Ghaziabad : अजय पांचाल की हत्या करने वाला 2 साल से फरार चल रहा था थाना साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है पिंकी भाटी के साथ मिलकर मर्डर किया था Murder Case


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा चर्चित हत्याकांड अजय पांचाल का 2 वर्ष पहले मर्डर किया था 2 साल बाद शातिर हत्यारे को एक सोने की चेन और सोने की अंगूठी के साथ गिरफ्तार किया है शातिर हत्यारे पर 20000 रूपए का पुलिस के द्वारा इनाम रखा गया था शातिर हत्यारे अभियुक्त का नाम है कमल केसी पुत्र स्वर्गीय भक्ता बहादुर निवासी जिला प्युठान नेपाल का रहने वाला है फिलहाल बहादुरगढ़ गली नंबर 3 राजेंद्र नगर इंडस्ट्री एरिया साहिबाबाद गाजियाबाद में अपनी ससुराल में रहता है इसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है









पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैंने अपने सह अभियुक्त गण व अभियुक्ता पिंकी भाटी के साथ मिलकर अजय पांचाल की पिंकी के कमरे में गला दबाकर अजय पांचाल की हत्या कर दी थी और मौके से सोने की चैन वह सोने की अंगूठी उसके गले से निकालकर और उसकी कार को लेकर भाग गए थे कार को हज हाउस के सामने व लाश को लिंक रोड क्षेत्र में फेंककर भाग गए थे शातिर हत्यारे ने बताया कि मैं अलवर राजस्थान चला गया था उसके बाद दिल्ली में रह रहा था फिर मैं पिछले कुछ महीनों से इटावा में छुपकर एक सूअर फार्म पर नौकरी कर रहा था साहिबाबाद पुलिस ने मृतक की सोने की चेन व सोने की अंगूठी अभियुक्त कमल कैसी उपरोक्त के किराए के घर से जहां उसकी पत्नी व दो बच्चे रहते हैं वहां से बरामद की है पुलिस जांच के दौरान पता चला कि शातिर अभियुक्त पर पहले भी एक मुकदमा अन्य धाराओं में पंजीकृत है





जनपद गाजियाबाद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय महोदय के निकट पर यह लक्षण तथा श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ महोदय कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद नागेंद्र चौबे की टीम द्वारा दिनांक 6 मार्च 2022 समय शाम के लगभग 5:05 बजे पर वैशाली जाने वाले रोड पर शौचालय के पास से अभियुक्त कमल कैसी को गली नंबर 3 राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया साहिबाबाद गाजियाबाद उसके ससुराल से गिरफ्तार किया है शातिर हत्यारे के कब्जे से अजय पांचाल के गले से चुराई संपत्ति एक सोने की जंजीर और एक अंगूठी सहित गिरफ्तार किया गया है थाना साहिबाबाद गाजियाबाद पुलिस को यह बहुत बड़ी कामयाबी मिली है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments