Ghaziabad : दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की हत्या में फरार तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़ी खबर।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की हत्या में फरार तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार है। दिनांक 21 मार्च 2022 को थाना लोनी बॉर्डर की चौकी लोनी बॉर्डर क्षेत्र में राजनगर कॉलोनी गली नंबर 3 में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर श्री जयवीर सिंह को गोली मार दी गई जिनकी इलाज के दौरान जीटीबी अस्पताल दिल्ली में मृत्यु हो गई थी।
शातिर अभियुक्तों के नाम हैं विकास उर्फ विक्की पुत्र अमरजीत सिंह निवासी उत्तरांचल कॉलोनी, गली नंबर-1 लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद में रहता हैं इसकी उम्र करीब 19 वर्ष हैं। दूसरा अभियुक्त का नाम हैं सोनूराम पुत्र प्रेमसिंह निवासी मकान नंबर 949, वार्ड नंबर 17 ग्राम जखौली ,ज़िला सोनीपत हरियाणा मे रहता हैं इसकी उम्र करीब 37 वर्ष हैं। तीसरे अभियुक्त का नाम हैं राहुल पुत्र रुस्तम सिंह निवासी मकान नंबर 975 गली नंबर 21 ,ए-ब्लॉक ज्योतिनगर दिल्ली 94 में रहता हैं इसकी उम्र करीब 19 वर्ष हैं।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री पवन के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय जनपद गाजियाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में नामजद अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक थाना स्तरिय टीम, सर्विलांस एवं एसओजी टीम का गठन किया गया था तथा तभी से सभी टीम प्रकाश में आए वांछित अपराधियों के हर मूवमेंट पर बारीकियों से नजर रखे हुए थे एवं नामजद अभियुक्तगणों की फोन लोकेशन एवं सीडीआर आदि का भी बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है था।
इन विश्लेषणो से काफी तथ्य प्रकाश में आए थे तथा अज्ञात व्यक्तियों में से कुछ प्रकाश में आए है। दिनांक 23 मार्च 2022 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को सफलता हाथ लगी तरह समय करीब 10:45 बजे नीलम फैक्ट्री के पास उक्त मुकदमे में वांछित तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया। गयागाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।
पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।
Comments
Post a Comment