Faridabad : फरीदाबाद में बदमाशों के हौंसले बुलंद दिनदहाड़े घर में घुसकर लाठी-डंडों और पत्थरों से मारपीट






फरीदाबाद थाना पल्ला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तिलपत सूर्य विहार कॉलोनी पार्ट 3 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 50 से 60 लोग दिनदहाड़े घर में घुसकर लाठी-डंडों और पत्थरों से महिलाओं, बच्चों और बूढ़ो को मारते हैं यह घटना है ग्राम तिलपत सूर्य विहार कॉलोनी पार्ट 3 थाना पल्ला फरीदाबाद दिनांक 18 मार्च 2022 दोपहर के लगभग 3:00 बजे के आसपास का समय समय था 50 से 60 अज्ञात बदमाशों का झुंड आता है और अल्केश कुमार के घर का दरवाजा तोड़कर अलकेश कुमार और इनके पूरे परिवार को लाठी-डंडों और पत्थरों से ताबड़तोड़ मारते हैं





पीड़ित परिवार के सभी सदस्य पूरी तरह से घायल है आप देख सकते हैं फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिनदहाड़े बीच गांव में घर का दरवाजा तोड़कर अल्केश कुमार सहित पूरे परिवार को लाठी-डंडों और पत्थरों से मारते हैं पीड़ित परिवार किसी तरह से 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देता है मौके पर 112 पुलिस पहुंचती है और झगड़े को शांत कराती हैं पीड़ित अल्केश कुमार की तहरीर के आधार पर दो बदमाशों की 112 पुलिस गिरफ्तार भी करती है लेकिन कुछ ही देर बाद उन दोनों बदमाशों को छोड़ देती है





पीड़ित अल्केश कुमार के परिवार का आरोप है की 18 मार्च 2022 दोपहर के लगभग 3:00 बजे का समय था मेरे घर पर पप्पू, बाली, अभिजीत, रोशन, नंदन, दीपू, अर्जुन, आशीष और अन्य 50 से 60 लोग मेरे घर का जबरन दरवाजा तोड़कर मेरे घर में घुस जाते हैं और अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों और पत्थरों से मेरे पूरे परिवार से मारपीट करते हैं और दुकान का सारा सामान भी तोड़ देते हैं हमारी मोटरसाइकिल भी इन लोगों ने तोड़ दी है पीड़ित अल्केश कुमार के सभी परिवार वाले पूरी तरह से जख्मी है पीड़ित अल्केश कुमार के सर में छह टांके आए हैं





पीड़ित अल्केश कुमार थाना पल्ला फरीदाबाद जाकर अपनी तेहरीर देते है लेकिन तहरीर के आधार पर अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं है आप देख सकते हैं एक तो प्रशासन की बड़ी लापरवाही है कि बदमाश दिनदहाड़े घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर परिवार के महिलाओं, बूढ़ो और बच्चों से मारपीट करते हैं दुकान का सामान सारा समान तोड़फोड़ कर देते हैं मोटरसाइकिल को तोड़ देते हैं उसके बाद भी प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठा है और अपनी आंखें बंद कर कर बैठा है आखिर दिनदहाड़े घर में घुसकर मारपीट करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है





प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अभी पीड़ित की तहरीर के आधार पर घटनास्थल का मुआयना किया और हम जांच कर रहे हैं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
ब्यूरो चीफ गौरव चौधरी
पत्रकार वसीम अहमद






















Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022