Ghaziabad : तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार कब्जे से 10 मोबाइल फोन बरामद थाना मोदीनगर को मिली बड़ी कामयाबी
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है इनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं शातिर अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपराध करने का तरीका बताया कि हम तीनो लोग मोटरसाइकिल चलाते हुए लोगों के मोबाइल छीन कर भाग जाते हैं तथा राह चलते हुए लोगों को सस्ते दामों में बेचकर अपना खर्चा जीवन यापन करते हैं इसके अलावा हम कोई काम नहीं करते हैं और हम काफी समय से सिर्फ मोबाइल छीनने का काम कर रहे थे तीनों अभियुक्तों के नाम है विशाल पुत्र राज प्रसाद निवासी ग्राम मोहद्दीनपुर थाना परतापुर मेरठ इसकी उम्र 23 वर्ष है दूसरा अभियुक्त सुशील पुत्र गंगा प्रसाद निवासी ग्राम थाना परतापुर जिला मेरठ में रहता है इसकी उम्र 22 वर्ष है तीसरा अभियुक्त आशुतोष पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम मोहदीनपुर थाना जिला मेरठ में रहता है इसकी उम्र 22 वर्ष है इनके पास से जो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं आईफोन आईफोन, रियल मी, रेडमी और अन्य कई कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन कुमार सिंह के आदेशानुसार चलाए गए वांछितों के विरुद्ध अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईरज राजा महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर श्री सुनील कुमार सिंह के सफल पर्यवेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक बहुत मोहदीनपुर जगपाल सिंह की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान तहसील मोदीनगर के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तीनों अभियुक्तों को दिनांक 20 फरवरी 2022 समय करीब 10:00 बजे गिरफ्तार किया गया है पुलिस जांच के दौरान पता चला कि इन शातिर अभियुक्तों पर पहले भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं मोदीनगर पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत कर के आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है धन्यवाद
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment