Ghaziabad : ऑनलाइन ठगी करने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार जिसके कब्जे से 23300 रूपए नगद व मोबाइल फोन बरामद
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना मधुबन बापूधाम पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसकी कब्ज़े से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और 23300 रूपए नगद बरामद हुए हैं
पुलिस पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैंने आकाश कुमार पुत्र शिव पाल निवासी दुहाई मधुबन बापूधाम का मोबाइल विवो फोन दिनांक 3 नवंबर 2021 को कहीं गुम हो गया था जिसका मोबाइल नंबर खाते में लिंक था मैंने यूपीआई के माध्यम से खाते से 23290 रूपए अपने खाते में जालसाजी पूर्वक ट्रांसफर कर लिए थे अभियुक्त का नाम है दीपक पुत्र मंगू सिंह निवासी जलालपुर दिनार मुरादनगर जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी कविनगर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना मधुबन बापूधाम पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त दीपक के मकान पर दबिश देकर दिनांक 25 मार्च 2022 को समय करीब सुबह के 10:30 बजे जलालपुर थाना मुरादनगर से पूर्व में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0045/22 धारा 420 व 66d आईटी एक्ट प्रकाश में आए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से वीवो का मोबाइल फोन जिसका रंग नीले रंग का है बरामद कर लिया है थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment