Delhi : रंजीत कौर दिल्ली की बेटी स्वरूप नगर से आजाद समाज पार्टी से एमसीडी का चुनाव लड़ती हुई


दिल्ली राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है स्वरूप नगर दिल्ली से हमारे देश की बेटी रंजीत कौर पत्नी सर्वजीत मान सिंह वार्ड नंबर 19ए से आजाद समाज पार्टी से एमसीडी का चुनाव लड़ रही है आज दिनांक 7 मार्च 2022 आजाद समाज पार्टी से रंजीत कौर को प्रत्याशी चुना गया आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी के सभी भाई, बहनों और माताओं से हाथ जोड़कर निवेदन क्या है कि हमारी देश की बेटी और बहन रंजीत कौर को भारी मतों से विजय बनाएं





आज दिनांक 7 मार्च 2022 को आजाद समाज पार्टी ऑफिस में टिकट लेने रंजीता कौर के साथ और उनकी बहन सरंजीत कौर, अजय कुमार और अन्य लोग भी साथ गये रंजीत कौर पूरे राजधानी में लगातार सामाजिक कार्य कर रही हैं और घर-घर जाकर समाज के लोगों को जागरूक भी कर रही हैं और लगातार देखा जाता है कि रंजीत कौर हमेशा मजदूरों की, असहाय और बेसहारा लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करती हैं और हमेशा आजाद समाज पार्टी का समर्थन भी करती है दिल्ली राजधानी के स्वरूप नगर से यह बड़ी खबर थी धन्यवाद





ब्यूरो चीफ गौरव चौधरी









Crime

Comments