Ghaziabad : चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार कब्जे से लूट के 1000 रूपए और तीन मोबाइल फोन बरामद बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा लूट की घटना का खुलासा करते हुए चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार और लूटे हुए 1000 रूपए और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर अभियुक्तों ने बताया कि यह मोबाइल फोन व रूपए हम लोगों ने दिनांक 3 मार्च 2022 को दोपहर के समय योगेश मैरिज होम के पीछे खाली ग्राउंड में कुछ व्यक्तियों से चाकू दिखाकर छीने थे और वहां से भाग गए थे आज हम लोग इन मोबाइल फोन को बेचने के लिए आए थे तभी आपने हमें गिरफ्तार कर लिया है हम लोग समाज के लोगों को डरा धमकाकर चाकू की नोक पर उनसे मोबाइल वगैरह छीन लेते हैं और उसको मार्केट में बेच देते हैं और बेचे हुए रुपए को आपस में बांट लेते हैं तथा अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं
चारों अभियुक्तों के नाम है बादशाह उर्फ सद्दाम पुत्र मोहम्मद उम्र 25 वर्ष निवासी फज़ल के ऑफिस के पास मौलाना आजाद कॉलोनी बेहटा हाजीपुर गाजियाबाद में रहता दूसरा अभियुक्त नौशाद उर्फ टेढ़ा पुत्र बुंदु उम्र 30 वर्ष निवासी बी ब्लॉक पानी की टंकी के पास बैहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर गाजियाबाद में रहता है तीसरा अभियुक्त विशाल उर्फ कोबरा पुत्र रोहतास उम्र 21 वर्ष निवासी 65 उत्तरांचल विहार लोनी बॉर्डर गाजियाबाद में रहता है चौथा प्रयास पुत्र सुधीर पवार उम्र 22 वर्ष निवासी गली नंबर 3 लोनी बॉर्डर गाजियाबाद में रहता है
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि इन चारों पर पहले भी कई मुकदमे अलग-अलग धाराओं में अलग-अलग थानों में पंजीकृत हैं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री पवन कुमार के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय जनपद गाजियाबाद प्रभारी निरीक्षक लोनी बॉर्डर कुशल पर्यवेक्षणमें अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के दौरान थाना लोनी बॉर्डर की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 3 मार्च 2022 को दोपहर करीब 1:30 बजे हुए तीन मोबाइल एवं 1000 रूपए की लूट संबंधित मुकदमा संख्या 130/22 धारा 392 सफल अनावरण कर आज दिनांक 5 मार्च 2022 समय करीब रात्रि 10:20 बजे लाल मंदिर नहर रोड से 4 शातिर मोबाइल लुटेरे को मितलांचल होटल वाली गली गुलाब वाटिका थाना लोनी बॉर्डर जिला गाजियाबाद को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है
जिनके कब्जे से पूर्व में लुटे हुए तीन मोबाइल फोन 1000 रूपए और तीन चाकू बरामद हुए हैं गाजियाबाद पुलिस लगातार पूरे प्रदेश में सराहनीय कार्य कर रही है और अपराधियों के विरुद्ध और उनकी धरपकड़ हेतु अभियान चला रही है धन्यवाद
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment