Ghaziabad का सबसे बड़ा और चर्चित भूमाफिया निजी बिल्डर थाना साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया
Ghaziabad का सबसे बड़ा और चर्चित भूमाफिया निजी बिल्डर थाना साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया

निजी बिल्डर भूमाफिया धनपाल सिंह टाटा सफारी गाड़ी के साथ थाना साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया यह भू माफिया किस तरह से कार्य करता था अभियुक्त धर्मपाल पुत्र वालीराम निवासी M-3 B-7 S-2 Ews नीलकंठ अपार्टमेंट रामप्रस्थ कॉलोनी तथा लिंक रोड गाजियाबाद द्वारा निजी बिल्डर के नाम से फर्म बनाकर फ्लैटों का निर्माण कर फ्लैटो तथा प्लॉट एवं जमीन की रजिस्ट्री धोखाधड़ी करके फर्जी दस्तावेज तैयार करके इन फ्लैटों को तथा प्लॉट एवं जमीन को जनता के भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर एक प्लॉट को कई-कई बार बेच चुका है और उनसे पूरी रकम प्राप्त भी कर लेता है तथा अन्य किसी को कब्जा कराना तथा बैंक से अपने तरीके से पैसे हड़प लेना प्लॉट में जमीन खरीद कर फर्जी रजिस्ट्री करने के आधार पर मुकदमा संख्या 1776/21 से मैं वादी से 80 लाख रुपए हड़प लेना तथा मुकदमा संख्या 1556/21 मैं वादी से 60 लाख रुपए हड़प लेना तथा मुकदमा संख्या 1398/20 मैं बैंक से 80 लाख रुपए हड़प लेना तथा 1554/21 में वादी से 6 फ्लैटों पर कब्जा करना एवं मुकदमा संख्या 103/22 में आर्मी के जवान से 15 लाख रुपए हड़प कर लेना अभियुक्त धनपाल उपरोक्त का प्रमुख कार्य है अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है इस पर इतिहास में पहले से अन्य कई मुकदमे दर्ज है और यह पहले भी कई धाराओं में जेल जा चुका है जैसे 420 और अन्य कई मुकदमें पंजीकृत है इसके पास से गाड़ी बरामद हुई है गाड़ी नंबर UPEW6555 टाटा सफारी जनपद गाजियाबाद में अपराधियों के विरुद्ध पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद श्री नागेंद्र चौबे की टीम द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2022 को चौकी करन गेट के सामने से अभियुक्त धर्मपाल पुत्र वालीराम चर्चित भूमाफिया को गिरफ्तार किया है इसकी उम्र लगभग 53 वर्ष है थाना साहिबाबाद पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है और साहिबाबाद पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है और जनता के बीच और समाज के बीच अपनी छवि बना रही है पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment