Ghaziabad : रस्सी डालकर फंदा लगाकर हत्या करने वाले हत्यारे को लोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बड़ी खबर


रस्सी डालकर फंदा लगाकर हत्या करने वाले हत्यारे को लोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है हत्या में फरार चल रहे है हत्यारे को लोनी पुलिस जनपद गाजियाबाद ने गिरफ्तार किया है पुलिस पूछताछ के दौरान हत्या करने वाले अभियुक्त ने बताया की पिछले साल फरवरी 2021 में मृतक फरियाज जिसको मैंने मार दिया है वह उसके साथियों ने मेरी बहन की ससुराल में चोरी की थी तथा बहन से बदतमीजी भी की थी मान सम्मान के कारण मामला आपस में रफा-दफा हो गया था किंतु मेरे मन में तभी से कसक बनी रही थी कि में चोरी करने वाले फरियाज और मेरी बहन से बदतमीजी करने वाले को सबक जरूर सिखाऊंगा पूरे वर्ष में मौका तलाश करता रहा किंतु मुझे फरियाज को मारने का मौका नहीं मिला किसी तरह से मैंने उसका नंबर लिया उससे बातचीत की और टाइल्स का एक काम बता कर मैंने उसको 15 फरवरी 2022 को मैंने शाम को फोन करके निठोरा रोड बुलाया तथा बहाने से हड्डी फैक्ट्री के पास फरियाज को बात करते-करते ले गया उसने बीड़ी पी तभी मैंने मौका पाकर उसके गले में रस्सी डालकर फंदा लगाकर फरियाज को मार दिया और वहां अंदर कमरे से बाहर की तरफ निकाल कर मृत अवस्था में फरियाज को फेंक दिया जिससे इसको कोई पहचान ले ओर वह रस्सी को भी मैंने मैदान के कोने में छिपा दी थी हत्यारे अभियुक्त का नाम है अय्यूब अली पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी पूर्वी मुस्तफाबाद बिस्मिल्लाह मस्जिद थाना लोनी गाजियाबाद में रहता है दिनांक 16 फरवरी को जाकिर अली पुत्र जमीरूद्दीन निवासी इकराम नगर नियर दरी फैक्ट्री थाना लोनी पर आकर तहरीर दी थी कि दिनांक 15 फरवरी 2022 की रात्रि अय्यूब पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी रजा मस्जिद मुस्तफाबाद व अन्य साथी नाम पता अज्ञात द्वारा वादी के भाई की फरियाज पुत्र जमीरूद्दीन इकराम नगर टोली निरयर दरी फैक्ट्री थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 28 वर्ष की हत्या कर दी है इस सूचना पर थाना लोनी पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए वादी जाकिर अली कि तेहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया इसके संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लोनी गाजियाबाद के निर्देशन में टीम गठित की गई जिनके द्वारा 24 घंटे के अंदर वांछित अपराधी अय्यूब उर्फ मोहम्मद पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मुस्तफाबाद बिस्मिल्लाह मस्जिद थाना लोनी गाजियाबाद को दिनांक 17 फरवरी 2022 को करीब शाम के 4:00 बजे मुस्तफाबाद बिस्मिल्लाह मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है थाना लोनी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया है उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत लोनी से यह बड़ी खबर थी धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments