गाजियाबाद‌ स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोबाइल चोरी वह लूट करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया


गाजियाबाद‌ स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोबाइल चोरी वह लूट करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया थाना कौशांबी गाजियाबाद पुलिस द्वारा चोरी की स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोबाइल चोरी व लूट करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है शातिर चोरों के कब्जे से दो चोरी किए हुए मोबाइल सिम कार्ड सहित एक चोरी की स्कूटी व दो चाकू बरामद हुए हैं इन दोनों चोरों ने पूरे जिले में दहशत मचा रखी थी और अब तक कई घटना को अंजाम दे चुके हैं यह दोनों अभियुक्त दिल्ली एनसीआर में चोरी की स्कूटी पर मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी में लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने गाजियाबाद द्वारा अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक महोदय नगर में क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी थाना कौशांबी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2022 को sector-1 वैशाली में दो अभियुक्त जिनका नाम नीरज पुत्र कल्याण सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बी 523 डबल स्टोरी ब्रिज विहार थाना लिंक रोड गाजियाबाद दूसरा अभियुक्त कुनाल पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम खैरा थाना बिल्सी जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 21 वर्ष है इन दोनों अभियुक्तों को गाजियाबाद पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है गाजियाबाद पुलिस ने इनका आपराधिक इतिहास चेक किया तो इन पर अन्य कई मुकदमे पहले से दर्ज थे गाजियाबाद पुलिस का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है और लगातार गाजियाबाद पुलिस एक अच्छा कार्य कर रही है और समाज में अपनी अच्छी छवि बना रही है तो गाजियाबाद पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है





पत्रकार वसीम अहमद






Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs