Breaking News

जानिए कैसी बन रही आपकी पसंदीदा IPL टीम:शिखर धवन अब पंजाब के लिए खेलेंगे, राजस्थान ने अश्विन, बोल्ट और पडिकल को खरीदा


IPL का मेगा ऑक्शन चल रहा है। 10 टीमें 600 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा रही हैं। शुरुआत मार्की खिलाड़ियों के साथ हुई। पंजाब और राजस्थान का पर्स अन्य टीमों से ज्यादा है, लिहाजा ये टीमें एग्रेसिव बिडिंग कर रही हैं। वहीं, मुंबई और चेन्नई का पर्स छोटा है। वे संभलकर बोली लगा रही हैं। चलिए जान लेते हैं कि अब तक किस टीम में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हुए हैं।





सनराइजर्स हैदराबाद ऑक्शन में अब तक खरीदेः अभी खाता नहीं खुला रिटेन प्लेयरः केन विलियमसन (14 करोड़),अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़) राजस्थान रॉयल्स ऑक्शन में अब तक खरीदेः आर अश्विन (5 करोड़), ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़),शिमरोन हेटमायर (8.50 करोड़), देवदत्त पडिकल (7.75 करोड़) रिटेन प्लेयर- संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़) लखनऊ सुपरजायंट्स ऑक्शन में अब तक खरीदेः क्विंटन डि कॉक (6.75 करोड़), मनीष पांडे (4.60 करोड़), जेसन होल्डर (8.75 करोड़), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़) साइन प्लेयर: केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)


No comments