Breaking News

Ghaziabad : धोखाधड़ी से एटीएम चोरी करके खातों से रूपये निकालने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 10 एटीएम कार्ड, एक तमंचा व ज़िंदा कारतूस बरामद हुए।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही हैं थाना लोनी पुलिस ने धोखाध़डी से एटीएम चोरी करके खातों से रुपये निकालने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से 10 एटीएम ,एक तमंचा व ज़िंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया की उसके कब्जे से बरामद एटीएम कार्ड उसने एटीएम सेंटर से ऐसे लोगों से छलपूर्वक धोखे से बदलकर चोरी किये थे।





जिसको एटीएम से रूपये निकलना नहीं आता है उन्हें सपने झांसे में फसाकर एटीएम कार्ड से रूपये निकलवाने की मदद कहकर छलपुर्वक चोरी से उसका एटीएम कार्ड अपने पास रखकर दिशा उसी बैंक का एटीएम कार्ड उसे दे देता था तथा उससे प्राप्त एटीएम कार्ड से रुपए निकाल लेता था तथा कुछ व्यक्तियों के एटीएम कार्ड धोखे से चोरी कर भाग जाता था। इसी तरह यह सब एटीएम कार्ड उसके पास इकट्ठा हो गए हैं। और तमंचा व कारतूस इस लिए एटीएम कार्ड बदलते समय यदि कोई बात बिगड़े तो वह अपना बचाव कर सके।





शातिर अभियुक्त का नाम हैं कादिर पुत्र नूर मोहम्मद निवासी प्रेमनगर लोनी गाजियाबाद मे रहता हैं। श्री पवन कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्राधिकारी लोनी के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त कादिर पुत्र नूर मोहम्मद को हाजी कॉलोनी वाली गली चांद मस्जिद के पास हल्का चौकी डाबर तालाब से दिनांक 20 मार्च 2022 की रात्रि करीब 10:30 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं।





धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।





alatest





No comments