Jagat Farm Greater Noida में दर्दनाक हादसा चार घायल गाड़ी के उड़े परखच्चे


उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर ग्रेटर नोएडा जगत फार्म से बड़ी खबर दो गाड़ियों की आपस में टकराने से दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ बीती रात भारत सरकार की मारुति सुजुकी की सियाज कार ने हिंदुस्तान टाइम प्रेस की वैन में जोरदार टक्कर मारी वैन में बैठे पांच लोग इनमें से 4 लोग घायल हैं उन्हें अस्पताल भर्ती करा दिया गया है चारों की हालत काफी गंभीर है मौके पर 112 पुलिस ने पहुंचकर घटना की पड़ताल की और पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है ग्रेटर नोएडा में आए दिन एक्सीडेंट के मामले सामने आते रहते हैं यह कोई पहला एक्सीडेंट नहीं है ग्रेटर नोएडा में आए दिन तेज रफ्तार गाड़ियां आपस में टकरा कर एक दूसरे की जान लेती रहती हैं ग्रेटर नोएडा के सभी चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है उसके बाद भी लगातार एक्सीडेंट होते रहते हैं धन्यवाद पूरा वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें






















Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs