Ghazaibad : फर्जी कंपनी बनाकर 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार बड़ी खबर






उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना नंद ग्राम पुलिस द्वारा लगभग 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में फरार चल रहे हैं दो शातिर ठग जो कि फर्जी कंपनी बनाकर भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे फर्जी कंपनी जे एन्फ्राटैक प्राइवेट लिमिटेड पैनियल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर ठगों ने बताया कि हम संयुक्त रुप से फर्जी कंपनी तथा उनमें फर्जी डॉक्टर बनाकर मंजू जे एन्फ्राटैक प्राइवेट लिमिटेड, पैनिअल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड इंडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड वे मंजू जे होम्स इंडिया लिमिटेड इसी तरह के अन्य दर्जनों कंपनी बनाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जालसाजी से फर्जी नक्शा दिखा कर लोगों को अपने विश्वास में लाकर एक ही फ्लैट को अलग-अलग दो तीन लोगों के नाम से बेचकर और ऊंची ब्याज दर देकर आरोपियों का निवेश का लालच देकर लोगों से लगभग 100 करोड़ की धोखाधड़ी कर अधिक लाभ कमा लेते थे





उसी धोखाधड़ी व जालसाजी एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से ठगी करके उनसे मोटी रकम वसूलते थे जीडीए द्वारा 11 मंजिल स्वीकृत की साइट पर अभियुक्त गणों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर 15 व 16वी मंजिल तक लोगों को फ्लैट बुक करने के नाम पर जालसाजी और धोखाधड़ी से तैयार कर भारी धोखाधड़ी कर ठगी की गई है इसके संबंध में जनपद गाजियाबाद में इनके व इनके परिवार के विरुद्ध धोखाधड़ी करने कर ठगी करने के दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं शातिर अभियुक्तों के नाम है वीरेंद्र जैन पुत्र त्रिलोक चंद्र जैन निवासी योजना विहार विवेक विहार दिल्ली में रहता है इसकी उम्र लगभग 59 वर्ष है दूसरा शातिर ठग उमंग जैन पुत्र वीरेंद्र जैन निवासी योजना विहार विवेक विहार दिल्ली में रहता है इसकी उम्र भी लगभग 29 वर्ष है





अभियुक्तों के कब्जे से फ्लैट बेचने के नाम के फर्जी दस्तावेज, रजिस्ट्री रे कूट रचित अपॉइंटमेंट लेटर, फ्लैट एलॉटमेंट लेट,र वे जनरल पावर एटर्नी मंजू जे होम्स इंडिया लिमिटेड डायरेक्टर रविंद्र जैन अलॉटमेंट लेटर की छाया प्रति चेक बुक पासपोर्ट आधार कार्ड बरामद हुए हैं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान महोदय के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नंदग्राम अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जनता के लोगों को एक से ज्यादा व्यक्तियों को करने वाले शातिर ठगों को नंदग्राम पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है इन शातिर ठगों पर थाना नंदग्राम वे जनपद गाजियाबाद के अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज है इन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद










Comments