सोजत सर्कल पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर कस रहि शिकंजा


सोजत सर्कल की 57 वी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई अचानक नाकाबंदी, तोड़ रही है मादक पदार्थ तस्करों की कमर तस्करों में मची खलबली सोजत सर्किल के जांबाज अधिकारी डॉ हेमंत कुमार जाखड़ के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से मचा हड़कंप 2 किलोग्राम अवैध अफीम दूध के साथ मोटरसाइकिल मय दो अभियुक्त गिरफतार सोजत सर्कल की वर्ष 2022 में लगातार 9 वीं कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिला हाजा मे मादक पर्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी हमीर सिंह पुलिस थाना सिरियारी मय पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी के दौराने दिनांक 02.02.2022 को शाम के समय देवगढ की ओर से आ रही एक मोटरसाईकिल रजि.न. आरजे 09 एमएस 8266 पर रुकवाकर मोटर साईकिल चालक से पूछताछ की गयी तो मोटर साईकिल सवार व्यक्ति पुलिस बल को देखकर घबरावट होने लगी जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सिरियारी द्वारा उक्त मोटर साईकिल पर सवार व्यक्तिय संदिग्ध लगने पर तलाशी की गयी तो मोटर साईकिल पर बैठे दो व्यक्तियो के पास 02 किलो अवैध अफीम दुध मिलने पर मोटर साईकिल मय अफीम दुध बरामद कर दोनो आरोपीगणों के विरूद्ध 8 / 18 एन.डी.पी.एस. एक्ट मे प्रकरण दर्ज गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । – कार्यवाही टीम हमीरसिहं उ.नि. पु . थानाधिकारी पुलिस थाना सिरियारी किशनलाल मुआ . 415 पुलिस थाना सिरिया सुरेश कुमार कानि 1413 पुलिस थाना सिरियारी देवीलाल कानि 935 पुलिस थाना सिरि मुकेश कुमार कानि 1330 पुलिस थाना सिरीयारी चन्द्रदेव कानि . 575 पुलिस थाना सिरीयारी


Comments

Popular posts from this blog

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार गौतम बुध नगर में लगाया गया महिला स्वास्थ्य जांच शिविर कैम्प

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs