Ghaziabad : फर्जी कंपनी बनाकर, फर्जी दस्तावेज तैयार करके लोगो को फ्लैट, प्लॉट व ऊंची ब्याज दर देकर पैसे का निवेश का लालच देकर लोगों से लगभग 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद थाना नंद ग्राम पुलिस द्वारा 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में फरार चल रहे हैं रेड एप्पल सोसाइटी, मंजू जे होम्स प्राइवेट लिमिटेड वह आइडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर राजकुमार जैन के पूरे परिवार व पार्टनर सहित गिरफ्तार किया गया है है
इन शातिर ठगों के कब्जे से चार लैपटॉप, पांच मोबाइल, 13 फर्जी आधार कार्ड, चार पैन कार्ड, दो चेक बुक फर्जी नाम से आईसीआई बैंक की, एक डेबिट कार्ड आईसीआई बैंक का, एक रेजिडेंट आईडेंटिटी कार्ड यूनाइटेड अरब दुबई का फर्जी नाम से बरामद हुए हैं पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर ठगों ने बताया कि यह किस तरह से भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करते है अभियुक्तों ने बताया हम लोग फर्जी कंपनियां तथा उनमें फर्जी डायरेक्टर बनाकर और फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को फ्लैट, प्लॉट व ऊंची ब्याज दर बता कर पैसे का इन्वेस्टमेंट करने का लालच देकर हमने लोगों से लगभग 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है
हम अपने तथा अपने परिवार के सभी व्यक्तियों के फर्जी नामों से आधार कार्ड बना कर वह अपने नाम बदलकर और अन्य दस्तावेज तैयार करके जिनकी मदद से हमने संयुक्त अरब अमीरात दुबई का सिटीजनशिप कार्ड भी बनवाया है तथा परिवार सहित भारत देश से फरार होने की फिराक में थे इनके द्वारा आईडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, मंजू जे होम्स, रेड एप्पल इसी तरह की अन्य दर्जनों कंपनी बनाकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके एक ही प्लाट व फ्लैट को कई कई बार अन्य अन्य लोगों को बेचकर वह लोगों से निवेश कराने के नाम पर भारी धोखाधड़ी व ठगी की गई है
इसके संबंध में जनपद गाजियाबाद में इनकी कंपनी व इनके पूरे परिवार के विरुद्ध धोखाधड़ी गैंगस्टर एक्ट के लगभग 29 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं यह शातिर ठग अपने आप को बचाने के लिए अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाकर अपने पास रखते थे इन सभी शातिर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के नाम है नमन जैन पुत्र राजकुमार जैन निवासी C10 रामप्रस्थ थाना लिंक रोड गाजियाबाद के स्थान पर रोहित गर्ग पुत्र रमेश गर्ग पुत्र पवन कुमार गर्ग मकान नंबर 20 F/F J And K एक्सटेंशन J ब्लॉक लक्ष्मी नगर ईस्ट दिल्ली दूसरे अभियुक्त का नाम राजकुमार जैन पुत्र जिया लाल जैन तीसरा अभियुक्त ऋषभ जैन पुत्र प्रेम चंद्र जैन चौथी अभियुक्ता अनुशा जैन पुत्री राजकुमार जैन पांचवी अभियुक्ता इंदु जैन पत्नी राजकुमार जैन छटा अभियुक्त अक्षय पुत्र राजकुमार सातवां अभियुक्त वीर प्रतीक जैन पुत्र विजय कुमार जैन यह सभी लोग एक ही पते पर रह रहे थे और एक साथ मिलकर ठगी करते थे
इन सभी अभियुक्त कब्जे से ऐसे बैंक का खाता आईसीआई बैंक की चेक बुक व डेबिट कार्ड मिला तथा देवेंद्र के नाम पर संयुक्त अरब दुबई का सिटीजनशिप कार्ड भी मिला सभी अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग यहां से पैसा इकट्ठा करने के बाद दुबई में ही अपनी असली पहचान छुपाकर अपनी नई पहचान के साथ परमानेंट बसने की प्लानिंग कर रहे थे पुलिस जांच के दौरान पता चला कि इन सभी ठगों पर पहले भी कई मुकदमे कई धाराओं में पंजीकृत हैं इन पर लगभग 29 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं थाना नंद ग्राम पुलिस को उस वक्त बड़ी का कामयाबी मिली जब 1 मार्च 2022 को मुखबिर की सूचना पर पांच शातिर अभियुक्तों को राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया इनके फर्जी सिटीजनशिप कार्ड के संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है अन्य मुकदमों में कार्यवाही हेतु संबंधित थानों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना दे दी गई है
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नंद ग्राम अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना नंद ग्राम पुलिस द्वारा दिनांक 1 मार्च 2022 को इन सभी शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है गाजियाबाद पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है और क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में समाज के बीच अपनी अच्छी छवि बना रही है
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment