Ghaziabad : थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोर को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है बड़ी खबर


थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोर को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद हुई अभियुक्त का नाम भीम पुत्र होराम निवासी विकास नगर थाना लोनी गाजियाबाद में रहता है इसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है दूसरा अभियुक्त मिथुन पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नंबर 1 साले नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद में रहता है इसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है इन दोनों शातिर चोरों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम नशा करते हैं नशे का सामान लेने खरीदने के लिए हम मोटरसाइकिल चोरी का काम करते हैं तथा एनसीआर क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों को मोटरसाइकिल बेचकर उन पैसों से नशा करते हैं जनपद गाजियाबाद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन पर एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निकट पर्यवेक्षक तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक की टीम द्वारा 18 फरवरी 2022 को समय सुबह 9:15 बजे चेकिंग के दौरान कासिम विहार पुस्ता से थाना ट्रॉनिका सिटी चौकी क्षेत्र राम पारक से दो शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस अभियोग पंजीकृत कर के आवश्यक वैज्ञानिक कार्यवाही की जा रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments