गोरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक गोवर्धन की पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं
*गौरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक गोवर्धन पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं।*
84 कोस में फैले बृज क्षेत्र में गोवर्धन पूजा बड़े ही उत्साह से मनाई जाती है । स्त्रियां भगवान श्रीकृष्ण को गोबर और मिट्टी से चित्रित करती हैं । गोबर और मिट्टी से एक बड़ा परकोटा बनाया जाता है। गोधूलि के समय दूध घी, खील, खिलोने व बतासे अर्पित करके पूजा की जाती हैं। परिवार के लोग इष्ट मित्रों के साथ इकट्ठा होकर पूरी-कचौड़ी-खीर का आनंद लेते हैं। कृषि प्रधान देश होने के कारण लगभग हर घर के गोबर्धन
में गौवंश की झलक मिल ही जाती है ।
आज गोवर्धन पूजा के मौके पर इसकी एक झलक ग्रेटर नोएडा के बीटा स्थित हमारे निवास पर भी देखने को मिली। इस अवसर पर हरेन्द्र भाटी, बेदू भाटी, चाचा हिन्दुस्तानी, योगेन्द्र भाटी, अनिल चौधरी, जय कुमार, विजय सिंह, सुनील भाटी, हर्ष भाटी, उत्कर्ष, विरेंद्र सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment