Ghaziabad : विधानसभा चुनाव में हार जीत की शर्त लगाकर झगड़ा कर रहे हैं दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
विधानसभा चुनाव में हार जीत की शर्त लगाकर झगड़ा कर रहे हैं दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया यह दोनों अभियुक्त शर्त लगा रहे थे कि भाजपा जीतेगी या समाजवादी पार्टी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार किया गया चुनाव का समय चल रहा है कोई बड़ी घटना ना हो जाए इसलिए लोनी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है प्रभारी निरीक्षक थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद के पर्यवेक्षण में विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चौक इंद्रपुरी से सूचना पर लोनी विधानसभा से प्रत्याशी भाजपा पार्टी के श्री नंदकिशोर गुर्जर व राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के प्रत्याशी श्री मदन भैया की हार-जीत को लेकर दोनों शर्त लगा रहे थे वह आपस में झगड़ रहे थे अभियुक्त का नाम इकबाल पुत्र मोहम्मद वहीद निवासी अनिल पेंटर का मकान झंडा चौक के पास लक्ष्मी गार्डन लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद में रहता है दूसरा अभियुक्त अमित बैसला पुत्र रघुवीर निवासी झंडा चौक के पास लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है थाना लोनी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर के आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment