Ghaziabad : Facebook, Instagram पर फर्जी आई.डी बनाकर लड़कियों से दोस्ती कर शादी करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है लड़कियों से दोस्ती करके उन्हें शादी का झांसा देकर उनसे ठगी करता था नंदग्राम गाजियाबाद पुलिस व साइबर सेल ने इस शातिर ठग को गिरफ्तार किया है श्रीमान पुलिस अधिकारी महोदय गाजियाबाद द्वारा अपराधियों की धडपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में थाना नन्दग्राम पुलिस एवं श्री सुमित कुमार प्रभावी साइबर सेल गाजियाबाद द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 166/ 22/ धारा 420/ 467/ 468/384 /506 का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त जिसका नाम आनन्द पुत्र स्वर्गीय भूपत सिंह निवासी मकान नंबर 543 डोमिनोस पिज़्ज़ा के पास मिर्जापुर थाना विजय नगर थाना उम्र 27 वर्ष को तीन मोबाइल फोन,चार सिम कार्ड एवं एक एटीएम कार्ड के साथ दिनाकं 25.2.2022 को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त फर्जी सिम खरीद कर सोशल मीडिया के विभिन्न ऐप्स जैसे Tinder, OLX, Bharat Matrimony, Jeevansathi, Aisle, Bumble, Instagram, Facebook पर फर्जी आईडी बनाकर अपनी फर्जी फोटो लगा कर लड़कियों से दोस्ती कर शादी करने का झांसा देकर लड़कियों से फोटो मांग कर उन्हें एडिट कर लड़कियों को धमकाकर उनसे ठगी करता था थाना नंद ग्राम पुलिस वह साइबर सेल द्वारा इस शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय काम कर रही है और प्रदेश में अपनी छवि बना रही है और अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम के गिरफ्तारी भी कर रही है। धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।


Comments