Ghaziabad : पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर अपहरण कि घटना का खुलासा कर घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार बड़ी खबर।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना खोड़ा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरण की घटना का खुलासा किया व चार अभियुक्तों को दिनांक 13 मार्च 2022 को जितेंद्र बैंकट हॉल खोड़ा कॉलोनी चौकी क्षेत्र लौधी चौक से गिरफ्तार किया।





अभियुक्तों के नाम है रिंकू पुत्र स्वर्गीय लटूरी सिंह निवासी गली नंबर 9 आनंद मेडिकल के पीछे शंकर बिहार खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद में रहता है। दूसरा अभियुक्त संदीप पुत्र सियाराम निवासी आनंद मेडिकल के पीछे शनि बाजार खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा गाजियाबाद मूल पता ग्राम दुबीयाई थाना गंज डुरवारा जिला एटा मे रहता है। तीसरा अभियुक्त शैलेंद्र उर्फ छम्मा पुत्र विष्णु प्रसाद निवासी शनिबाजार खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा गाजियाबाद मूल पता ग्राम दुबीयाई थाना गंज डुरवारा जिला एटा मे रहता हैं। चौथा अभियुक्त जोगेंद्र और बबलू पुत्र शिशुपाल निवासी गली नंबर 9 भारत नगर खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा गाजियाबाद में रहता है।





पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पीड़िता संडे बाजार लोकप्रिय बिहार में सामान लेने गई थी वहां उन चारों लड़कों ने पीड़िता के साथ बत्तमीज़ि की फिर अपहरण कर एक मकान में ले गए जहां से मौका पाकर पीड़िता अपहरणकर्ताओं से मौका पाकर वहां से भाग गई थी। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही हैं व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी हैं।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन कुमार महोदय के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वितीय श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी तृतीय श्री अभय कुमार मित्रके निकट पर्यवेक्षण तथा श्रीमानथाना प्रभारी खोड़ा के कुशल नेतृत्व मे मुकदमा संख्या 83/22 धारा 354/366 भादवि पंजिकृत किया गया हैं।गाज़ियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं व प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही हैं।





धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।



































Comments