Ghaziabad : तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार कब्जे से लुटे हुए आभूषण व अवैध असलहा बरामद बड़ी खबर


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है थाना कविनगर पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर लुटेरे को गिरफ्तार क्या है जिनके कब्जे से लूटे हुए आभूषण व अवैध असलहा बरामद हुआ हैं अभियुक्तों के कब्जे से मंगलसूत्र चेन काली मोती व सोने की पेंडेंट झालर दार, एक चेन सोने की, एक चाकू, एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर अभियुक्तो ने बताया कि हम मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से गले की चेन, जेवरात आदि छीन कर भाग जाते हैं









शातिर लुटेरों ने थाना कविनगर, थाना मसूरी मधुबन बापूधाम व थाना नंदग्राम क्षेत्र में कई लूट की घटनाओं को अंजाम भी दिया है तथा थाना कवि नगर की दो लूट की घटनाओं से संबंधित लूटी गई चेन शातिर लुटेरों से बरामद हुई है पुलिस जांच के दौरान पता चला कि शातिर लुटेरों पर पहले भी कई मुकदमे कई धाराओं में पंजीकृत हैं अभियुक्तों के नाम है कुलदीप पुत्र धीरज निवासी भोवापुर मुरादनगर का रहने वाला है इसकी उम्र करीब 22 वर्ष है दूसरा अभियुक्त निशांत पुत्र सतपाल प्रजापति उर्फ फीडल निवासी भोवापुर मुरादनगर गाजियाबाद में रहता है इसकी उम्र भी लगभग 21 वर्ष है तीसरा अभियुक्त ललित सोनी पुत्र राजेंद्र सोनी उर्फ लाला निवासी तेलीवाला मोहल्ला छोटी मस्जिद के पास थाना मुरादनगर गाजियाबाद में रहता है इसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है









थाना मुरादनगर को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली दिनांक 3 मार्च 2022 को समय लगभग 6:30 बजे मुखबिर की सूचना पर शास्त्री नगर चौराहा थाना कवि नगर क्षेत्र से तीनों लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है शातिर अभियुक्तों के कब्जे से चाकू व तमंचे के संबंध में थाने पर मुकदमा संख्या 273/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम कुलदीप उपरोक्त व मुकदमा संख्या 274/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट निशांत उपरोक्त पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है









श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा लूट करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमान क्षेत्राधिकारी कवि नगर के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा थाना कवि नगर के मुकदमा संख्या 1900/21 धारा 392 मुकदमा संख्या 182/21 धारा 392 मुकदमा संख्या 1153/21 धारा 392 मुकदमा संख्या 1585/21 धारा 392 थाना मसूरी नंद ग्राम, थाना मधुबन बापूधाम पर पंजीकृत लूट के अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं गाजियाबाद पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है और पूरे क्षेत्र में बल्कि पूरे प्रदेश में समाज के बीच अपनी अच्छी छवि बना रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments