Ghaziabad : शातिर लुटेरे 2800 रूपए सहित गिरफ्तार लूटी गई टी-शर्ट व जींस पैंट बरामद
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा दो शातिर लुटेरे को लुटे हुए 2800 रूपए सहित गिरफ्तार किया है और इनके पास से लूटी गई चार टीशर्ट व 4 जींस पैंट भी बरामद हुई है दिनांक 7 मार्च 2022 को शाम के 5:20 बजे भोपुरा रोड पर स्थित कपड़ों के शोरूम से अज्ञात तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा तमंचा दिखाकर 22000 रूपए नगद व 4 जींस पैंट व 4 टीशर्ट लूट कर ले गए थे जिस के संबंध में थाना पर मुकदमा संख्या 102/22 धारा 392/34 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया था
जिसकी विवेचना के क्रम में घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 21 मार्च को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दीपक पुत्र बाबूराम निवासी राजीव गार्डन सफेद मंदिर वाली गली थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है इसके पास से लूटे हुए 2000 रूपए बरामद हुए हैं दिनांक 21 मार्च 2022 को समय शाम के 5:50 बजे कोयल एनक्लेव में पार्क बिजली घर के पास से मुकदमा संख्या 102/22 धारा 392/34/411 भादवी के वांछित अभियुक्त सौरभ पुत्र तेजपाल निवासी राजीव गार्डन सफेद मंदिर वाली गली लोनी बॉर्डर गाजियाबाद को एक तमंचा एक जिंदा कारतूस सहित तथा रितिक पुत्र देवेंद्र निवासी राजीव गार्डन थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है
इनके कब्जे से मुकदमा संख्या 102/2022 धारा 392/34/411 शोरूम से लूटे गए 22000 रूपए में से 2800 रूपए सहित गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त की निशानदेही पर लूटी गए लूटी गई 4 जींस पैंट व 4 टीशर्ट बरामद हुई है तथा अभियुक्त सौरभ उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा संख्या 117/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टीला मोड़ गाजियाबाद पर पंजीकृत किया गया है
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध द्वारा चलाए जा रहे अभियान में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय के निर्देशन में श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी टीला मोड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो शातिर लुटेरों से एक जिंदा कारतूस जींस पैंट टी शर्ट बरामद की गई है गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है और पूरे प्रदेश में जनता के बीच अपनी अच्छी छवि बना रही है
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment