अफजलगढ़ उत्तर प्रदेश : भारत के महान योद्धा महाराणा प्रताप के इतिहास को मिटाने की कोशिश सेंट मैरी स्कूल






उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है अफजलगढ़ उत्तर प्रदेश में सेंट मैरी नाम का स्कूल है जो कि हमारे देश के इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रहा है महाराणा प्रताप के इतिहास को अपने स्कूल के बच्चों को ना पढ़ा कर मुगलों के पाठ को पढ़ाने की कोशिश कर रहा है इस बात का राजपूत करणी सेना ने अपने दल बल के साथ सेंट मैरी स्कूल का विरोध किया राजपूत करणी सेना ने यह भी कहा कि हमें कोई आपत्ति नहीं है कि वह मुगलों का इतिहास पढ़ाए लेकिन साथ-साथ हमारे देश के महान योद्धा महाराणा प्रताप के इतिहास को भी अवश्य पढ़ाया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सेंट मेरी स्कूल के अलावा अन्य वह स्कूल जो हमारे देश के महान योद्धा के पाठ को अपने स्कूल में नहीं पढ़ाते हैं उनके स्कूल में हमारी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ताला मारने का काम करेगी





इस पूरे प्रकरण में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने उत्तर प्रदेश प्रशासन से दोषियों पर कार्यवाही की मांग की और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी अजीत राणा व जिला उपाध्यक्ष अंकित चौहान के नेतृत्व में पद अधिकारियों ने अफजलगढ़ सेंट मेरी स्कूल में पहुंचकर महाराणा प्रताप के इतिहास के पाठ को बच्चों को ना पढ़ाने की जानकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर सिंधु से की और सेंट मैरी स्कूल का विरोध प्रदर्शन करते हुए इस प्रकरण में दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए एक ज्ञापन सैंट मेरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिंधु के नाम देते हुए बताया कि स्कूल में कक्षा 5 एसएसटी की किताब में महाराणा प्रताप का इतिहास के पाठ को नहीं पढ़ाया गया और उस पार्ट पर डिलीट का चिन्ह लगाकर छोड़ दिया गया जबकि इससे आगे का पाठ द मुग़ल को भलीभांति बच्चों को पढ़ाया गया





राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी अजीत राणा ने कहा अगर हिंदू इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया तो हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे महाराणा प्रताप जिन्होंने भारत के स्वाभिमान के लिए घास की रोटियां खाई और इतिहास बचाने के लिए अपनी जान तक गंवा दी ऐसे महान योद्धा का हमारे देश के सभी स्कूलों में पाठ पढ़ाया जाना चाहिए सेंट मेरी स्कूल में महाराणा प्रताप के इतिहास पाठ को अगर नहीं पढ़ाया गया तो राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ऐसे स्कूलों में ताला बंद करने का काम करेगी जिन स्कूलों में महाराणा प्रताप के इतिहास के पाठ को नहीं पढ़ाया जाता है राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने कड़ी चेतावनी के साथ 7 दिन का समय सैंट मैरी स्कूल के प्रधानाध्यापिका को दिया है कि 7 दिन के अंदर महाराणा प्रताप के इतिहास के पाठ को पढ़ाया जाए उधर सेंट मेरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर संधू ने बताया कि शीघ्र समस्या का समाधान करा दिया जाएगा





इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अंकित चौहान के अलावा आलोक राजपूत, देवराज सिंह चौहान, सौरभ ठाकुर, मनीष धामा, हरिओम, शेखर, कपिल, तुषार राजपूत, ऋषभ चौहान, उदित चौहान, रजनीश राजपूत तथा राष्ट्रीय राजपूत सेना के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे यह रिपोर्ट हमारे साथ साझा की है
पत्रकार संगम चौहान
जागरूकता समाचार
जागरूकता अभियान
गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश














Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs