Ghaziabad : हत्या करने के बाद डेड बॉडी को छुपाने वाले तीन शातिर हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है बड़ी खबर


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना विजयनगर पुलिस द्वारा हत्या करने के बाद शव को छिपा देने वाले तीन शातिर हत्यारे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है हत्या करने वाले अभियुक्तों के नाम है अमित पुत्र रूपबसंत निवासी करनपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड का रहने वाला है दूसरा हत्यारा देवेंद्र पुत्र जयपाल निवासी लोघीपुर थाना टांडा जिला रामपुर का रहने वाला है तीसरा हत्यारा सुनील पुत्र फकीर चंद्र निवासी बुरावली रहरा जिला अमरोहा का रहने वाला है थाना विजय नगर पुलिस द्वारा हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने वाले तीन शातिर हत्यारे थाना विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं





दिनांक 29 जनवरी 2022 को थाना विजयनगर पर श्रीमती पूजा पत्नी अमित कुमार निवासी कृष्णा नगर बागू द्वारा सूचना दी गई कि उनकी पुत्री श्रीमती नैना उम्र 19 वर्ष पत्नी अमित कुमार दिनांक 30 दिसंबर 2021 से गुम है जिसकी गुमशुदगी थाना विजयनगर पर दर्ज की गई थी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद एवं पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय नगर व उप निरीक्षक अंकित चौहान दौराने जांच सर्विलांस से मिले इनपुट के आधार पर पूछताछ के दौरान गुमशुदा नैना के पति अमित कुमार से जब गहन पूछताछ की गई तो अमित ने बताया कि उसने नैना को दिनांक 30 दिसंबर 2021 को ही अपने साथियों/ रिश्तेदार देवेंद्र व सुनील के साथ मिलकर गला घोट कर हत्या कर दी थी और शव को गजरौला के पास जंगल में ले जाकर फेंक दिया था





इस तथ्य की पुष्टि थाना गजरौला जनपद अमरोहा से की गई तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 31 दिसंबर 2021 को थाना पुलिस द्वारा द्वारा बताए गए अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था जिसके संबंध में थाना गजरौला जनपद अमरोहा पर मुकदमा संख्या 773/2021 धारा 302, 201 दर्ज है अभियुक्त अमित व उसके साथियों को हत्या में प्रयुक्त मारुति वैन नंबर UP21BZ7693 सहित गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में थाना थाना विजयनगर पर मुकदमा संख्या 234/22 धारा 302, 201, 498ए, 304बी, 34 वे 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत किया गया है थाना विजय नगर गाजियाबाद पुलिस को यह बहुत बड़ी कामयाबी मिली है और गाजियाबाद पुलिस लगातार पूरे क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है और जनता के बीच अपनी अच्छी छवि बना रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments

Popular posts from this blog

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार गौतम बुध नगर में लगाया गया महिला स्वास्थ्य जांच शिविर कैम्प

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs