के खम्बों फ़ोल्ट होने पर जान माल का ख़तरा बना रहता है वही यातायात व्यवस्था को लेकर जगत फार्म मार्केट में वाहनों चालकों के लिए वन वे की व्यवस्था की जाएगी वही व्यापारियों से निवेदन किया गया की व अपने निजी वाहन अपनी दुकानें के सामने न खड़े करे और बाज़ार में रोशनी की के लिए जगह जगह पर LED लाइट लगायी जाएगी इसके अलावा जगत फार्म में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस के साथ लग भग व्यापार मंडल की तरफ़ से एक दर्जन निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किये जाएँगे वही चौकी इंचार्ज 






श्री राकेश बाबू ने बताया कि त्योहार पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फ्लैग मार्च भी करेगी और महिला पुलिस भी तैनात रहेगी ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे इस मौक़े पर चौकी इंचार्ज श्री राकेश बाबू, दरोग़ा धर्मेन्द्र कुमार, मनजीत सिंह, मनोज गर्ग, हरेन्द्र भाटी, चाचा हिन्दुस्तानी, राजीव बैसला, मुकेश जैन, सुकेनदर यादव, बिजेनदर सिंह आर्य, संजय सिंह, मुलतान सिंह, संजीव अग्रवाल, आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs