Ghaziabad : मोबाईल चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 02 मोबाईल बरामद बड़ी खबर।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है थाना कविनगर पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी के 02 मोबाईल बरामद हुए। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है अपने साथी के साथ मिलकर मौका पाकर मोबाईल चोरी करने कि घटना को अंजाम देता है और मोबाईल बेचकर मिले रूपयो से वह अपने परिवार का पालन पोषण करते है। अभियुक्त का अन्य साथी गुन्नु निवासी सदरपुर गाजियाबाद मौके से फरार हो गया। शातिर अभियुक्त का नाम हैं सौरभ पुत्र प्रेमचन्द निवासी के पास लबी मेडिकल स्टोर के पास ग्राम रईसपुर मधुबन बापूधाम जनपद गाजियाबाद मे रहता हैं इसकी उम्र करीब 18 वर्ष हैं।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर , श्रीमान क्षेत्राधिकारी कविनगर के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा थाना कविनगर के मुकदमा संख्या 347/22 धारा 379 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण सौरभ पुत्र प्रेमचन्द को दिनांक 17 मार्च 2022 को समय 10:00 बजे मुखबिर की सूचना पर प्राईवेट बस स्टैंड गोविंदपुरम थाना कविनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त का साथी गुन्नु मांसी से फरार हो गया।





अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा संख्या 347/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी किया गया मोबाईल फोन वीवो वाई 21(4/64) IMEI NO. 862822059716617/ 86282205976609 व एक अन्य मोबाईल फोन एप्पल रंग काला के सम्बन्ध मे थाना कविनगर पर मुकदमा संख्या 348/22 धारा 414 भादवि पंजीकृत किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।





धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।






Comments